मानसिंह हत्या कांड फॉलोअप दिनदहाड़े बुजुर्ग अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या से फतेहपुर दहला मैनेजर पर हत्या की साजिश का आरोप,अज्ञात सहयोगियों संग FIR दर्ज 250 बीघा जमीन और 10 लाख के लेनदेन को बताया जा रहा हत्या का कारण चार पुलिस टीमें गठित,एडीजी प्रयागराज ने मौके पर पहुंचकर की जांच पत्नी का आरोप—तू ही मेरे पति को घर से ले गया,तूने ही मरवाया 📰बुजुर्ग अधिवक्ता की गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या,मैनेजर समेत साथियों पर मुकदमा फतेहपुर…शाम का सन्नाटा…एक बाग… और वहां मिला खून से सना शवफतेहपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब जिले के प्रतिष्ठित मान परिवार के 68 वर्षीय सदस्य जयराम मानसिंह की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि काशीराम कॉलोनी के पास बाग में पड़ा शव—और पूरे जिले में एक ही सवाल… 👉आख़िर किसने की ये निर्मम हत्या? 👉क्यों एक बुज़ुर्ग को मौत के घाट उतारा गया? 👉और क्या फतेहपुर में कोई भी सुरक्षित नहीं? पुलिस जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है…लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।फतेहपुर से बड़ी खबर…हम आपको हर अपडेट देंगे—सबसे तेज़, सबसे पहले जनपद फतेहपुर में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक नृशंस हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया।सिविल लाइंस निवासी 68 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बड़े भू-स्वामी जयराज मानसिंह की उनके ही बाग में गला रेतकर हत्या कर दी गई।इस सनसनीखेज वारदात में मृतक के मैनेजर अंकित मिश्र और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, जयराज मानसिंह लगभग 250 बीघा जमीन के मालिक थे।बुधवार को वह बार काउंसिल चुनाव के सिलसिले में दोपहर तीन बजे तक कचहरी में मौजूद रहे।इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने मैनेजर अंकित मिश्र के साथ वैगनआर कार से महर्षि विद्या मंदिर के सामने स्थित अपने बाग गए थे,जहां प्लॉटिंग के लिए पैमाइश होनी थी। करीब एक घंटे बाद मैनेजर ने परिजनों को सूचना दी कि अधिवक्ता का शव सरसों के खेत में पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की।धारदार हथियार से गर्दन पर किए गए वार में गर्दन का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा कट गया था,जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 💰10 लाख रुपये के लेनदेन और 250 करोड़ की जमीन पर विवाद मृतक की पत्नी शहनाज मानसिंह ने आरोप लगाया कि मैनेजर अंकित मिश्र ने जमीन बिकवाने के नाम पर उनके पति से 10 लाख रुपये लिए थे,लेकिन सौदा निरस्त होने के बाद भी रकम वापस नहीं की जा रही थी।इसी लेनदेन और बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद चल रहा था,जो हत्या की वजह बना। पत्नी ने कोतवाली में मैनेजर को देखते ही आक्रोश में कहा—“तू ही मेरे पति को घर से लेकर गया था…तूने ही उन्हें मरवा दिया।” पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाली जा रही है। 🚨चार टीमें गठित,ADG ने संभाली जांच पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं।देर रात एडीजी प्रयागराज ज्योति नारायण स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की दिशा तय की।प्रारंभिक जांच में हत्या में दो से तीन लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। 📢 अपील यह घटना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था और समाज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल है।NDNEWS प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए।साथ ही नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें—आपकी सतर्कता किसी की जान बचा सकती है। फतेहपुर में बुजुर्ग अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या ने न सिर्फ एक प्रतिष्ठित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है,बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस जमीन विवाद और लेनदेन को हत्या की संभावित वजह मानते हुए कई पहलुओं से जांच कर रही है।हालांकि जांच एजेंसियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा,लेकिन तब तक यह हत्याकांड स्थानीय लोगों के बीच भय,आक्रोश और असुरक्षा की भावना को और गहरा कर रहा है। 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS
