Shuru
Apke Nagar Ki App…
गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन
Anil Kumar journalist
गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन
More news from Sawai Madhopur and nearby areas
- गंगापुर सिटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक पथ संचलन का नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने किया पुष्प वर्षा कर किया स्वागत1
- कोहरे की आगोश में रहा हिंडौन क्षेत्र सड़क पर वाहन चालकों को हुई परेशानी मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कोहरा छाने की आशंका जताई है हिंडौन क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा।जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और यातायात प्रभावित हुआ। कई वाहन धीमी गति से चलते देखे गए। रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि से ही कोहरे का असर दिखाई दिया। सोमवार सुबह 8:00 बजे तक कोहरे की वजह से निजी वाहनों और रोडवेज बसों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। कुछ स्थानों पर वाहन चालकों ने हेडलाइट और फॉग लाइट का उपयोग किया। कोहरे के कारण सड़क पर फिसलन की स्थिति भी बनी रही, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई।स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। आवश्यक होने पर ही सफर करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए गति नियंत्रित रखें। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना जताई है।1
- 15/12/2025 आज विजयपुर तहसील के ग्राम इकलोद में काफी घना कोहरा पड़ रहा है बहुत भयंकर ठंड के साथ Aap video me Dekh skate hai🧑🚀🥷1
- दौसा में राष्ट्रीय कवि चौपाल की 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ विशाल आयोजन* “डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी और डॉ. अशोक खेड़ला को मिला चौपाल महारत्न सम्मान” कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस और हास्य रस की रचनाओं से लूटी वाहवाही दौसा। राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के तत्वावधान में 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन अपेक्स महाविद्यालय, लालसोट रोड, दौसा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल टेलर ने की। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद बैरवा संयुक्त परिवहन आयुक्त जयपुर, एडवोकेट रमेश चन्द सैनी निदेशक अपेक्स महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों द्वारा वीणापाणी माँ शारदे के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन डॉ. बृजमोहन मीणा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यातिथि सुशील शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कवि चौपाल संस्था द्वारा साहित्य के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में गोपाल टेलर ने साहित्य की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय कवि चौपाल के अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं संस्था के सलाहकार तथा प्रख्यात मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में “चौपाल महारत्न सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी में शिवचरण भंडाना ने “लक्ष्मी का मन चंचल है…”, रामबाबू ज्योति ने “नाम परीक्षा का सुनते ही…”, तेजप्रकाश तेजस्वी ने “मैं ही किश्ती मैं ही किनारा था…”, प्रजापति कवि दिनेश तूफानी ने “मुझको प्रिय वह बृजभान किशोरी” छंद, बुद्धिप्रकाश महावर ने श्रृंगार रस की कविता सुनाई....., सुनीता वर्मा ने “जीवन पर अधिकार सभी का…”, पेंटर सूरज सिंह महावर ने “हाँ वो बहन है मेरी…”, केदार प्रसाद आभानेरी ने “लक्ष्य ध्यान रखे मनोयोग से…” तथा पंडित कैलाश दुबे ने “बना लो गीता जीवन गीत…” , अनोखी सरगम ने “तू मेरे दिल में रहता है…”, राजेन्द्र कुमार बैरवा ने “तेरा काजल मुझे पागल…”, प्रेरणापुंज अशोक कुवाल ने तनाव मुक्त जीवन पर रचना सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में महेश पारीक, सरदार सिंह गुर्जर, अनिल कुमार सैनी, नरेन्द्र कुमार भंडारी, गजेन्द्र शर्मा, विनोद गौड़, रामकरण मीना थुमडी, संदीप छीपा सहित अन्य कवियों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत कविताएँ सामाजिक, राष्ट्रीय, हास्य-व्यंग्य एवं शृंगार रस से ओत-प्रोत रही, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। सभागार देर तक तालियों की गूंज से गूंजता रहा और साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था महासचिव कवि कैलाश सुमा द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी ने पधारे हुए अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।2
- 🚨 अजमेर रोड यातायात सूचना 🚨 अजमेर रोड पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं। समस्त कमर्शियल ड्राइवर भाइयों (टैक्सी, ऑटो, कैब, बाइक आदि) से विनम्र निवेदन है कि— ➡️ अपनी-अपनी निर्धारित लेन (लाइन) में ही वाहन चलाएं ➡️ गलत लेन, कट मारना या नियम उल्लंघन से बचें ❗ अन्यथा ऑनलाइन चालान कटने की पूरी संभावना है। 👉 सावधानी रखें, नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइव करें। ड्राइवर भाइयों की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता। 🚖🚦 फॉलो करो जस्ट जयपुर लाइव को1
- Post by Osho rajneesh1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन1