Shuru
Apke Nagar Ki App…
30 जनवरी 2026 को भोपाल चलो एससी एसटी ओबीसी महासभा पिछड़ा वर्ग CM Awas
Jay Jawan Jay Kisan
30 जनवरी 2026 को भोपाल चलो एससी एसटी ओबीसी महासभा पिछड़ा वर्ग CM Awas
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- राहुल गांधी अच्छे से पता है कि कानून का नाम क्या है पर वह जानबूझकर जी ग्राम जी सब बोल रहा ऐसे विधर्मी यहां तक सोचते हैं कि भगवान का नाम तक नहीं लेना है चाहे वह कानून का नाम ही क्यों न हो1
- सीवर लाइन की खुदाई बनी जानलेवा मौत के साए में स्कूल जाते नौनिहाल गोला मठ–न्यू अरकंडी मार्ग एक सप्ताह से बंद -प्रभात मैहर - शहर में विकास कार्यों के नाम पर की जा रही सीवर लाइन की खुदाई अब आमजन के लिए परेशानी नहीं बल्कि स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बनती जा रही है। मैहर के गोला मठ से न्यू अरकंडी मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से सड़क खोदकर रखी गई गई है, जिससे यह मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। खुदाई के दौरान सड़क के बीचों-बीच गहरी खाइयां बना दी गई हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा न तो स्थाई सुरक्षा घेरा लगाया गया और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। परिणामस्वरूप क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे डर के कारण बच्चों को स्कूल भेजना बंद है स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर कांग्रेस नेता एड. प्रभात द्विवेदी (दद्दा) ने मौके की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। अधूरे निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर तय समय-सीमा में पूरा किया जाए निर्माण एजेंसी की लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई1
- हमारा निरंतर प्रयास है कि युवाशक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें। आज एनिमेशन और डिजिटल मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में भी भारत ग्लोबल हब बनता जा रहा है, जहां हमारे युवा साथियों को नित-नए मौके मिल रहे हैं।1
- हां, मैं हूं भाजपा का एक छोटा-सा कार्यकर्ता। मैं ज़रूरत पड़ने पर ही दिखाई देती हूं। जब कमल को मेरी आवश्यकता होती है, तो मैं भीड़ से निकलकर सामने आ जाती हूं। और काम पूरा होते ही फिर उसी भीड़ में खो जाती हूं। कमल खिलता है तो मेरा मन खिल उठता है, कमल मुरझाता है तो दिल उदास हो जाता है। मुझे नहीं पता प्रत्याशी कौन है, मैं सिर्फ कमल को खिलते देखना चाहती हूं। क्योंकि मुझे भरोसा है। जब कमल खिलता है, तब देश, सुरक्षित हाथों में होता है। निस्वार्थ भाव से कमल खिलाने में जुटी रहती हूं। मैं न जीतने वाले प्रत्याशी का नाम चाहती हूं, न अपनी सूरत दिखाना। बस यही चाहती हूं कि कमल खिलता रहे। और इसी संकल्प के साथ तन-मन से लगी रहती हूं। हां, मैं हूं भाजपा का एक कार्यकर्ता। मेरी निष्ठा बार-बार मुझे कमल की ओर ले जाती है, क्योंकि मुझे पता है। कमल की असली ताकत मैं ही हूं। इसीलिए मैं 24 घंटे भाजपा के लिए समर्पित रहती हूं। हां, मैं हूं भाजपा का एक #असामान्य कार्यकर्ता। 🙏1
- बुंदेली फाग गायन महाराजपुर1
- कटनी बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे की बड़ी कार्यवाही1
- Post by Devsing4
- हमारा निरंतर प्रयास है कि युवाशक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें। आज एनिमेशन और डिजिटल मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में भी भारत ग्लोबल हब बनता जा रहा है, जहां हमारे युवा साथियों को नित-नए मौके मिल रहे हैं।1
- लोकेशन , नौगांव नौगांव में फिर बदला मौसम का मिजाज पूरे दिन रहा ठंड का प्रकोप 27 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम । जम्मू–कश्मीर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका प्रभाव मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भी देखा जा रहा है। इसके कारण जिले में 27 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना बनी हुई है । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1