मानसिंह हत्या कांड फॉलोअप दिनदहाड़े बुजुर्ग अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या से फतेहपुर दहला मैनेजर पर हत्या की साजिश का आरोप,अज्ञात सहयोगियों संग FIR दर्ज 250 बीघा जमीन और 10 लाख के लेनदेन को बताया जा रहा हत्या का कारण चार पुलिस टीमें गठित,एडीजी प्रयागराज ने मौके पर पहुंचकर की जांच पत्नी का आरोप—तू ही मेरे पति को घर से ले गया,तूने ही मरवाया 📰बुजुर्ग अधिवक्ता की गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या,मैनेजर समेत साथियों पर मुकदमा फतेहपुर…शाम का सन्नाटा…एक बाग… और वहां मिला खून से सना शवफतेहपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब जिले के प्रतिष्ठित मान परिवार के 68 वर्षीय सदस्य जयराम मानसिंह की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि काशीराम कॉलोनी के पास बाग में पड़ा शव—और पूरे जिले में एक ही सवाल… 👉आख़िर किसने की ये निर्मम हत्या? 👉क्यों एक बुज़ुर्ग को मौत के घाट उतारा गया? 👉और क्या फतेहपुर में कोई भी सुरक्षित नहीं? पुलिस जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है…लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।फतेहपुर से बड़ी खबर…हम आपको हर अपडेट देंगे—सबसे तेज़, सबसे पहले जनपद फतेहपुर में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक नृशंस हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया।सिविल लाइंस निवासी 68 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बड़े भू-स्वामी जयराज मानसिंह की उनके ही बाग में गला रेतकर हत्या कर दी गई।इस सनसनीखेज वारदात में मृतक के मैनेजर अंकित मिश्र और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, जयराज मानसिंह लगभग 250 बीघा जमीन के मालिक थे।बुधवार को वह बार काउंसिल चुनाव के सिलसिले में दोपहर तीन बजे तक कचहरी में मौजूद रहे।इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने मैनेजर अंकित मिश्र के साथ वैगनआर कार से महर्षि विद्या मंदिर के सामने स्थित अपने बाग गए थे,जहां प्लॉटिंग के लिए पैमाइश होनी थी। करीब एक घंटे बाद मैनेजर ने परिजनों को सूचना दी कि अधिवक्ता का शव सरसों के खेत में पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की।धारदार हथियार से गर्दन
पर किए गए वार में गर्दन का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा कट गया था,जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 💰10 लाख रुपये के लेनदेन और 250 करोड़ की जमीन पर विवाद मृतक की पत्नी शहनाज मानसिंह ने आरोप लगाया कि मैनेजर अंकित मिश्र ने जमीन बिकवाने के नाम पर उनके पति से 10 लाख रुपये लिए थे,लेकिन सौदा निरस्त होने के बाद भी रकम वापस नहीं की जा रही थी।इसी लेनदेन और बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद चल रहा था,जो हत्या की वजह बना। पत्नी ने कोतवाली में मैनेजर को देखते ही आक्रोश में कहा—“तू ही मेरे पति को घर से लेकर गया था…तूने ही उन्हें मरवा दिया।” पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाली जा रही है। 🚨चार टीमें गठित,ADG ने संभाली जांच पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं।देर रात एडीजी प्रयागराज ज्योति नारायण स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की दिशा तय की।प्रारंभिक जांच में हत्या में दो से तीन लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। 📢 अपील यह घटना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था और समाज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल है।NDNEWS प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए।साथ ही नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें—आपकी सतर्कता किसी की जान बचा सकती है। फतेहपुर में बुजुर्ग अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या ने न सिर्फ एक प्रतिष्ठित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है,बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस जमीन विवाद और लेनदेन को हत्या की संभावित वजह मानते हुए कई पहलुओं से जांच कर रही है।हालांकि जांच एजेंसियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा,लेकिन तब तक यह हत्याकांड स्थानीय लोगों के बीच भय,आक्रोश और असुरक्षा की भावना को और गहरा कर रहा है। 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS
