*कटकड गांव में हुई फायरिंग के मामले का सदर पुलिस ने किया पर्दापाश ₹5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार देसी कट्टा जप्त* *हिंडौन सदर थाना पुलिस ने फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए एक ₹5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आरोपी युवराज मीना की तलाश खेडा, जमालपुर, कटकड, फैलीपुरा सिधान करता हुआ बझेडा पहुंचा, जहां जरिये मुखबिर सूचना पर फायरिंग के मामले में फरार आरोपी युबराज मीना पुत्र ज्ञानसिह मीना निवासी गुमानपुरा तन कटकड जो नाहारघाटी के पास सतीश मीना निवासी लीलौठी की दुकान पर खड़ा है जो कही जाने की फिराक में है जिस पर थानाधिकारी नय जाप्ता के गांव बझेडा से रवाना होकर नाहारघाटी सतीश की दुकान पर पहुंचा जहा पर बदमाश युवराज पुत्र ज्ञानसिह मीना निवासी गुमानपुर तन कटकड को गिरफतार किया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गाडी में सवार 4 युवकों पर अवैध हथियार से जानलेवा हमला कर गाडी पर दो फायर करने वाले मुख्य आरोपी युवराज मीणा को गिरफ्तार किया गया।वारदात में प्रयुक्त 315 बोर देसी कट्टा को युवराज मीणा के कब्जे से बरामद किया गया है*
*कटकड गांव में हुई फायरिंग के मामले का सदर पुलिस ने किया पर्दापाश ₹5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार देसी कट्टा जप्त* *हिंडौन सदर थाना पुलिस ने फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए एक ₹5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आरोपी युवराज
मीना की तलाश खेडा, जमालपुर, कटकड, फैलीपुरा सिधान करता हुआ बझेडा पहुंचा, जहां जरिये मुखबिर सूचना पर फायरिंग के मामले में फरार आरोपी युबराज मीना पुत्र ज्ञानसिह मीना निवासी गुमानपुरा तन कटकड जो नाहारघाटी के पास सतीश मीना निवासी लीलौठी की दुकान पर खड़ा है जो कही जाने की फिराक में है जिस पर थानाधिकारी नय जाप्ता के गांव बझेडा से रवाना होकर नाहारघाटी सतीश की दुकान पर
पहुंचा जहा पर बदमाश युवराज पुत्र ज्ञानसिह मीना निवासी गुमानपुर तन कटकड को गिरफतार किया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गाडी में सवार 4 युवकों पर अवैध हथियार से जानलेवा हमला कर गाडी पर दो फायर करने वाले मुख्य आरोपी युवराज मीणा को गिरफ्तार किया गया।वारदात में प्रयुक्त 315 बोर देसी कट्टा को युवराज मीणा के कब्जे से बरामद किया गया है*
- गंगापुर सिटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक पथ संचलन का नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने किया पुष्प वर्षा कर किया स्वागत1
- 😆😻🙏😀🥰1
- गुजरात के 55 साल के लुटेरे दूल्हे के मामले में दुर्ग पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। पीड़िता दुर्ग जिले की सरकारी स्कूल की टीचर के मुताबिक बिरेन सिंह सोलंकी की चौथी पत्नी ने उससे पैसे हड़पने में उसका पूरा साथ दिया है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, तीसरी शादी की जानकारी होने के बाद भी गुजरात की सरकारी डॉक्टर ने बिरेन से शादी की। एक साल बाद सरकारी डॉक्टर आईवीएफ से जुड़वां बच्चों की मां बनी।1
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला- प्रदूषण इसलिए हो रहा है, क्योंकि ये वोट चोरी कर रहे हैं भारत तक न्यूज़ #RahulGandhi #Congress #votechorbjp #VoteChori #AirPollution #bjp #viral #news #breakingnews1
- Post by Pitambar Sahu Sahu1
- Jaipur Rajasthan ka#अचरोल में पुलिस का बल प्रयोग#फर्जी पट्टा प्रकरण की जांच मांग रहे धरनार्थियों को उठाया,धमकाने के आरोप1
- गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन1
- दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सियासी बयानबाजी, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया सोनिया और राहुल गांधी का जिक्र? सुनिए भारत तक न्यूज़ #PoliticalRhetoric | #DelhiPollution | #cmrekha #viral #news #trending #breakingnews1
- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और संघ प्रचारक मोहन सिंह गुर्जर के जन्मदिवस एवं प्रदेश सरकार के दो सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहाँ भूतनाथ गौशाला में गोवंश को हरा चारा, गुड़ एवं दलिया खिलाकर मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और प्रदेश की निरंतर उन्नति की मंगलकामना की गई। युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र कसाना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनके जन-केंद्रित नेतृत्व ने प्रदेश के विकास को नई गति दी है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई, राहुल यादव, पूर्व मंडल महामंत्री फहलाद गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, चंचल शर्मा, इस्माइल खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकस्वर से मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी और प्रदेश सरकार की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम में गौसेवा को समर्पण का प्रतीक बताते हुए कहा गया कि यही सेवाभाव राज्य के समग्र विकास की नींव है। इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को एक सार्थक उत्सव में बदल देते हैं।1