बच्चों को गरम कपड़े वितरित हरनावदाशाहजी. सालरखो गांव में आई आई एफ एल फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति उदयपुर के तत्वाधान में सखियों की बाड़ी के बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं जूते मौजे वितरित किए। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी राकेश कुशवाह ने सखियों की बाड़ी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। निर्देशक डॉ. मधु जैन ने बताया कि उनका यह प्रयास बालिकाओं को कड़ाके की ठंड से सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि केंद्र आने के लिए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। इस अवसर पर दक्ष टम्मू लववंशी, हरनावदा शाहजी उप सरपंच संजय पारेता,भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक शिवराज लववंशी, भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजक घनश्याम लववंशी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंचोली, पनाचंद लववंशी, जुगल किशोर लववंशी, बनवारी लववंशी, राधेश्याम लववंशी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि ,अभिभावक, समाजसेवक आदि उपस्थित रहे।
बच्चों को गरम कपड़े वितरित हरनावदाशाहजी. सालरखो गांव में आई आई एफ एल फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति उदयपुर के तत्वाधान में सखियों की बाड़ी के बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं जूते मौजे वितरित किए। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी राकेश कुशवाह ने सखियों
की बाड़ी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। निर्देशक डॉ. मधु जैन ने बताया कि उनका यह प्रयास बालिकाओं को कड़ाके की ठंड से सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि केंद्र आने के लिए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। इस
अवसर पर दक्ष टम्मू लववंशी, हरनावदा शाहजी उप सरपंच संजय पारेता,भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक शिवराज लववंशी, भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजक घनश्याम लववंशी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंचोली, पनाचंद लववंशी, जुगल किशोर लववंशी, बनवारी लववंशी, राधेश्याम लववंशी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि ,अभिभावक, समाजसेवक आदि उपस्थित रहे।
- हरनावदाशाहजी: मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में छीपाबड़ौद पुलिस का बड़ा फिर एक्शन, छबड़ा dsp ताराचंद के सुपर विजन में छीपाबड़ौद पुलिस ने की कार्रवाई, छीपाबड़ौद के लाम्बाखेड़ा स्थित एक बाडे से अवैध डोडा चुरा किया जब्त, करीबन 93 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद, प्लास्टिक के कट्टों में भरकर मक्का की कडबी में दबा रखा था, मुखबिर की सूचना पर सख्ती से हुई कार्रवाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर हरनावदाशाहजी पुलिस को सौंपी जांच, पुलिस द्वारा जारी है आगे की कार्रवाई।1
- message for everyone. Physical and mental health.1
- Post by Rambabu Tanwar1
- ग्राम नरसिंगपुरा पंचायत केरवालिया तहसील अटरू डिस्टिक बारां यह हमारे गांव का व समसान घाट का रास्ता है जिस पर निकलने पर गांव के लोगो को बहुत परेशानी आती इसकी हमने गांव के सरपंच को भी बोल दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए मंत्री जी से मेरी गुजारिश है कि इस रास्ते पर कोई कारेवाई कि जाये1
- Post by Kamleshdhakad2
- आत्महत्या के लिए उकसाने बालों पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण जनों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन गुनाआरोन के देहरी कला में विगत दिनों हुई नाबालिक द्वारा आत्महत्या करने ओर उसके उकसाने बालों पर कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने शनिवार को बड़ी तादाद में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही बताया है कि शादीन खान के साथ कई लोग इसमें शामिल हैं जो बहा जुआ रंगदारी करना जमीन मोटरसाइकिल गिरवी रखकर कई मोटा ब्याज बसूला जाता है जिसके वजह से देहरी कला गांव में आतंक और भय का माहौल बना रहता है इन सभी लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है देहरी कला वीट प्रभारी करन भदौरिया की जांच में संदेह होने पर उसको जांच से हटाकर किसी ओर को जांच सौंपने के लिए भी मांग की गई है इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे2
- बाल के बारे में1
- बच्चों को गरम कपड़े वितरित हरनावदाशाहजी. सालरखो गांव में आई आई एफ एल फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति उदयपुर के तत्वाधान में सखियों की बाड़ी के बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं जूते मौजे वितरित किए। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी राकेश कुशवाह ने सखियों की बाड़ी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। निर्देशक डॉ. मधु जैन ने बताया कि उनका यह प्रयास बालिकाओं को कड़ाके की ठंड से सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि केंद्र आने के लिए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। इस अवसर पर दक्ष टम्मू लववंशी, हरनावदा शाहजी उप सरपंच संजय पारेता,भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक शिवराज लववंशी, भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजक घनश्याम लववंशी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंचोली, पनाचंद लववंशी, जुगल किशोर लववंशी, बनवारी लववंशी, राधेश्याम लववंशी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि ,अभिभावक, समाजसेवक आदि उपस्थित रहे।3