- Post by Balvant singh Press1
- Post by Shyamu Patel1
- पिछले कुछ महीने में मोदी सरकार ने मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना को कमजोर करने का काम किया है। ऐसे में देश के वे मजदूर किसान जो मनरेगा से अपना घर चलाते थे, आंदोलित हो गए हैं, आक्रोशित हैं। वे समझ गए हैं कि उनका अधिकार छीना जा रहा है। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और रचनात्मक कांग्रेस मजदूरों के अधिकारों को बचाने के लिए उनके साथ खड़ी है। आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी के साथ देश से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और मनरेगा यूनियन के नेता जवाहर भवन आ रहे हैं। यहां हम सार्थक संवाद कर, मनरेगा को बचाने की रणनीति तय करेंगे। : रचनात्मक कांग्रेस के चेयरमैन - संदीप दीक्षित 📍 दिल्ली पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- रायबरेली: रतापुर चौराहे पर 'फ़ास्ट फ़ूड' के पैसों को लेकर बवाल दुकानदार और युवती के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल रायबरेली। शहर के व्यस्ततम रतापुर चौराहे पर उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब एक फ़ास्ट फ़ूड की दुकान पर मामूली पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दुकानदार और एक युवती के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। #RaebareliNews #RatapurChauraha #ViralVideo #BreakingNews #MillAreaPolice #StreetFight #PublicNuisance #RaebareliUpdate1
- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का युवक अमरिंदर सैनी मुंबई से लापता, परिजनों में चिंता घर से रोज़गार के लिए गया युवक मुंबई से लापता, डलमऊ के अमरिंदर सैनी की तलाश #मुंबई1
- रायबरेली गोरा बाजार मोहारी का पुरवा विधवा महिला ज्ञान वती के सास का नाम गुन्ता था गुन्ता ने अपने बेटे रामकुमार को वसीयत कर दिया रेखा बाजपेयी सदर तहसील मे नकली बैनामा दिखा कर मुन्सी ओर कर्मचारी को घूस देकर गुन्ता का नाम कटवा दिया ओर रेखा बाजपेयी नकली बैनामा दिखा कर अपने नाम चाडाॅ लिया जब ज्ञान वती को पता चला तो ज्ञान वती ने लखनऊ कमीशीनी से मुकादमा दैर किया लखनऊ कमीशीनी से केश चल रहा लेकिन रेखा बाजपेयी फर्जी कागज दिखा कर अधिकारियों ओर प्रशासन को घूस देकर आयेदिन जोर जबरदस्ती अवैध कप्जा है ज्ञानवती ने लगाई मुख्यमंत्री योगी बाबा महराज से वरासात चडाने कि गुहार4
- फतेहपुर फिर चिंतित | एक सप्ताह में 5 गंभीर घटनाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल #NDNEWS *फतेहपुर से अजय श्रीवास्तव की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट* फतेहपुर में फिर दहला देने वाला मर्डर, एक सप्ताह में पांचवीं हत्या से कानून-व्यवस्था पर सवाल बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बाग में मिला शव, इलाके में दहशत हत्या का बढ़ता ट्रेंड बना चिंता का विषय, सहमी हुई है फतेहपुर की आवाम फॉरेंसिक टीम मौके पर, पुलिस बोली—जल्द होगा खुलासा लगातार हत्याएं: क्या फतेहपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा? फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) खून… खौफ… और खामोशी! उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हत्या अब वारदात नहीं, ट्रेंड बनती जा रही है। एक हफ्ता… और पांचवीं लाश! इस बार निशाना बने 68 वर्षीय बुजुर्ग—गला रेता गया, शव बाग में फेंक दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र की इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को दहला कर रख दिया है। सवाल ये नहीं कि हत्या कैसे हुई…? सवाल ये है कि अपराधियों में डर क्यों नहीं है? क्या फतेहपुर में कानून का खौफ खत्म हो चुका है? असोथर में किसान की नृशंस हत्या, हसवा में दोहरे हत्याकांड,मालवा में धारदार हथियार से हमला—और अब सदर कोतवाली में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या!लगातार बहता खून…और हर बार वही भरोसा—“जल्द खुलासा होगा।” लेकिन सवाल जस का तस है—आख़िर कब रुकेगा फतेहपुर में मौत का ये सिलसिला? उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में एक बार फिर हत्या की घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक का शव एक बाग से बरामद किया गया है। