Shuru
Apke Nagar Ki App…
#bihar #india #delhi
Saurabh Sagar
#bihar #india #delhi
More news from झारखंड and nearby areas
- नशामुक्ति अभियान: इचाक बंद का व्यापक असर, अधिकांश दुकानें बंद1
- हजारीबाग पर्यटन को बढ़ावा देने कोनार डैम पहुंचे डीसी-एसपी,खुद चलायी जेट स्की1
- #bihar #india #delhi1
- sabji gaon me #gaonkidukan #vlog1
- sabji gaon me #vlog1
- नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews1
- एसपी के निर्देश पर कोडरमा जिले में सुरक्षा ऑडिट अभियान तेज1
- ड्रग्स व जुआ तस्करी में पुलिस की संलिप्तता के आरोप, इचाक में पुतला दहन 18 जनवरी को रहेगा संपूर्ण इचाक बंद – गौतम कुमार हजारीबाग सुनील शर्मा हजारीबाग। ईचाक थाना क्षेत्र में ड्रग्स एवं जुआ तस्करी में पुलिस प्रशासन की कथित संलिप्तता के विरोध में शुक्रवार को इचाक बाजार में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। आदर्श युवा संगठन के बैनर तले निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने पुराना कालीमंडा से इचाक बाजार तक पुतला जुलूस निकाला। इस दौरान “ड्रग्स और जुआ को पुलिस संरक्षण देना बंद करो”, “पुलिस प्रशासन होश में आओ”, “दोषी पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करो” जैसे नारे गूंजते रहे। इसके पश्चात प्रशासन का पुतला दहन किया गया। आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत के कारण हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो चुका है। नशे की वजह से कई परिवार उजड़ गए हैं, जिसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन की है। उन्होंने घोषणा की कि 18 जनवरी को संपूर्ण इचाक बंद रहेगा। वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध होकर इचाक मोड़, इचाक बाजार, करियातपुर, दरिया, बरका, हदारी सहित सभी गांवों की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। हिंदू युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कौशल प्रसाद मेहता, सुनील वैध, महेंद्र मेहता, भोला, कमल कुमार दास, अनिल कुमार, मनोज साव, संदीप कुमार, सिकेंद्र कुमार, शंकर कुमार, अर्जुन मेहता, हर्ष सोनी, लखन कुमार, सूरज कुमार, मुरली प्रसाद मेहता, कृष्णा कुमार, नागेंद्र राम, चुन्नू राम, बबलू राम, मोहित कुमार, सुमित कुमार, सौर्या सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।4