Shuru
Apke Nagar Ki App…
नौटंकी के मशहूर कलाकार श्री राम कॉमेडियन अब नहीं रहे पूरी जिंदगी बीता दे नौटंकी क्षेत्र
Shiv Murti
नौटंकी के मशहूर कलाकार श्री राम कॉमेडियन अब नहीं रहे पूरी जिंदगी बीता दे नौटंकी क्षेत्र
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- “माननीय लोकसभा सदस्य एवं विपक्ष के नेता, कांग्रेस के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री राहुल गांधी जी से सोनिया गांधी गेस्ट हाउस पर प्रवास के दौरान भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करने एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने, सामाजिक न्याय, समानता और आम जनमानस की आवाज़ को सदन से सड़क तक बुलंद करने वाले श्री राहुल गांधी जी का सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, संघर्षशील नेतृत्व और युवाओं के प्रति उनकी सोच हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका मार्गदर्शन एवं स्नेह सदैव जनसेवा के कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करता है।” आपका भाई आपका साथी आलोक श्रीवास्तव (दीपू लाला) भावी जिला पंचायत सदस्य राही चतुर्थ,रायबरेली 9919591225 81278211151
- Post by Shyamu Patel1
- Post by Raja Team 0315. 85861
- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का युवक अमरिंदर सैनी मुंबई से लापता, परिजनों में चिंता घर से रोज़गार के लिए गया युवक मुंबई से लापता, डलमऊ के अमरिंदर सैनी की तलाश #मुंबई1
- मानसिंह हत्या कांड फॉलोअप दिनदहाड़े बुजुर्ग अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या से फतेहपुर दहला मैनेजर पर हत्या की साजिश का आरोप,अज्ञात सहयोगियों संग FIR दर्ज 250 बीघा जमीन और 10 लाख के लेनदेन को बताया जा रहा हत्या का कारण चार पुलिस टीमें गठित,एडीजी प्रयागराज ने मौके पर पहुंचकर की जांच पत्नी का आरोप—तू ही मेरे पति को घर से ले गया,तूने ही मरवाया 📰बुजुर्ग अधिवक्ता की गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या,मैनेजर समेत साथियों पर मुकदमा फतेहपुर…शाम का सन्नाटा…एक बाग… और वहां मिला खून से सना शवफतेहपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब जिले के प्रतिष्ठित मान परिवार के 68 वर्षीय सदस्य जयराम मानसिंह की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि काशीराम कॉलोनी के पास बाग में पड़ा शव—और पूरे जिले में एक ही सवाल… 👉आख़िर किसने की ये निर्मम हत्या? 👉क्यों एक बुज़ुर्ग को मौत के घाट उतारा गया? 👉और क्या फतेहपुर में कोई भी सुरक्षित नहीं? पुलिस जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है…लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।फतेहपुर से बड़ी खबर…हम आपको हर अपडेट देंगे—सबसे तेज़, सबसे पहले जनपद फतेहपुर में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक नृशंस हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया।सिविल लाइंस निवासी 68 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बड़े भू-स्वामी जयराज मानसिंह की उनके ही बाग में गला रेतकर हत्या कर दी गई।इस सनसनीखेज वारदात में मृतक के मैनेजर अंकित मिश्र और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, जयराज मानसिंह लगभग 250 बीघा जमीन के मालिक थे।बुधवार को वह बार काउंसिल चुनाव के सिलसिले में दोपहर तीन बजे तक कचहरी में मौजूद रहे।इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने मैनेजर अंकित मिश्र के साथ वैगनआर कार से महर्षि विद्या मंदिर के सामने स्थित अपने बाग गए थे,जहां प्लॉटिंग के लिए पैमाइश होनी थी। करीब एक घंटे बाद मैनेजर ने परिजनों को सूचना दी कि अधिवक्ता का शव सरसों के खेत में पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की।धारदार हथियार से गर्दन पर किए गए वार में गर्दन का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा कट गया था,जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 💰10 लाख रुपये के लेनदेन और 250 करोड़ की जमीन पर विवाद मृतक की पत्नी शहनाज मानसिंह ने आरोप लगाया कि मैनेजर अंकित मिश्र ने जमीन बिकवाने के नाम पर उनके पति से 10 लाख रुपये लिए थे,लेकिन सौदा निरस्त होने के बाद भी रकम वापस नहीं की जा रही थी।इसी लेनदेन और बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद चल रहा था,जो हत्या की वजह बना। पत्नी ने कोतवाली में मैनेजर को देखते ही आक्रोश में कहा—“तू ही मेरे पति को घर से लेकर गया था…तूने ही उन्हें मरवा दिया।” पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाली जा रही है। 🚨चार टीमें गठित,ADG ने संभाली जांच पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं।देर रात एडीजी प्रयागराज ज्योति नारायण स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की दिशा तय की।प्रारंभिक जांच में हत्या में दो से तीन लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। 📢 अपील यह घटना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था और समाज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल है।NDNEWS प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए।साथ ही नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें—आपकी सतर्कता किसी की जान बचा सकती है। फतेहपुर में बुजुर्ग अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या ने न सिर्फ एक प्रतिष्ठित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है,बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस जमीन विवाद और लेनदेन को हत्या की संभावित वजह मानते हुए कई पहलुओं से जांच कर रही है।हालांकि जांच एजेंसियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा,लेकिन तब तक यह हत्याकांड स्थानीय लोगों के बीच भय,आक्रोश और असुरक्षा की भावना को और गहरा कर रहा है। 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS2
- श्री जयराज सिंह एडवोकेट के हत्यारों को गिरफ्तारी को लेकर वकीलों द्वारा रोड जाम शामिल हुए भारत क्राइम न्यूज के chief editor Rajkumar singh1
- UGC एक्वेलिटी एक्ट के विरोध में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की अलीगढ़ इकाई ने आचार्य भरत तिवारी की अगुवाई में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन...2
- दिल्ली का किराड़ी भयंकर जलभराव के कारण नर्क बन चुका है। लोग बेहद परेशान हैं, अपना बसा-बसाया घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। वहीं, इन हालातों में BJP सरकार ने आदतन अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से पीछा छुड़ाते हुए रहवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। आज दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष @devendrayadvinc जी और कांग्रेस नेताओं ने किराड़ी के शर्मा इंक्लेव पहुंचकर स्थानीय निवासियों से बात की, स्थिति का जायजा लिया और जनता की आवाज उठाई। 📍 दिल्ली पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- पूर्व विधायक राकेश सिंह का बड़ा फैसला राम भक्त हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक का बड़ा फैसला, पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेंगे Rakesh Singh1