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब जिले में बीते एक सप्ताह के भीतर कई हत्याओं की खबरें दर्ज की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बुधवार शाम 68 वर्षीय जयराम मानसिंह की निर्मम हत्या से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4:30 बजे एक युवक उन्हें महर्षि विद्या मंदिर के समीप उनका बैग लेकर साथ ले गया था। लगभग एक घंटे बाद जब परिजनों को उनके न मिलने की सूचना मिली, तो खोजबीन के दौरान उनका शव एक बाग में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया जयराम मानसिंह की हत्या गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर की गई है। इस जघन्य वारदात ने जिले में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। खास बात यह है कि बीते एक सप्ताह के भीतर यह पांचवां हत्याकांड है, जिसने फतेहपुर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। पिछले दिनों असोथर थाना क्षेत्र में किसान की गला रेतकर हत्या, इसके बाद हसवा कस्बे में दोहरे हत्याकांड और फिर मालवा थाना क्षेत्र में चेहरे व गले पर धारदार हथियार से हमला—इन घटनाओं की कड़ी अभी थमी भी नहीं थी कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक और खून ने जिले को दहला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बारीकी से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ✍️ ND NEWS की अपील लगातार हो रही हत्याएं समाज और प्रशासन—दोनों के लिए चेतावनी हैं। ND NEWS प्रशासन से मांग करता है कि अपराध नियंत्रण के लिए सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए। वहीं आम नागरिकों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सतर्क नागरिक ही सुरक्षित समाज की पहली कड़ी होते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही संदिग्धों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। जानकारों के मुताबिक, ऐसे मामलों में त्वरित जांच के साथ-साथ प्रभावी गश्त और निगरानी की ज़रूरत होती है, ताकि आम नागरिकों के बीच भरोसा बहाल किया जा सके। फिलहाल, प्रशासन के सामने चुनौती है कि वह इन घटनाओं की कड़ी को तोड़ते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाए। ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा सच्ची खबर, बेबाक अंदाज़ 👇👇 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @UPPRD1948 @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS *👇👇👇* *https://x.com/i/status/2013972726537699660*2
- “माननीय लोकसभा सदस्य एवं विपक्ष के नेता, कांग्रेस के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री राहुल गांधी जी से सोनिया गांधी गेस्ट हाउस पर प्रवास के दौरान भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करने एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने, सामाजिक न्याय, समानता और आम जनमानस की आवाज़ को सदन से सड़क तक बुलंद करने वाले श्री राहुल गांधी जी का सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, संघर्षशील नेतृत्व और युवाओं के प्रति उनकी सोच हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका मार्गदर्शन एवं स्नेह सदैव जनसेवा के कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करता है।” आपका भाई आपका साथी आलोक श्रीवास्तव (दीपू लाला) भावी जिला पंचायत सदस्य राही चतुर्थ,रायबरेली 9919591225 81278211151
- दिल्ली का किराड़ी भयंकर जलभराव के कारण नर्क बन चुका है। लोग बेहद परेशान हैं, अपना बसा-बसाया घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। वहीं, इन हालातों में BJP सरकार ने आदतन अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से पीछा छुड़ाते हुए रहवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। आज दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष @devendrayadvinc जी और कांग्रेस नेताओं ने किराड़ी के शर्मा इंक्लेव पहुंचकर स्थानीय निवासियों से बात की, स्थिति का जायजा लिया और जनता की आवाज उठाई। 📍 दिल्ली पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1