Shuru
Apke Nagar Ki App…
jaloos ☝️
Ayan Khan Ayan Khan
jaloos ☝️
More news from Bulandshahr and nearby areas
- आज कल देश में जबरदस्त स्कैम चल रहा। कभी बेटिंग ऐप के जरिए तो कभी सट्टेबाजी। किसी के ईलाज को लेकर प्रमोशन करना और चंदा इकट्ठा करना ये भी फ्रॉड चल रहा है। एग्जांपल के तौर पर चंदा 20K इकट्ठा करवाना है लेकिन जिनसे स्टोरी लगवानी है उनको 50K देना है। वैसे munuwar फारूकी का ये लेटेस्ट वीडियो देखिए किसी को एक्सपोज कर रहे हैं।1
- Post by Furkankhan1
- Post by Vijay Verma1
- खबर चीन से1
- बंगाल में हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है कहां गए अमित शाह1
- अविनाश कुमार ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा के गांव ढांटौली में करवन नदी में अधिक पानी आ रहा है आज. मोखे पर जल विभाग के अधिकारी SDO नानक चंद ओर JE बाबू सिंह आय उनको नीरज चौधरी ने बताया की किसानों की फसल में बहुत नुकसान हुआ है आलू और गेहूं में हुआ है शिकायत करने पर भी आज तक नदी की सफाई नहीं हुई करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी SDO नानक चंद और jE बाबू सिंह से कहा की सफाई कराई जाए किसानों के खेत में बहुत नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि बारिश से पहले सफाई करादी जाएगी मोखे पर मौजूद रहे देवेन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह राकेश,राजवीर,विनोद, हरेन्द्र, हरवीर, आदि लोग मौजूद रहे1
- ब्रेकिंग न्यूज बांदा- शादी से पहले गलत संबंध बनाने का आरोप। युवती ने पुलिस अधीक्षक से करी कार्यवाही,की मांग आरोपी पर 5 लाख रुपए की, मांग का आरोप। पैसा ना देने पर शादी कैंसिल करने की धमकी। *ANCHOR/VO ===============* बांदा में शादी से पहले दुष्कर्म करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई है। मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंचकर एसपी बाँदा से घटना की जानकारी दी है। गौरतलब है पीड़िता के द्वारा बताया गया की,जिस युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है उस युवक से युवती की शादी होनी थी। युवती का आरोप है कि माह नवंबर में मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई थीं, तभी आरोपी युवक अपने एक मित्र के साथ सूने घर में पहुंचकर दुष्कर्म किया और मारा पीटा,और आरोपी के मित्र के द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया गया था जिसके कारण आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के मां-बाप शादी कैंसिल करने की बात कह रहे हैं,और शादी करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं रुपए न देने पर शादी न करने की बात कही। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। *बाइट - पीड़िता*1
- खबर बलिया से1
- अविनाश कुमार गोण्डा ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा, कस्बा के ढांटोली गांव में करबर नदी में अधिक पानी आने से गांव वालो ने नदी के पुल पर जाम लगा दिया। जल विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में तैयार आलू व गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने कई बार शिकायत करने के बावजजूद आज तक नदी की सफाई नहीं हुई। करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी। किसानों का कहना है कि सफाई कराई जाए जिन किसानों के खेत में नुकसान हुआ है उनमें राकेश चौधरी, देवी सिंह, जितेंद्र चौधरी, गजेंद्र सिंह, हरिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मलखान सिंह आदि लोगों के खेतों में नुकसान हुआ। हैरानी के बात यह है कि इतने सब के बाद फिर से नदी में पानी छोड़ दिया था जिस पर आज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी शांति शरण यादव पहुंचे। ब्रिभाग के लोग भी आ गए। किसानो को आश्वाशन दिया कि पानी को बंद करा दिया है। जल्द ही नदी की सफाई करा दी जाएगी। इस पर किसानों ने जाम खोल1