Shuru
Apke Nagar Ki App…
District.reporter.babulaljogawat
More news from Rajasthan and nearby areas
- जोधपुर: बासनी थाना पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में लक्ष्मी लॉज भोजनालय पर हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए वारदात में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार को भी बरामद किया गया है। पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी नितिन दवे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। घटना 20 जनवरी 2026 की शाम करीब 8.30 बजे की है, जब चार–पांच युवक लक्ष्मी लॉज भोजनालय में खाना खाने पहुंचे। भोजन के बाद 670 रुपये का भुगतान करने के दौरान स्कैनर से भुगतान नहीं होने पर नकद पैसे मांगने पर आरोपियों ने होटल संचालक के भाई दिनाराम पर अचानक थाप-मुक्कों व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दिनाराम को तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सेठाराम, करण, पंकज प्रजापत, सोहनलाल व कालूराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा चाकू की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।1
- जोधपुर में हिन्दूओं का न्यु जोधाणा ओटो रिक्शा टैक्सी समिति जोधपुर2
- आज हमारे गांव पीपलीनगर में विराट हिंदू संगठन महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें समस्त पंचायत के व्यक्तियों ने भाग लिया एवं सभी ग्राम वासियों के द्वारा 1100 कलश यात्रा का कार्यक्रम प्रारंभ जो कि छपरा पहले बढ़िया एवं पीपली नगर कुंभारों का मोहल्ला एवंशेरिया का मुंडा होते हुए पिपली नगर पंचायत तक पहुंची रैली एवं जारेला थोरिया दूंगा गुड़ा सिरोड़ी लंबा चौड़ा एवं वेर नया कुआ के समस्त ग्रामीण के द्वारा कलश यात्रा में शामिल हुए मंच एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया प्रोग्राम हिंदू संगठन के प्रवक्ता महाराज हरि शंकर जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ एवं कई शिक्षाओं पर जोर दिया तो कहीं बलिदानों का विशेष बातों का विश्लेषण बताया गया जिसमें महाराणा प्रताप पन्नाधाय एवं लक्ष्मीबाई जीजाबाई छत्रपति महाराज का सभी का आवान किया नाम लेकर जयकारे गूंजे परिसर में एक हिंदूवादी का विशेष लहर गूंज उठी सभी पंचायत के समूह में पहुंचकर खुशी की लहर जताई एवं सर्व समाज संगठन एवं लड़कियों को आत्मरक्षा एवं शिक्षा की ओर जोर दिया शिक्षा की ओर बढ़ने की शपथ ली जिसमें मंच सुमन कुमारी ने तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया साथी हमारे रिटायर्ड फौजी सरवन नाथ द्वारा कहीं विराट हिंदू सनातन धर्म के उद्बोधन प्रस्तुत किया4
- *श्री गाजण माता प्रथम पाटोत्सव की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन* *आईड़ाणा।* क़स्बे में स्थित परिहार वंश की कुलदेवी श्री गाजण चामुंडा माता का प्रथम पाटोत्सव आगामी 29 व 30 जनवरी को श्रद्धा एवं भक्ति भाव से आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर बुधवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में माता रानी के दरबार में निमंत्रण पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में सारेसा परिहार के प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, नाथु सिंह, राम सिंह, तेज सिंह, रतन सिंह सहित श्री गाजण (चामुंडा) माता सेवा समिति के पदाधिकारी के निर्देशानुसार पत्रिका विमोचन प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, सेवा समिति के कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह, मोहप्त सिंह, नाहर सिंह, खुमाण सिंह, करण सिंह, भवानी सिंह एवं जसवंत सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ। सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष जोरावर सिंह, सचिव ललित सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि पाटोत्सव का शुभारंभ 29 जनवरी, गुरुवार को माघ शुक्ल द्वादशी को अपराह्न 2 बजे कलश यात्रा से होगा। सायंकाल रूडेड़ा गेर नृत्य एवं तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती के सान्निध्य में विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी। वहीं 30 जनवरी, शुक्रवार को माघ शुक्ल त्रयोदशी के अवसर पर अपराह्न ध्वजारोहण, हवन एवं पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।1
- डेमो की ढाणी से कल्याणपुर तक रोड टीवी1
- जालौर बुधवार को शहर के तालाब में गंदगी पसरी रही, कई बार शहर वासियों ने जिला प्रशासन नगर परिषद में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन आज दिन तक नहीं हो पाया समस्या का समाधान1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- सायला। सायला उपखंड क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ा विवाद मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप बिना सूचना, बिना सुनवाई Form-7 से नाम काटने का दावा आमजनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों ने ने SDM को सौंपा ज्ञापन उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग सायला। राजस्थान में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सायला क्षेत्र से गंभीर आरोप सामने आए हैं। यहां आमजनता व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ओर से उपखंड अधिकारी एवं जिला चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर हटाए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बिना किसी सूचना, बिना सहमति और बिना सुनवाई के Form-7 के माध्यम से वर्षों से मतदान कर रहे मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। सायला उपखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान विवाद गहराता नजर आ रहा है। आमजनता उपखंड सायला की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एक समुदाय विशेष, खासकर मुस्लिम मतदाताओं को टारगेट कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि यह प्रक्रिया बिना किसी पूर्व सूचना, बिना सहमति और बिना सुनवाई के की जा रही है, जो संविधान प्रदत्त मताधिकार का सीधा उल्लंघन है। साथ ही प्रशासनिक शक्ति के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में क्या प्रतिक्रिया आती है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।1
- जैसलमेर हाईवे स्थित पूनियों की प्याऊ के पास मंगलवार को सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गुजरात के अरावली व साबरकांठा के श्रद्धालु रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे बस सामने ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में साबरकांठा निवासी रावल वीनू (50), तालूकांठा निवासी सुरेश (36), अरावली में मोडासा निवासी जयेश और वीनू की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए। इनमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों में 3 बच्चे और 6 महिलाएं भी हैं। वाहनों की चपेट में आने से बाइकसवार युवक का पांव कट गया। घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी, फिर बस में घुसा बस में महिलाओं व बच्चों सहित 47 जातरू सवार थे। जिप्सम से भरे ट्रेलर ने पहले एक मोटरसाइकिल को चपेट में लिया। इसके बाद बस में घुस गया। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस और ट्रेलर दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए। इनमें अरावली निवासी रोहन (6), उसका भाई पवन (4) व बहन पलक (5), सीता (30), सुमन (41), मणिबहन (64), पेमल (44), कोकिला (60), कोकिला (58), साबरकांठा निवासी धीरू (45), हीरल (25), अरावली निवासी मेहंदी हसन (36), मुकेश (30), परेश (34), कान्हा (62), महेंद्र (40), रामा (52), जोधा (60), जयंती (6) और रमण घायल हो गए। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रेलर व बस।1