Shuru
Apke Nagar Ki App…
Aurangabad Jila ka news
अजीत Kumar
Aurangabad Jila ka news
More news from बिहार and nearby areas
- Deepak Prakash on Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप के दही चूड़ा निमंत्रण पर क्या बोले दीपक प्रकाश ? #R2news1
- "महामुकाबला: [गया जिला के प्रखंड बेलागंज पंचायत अक्थु कचनपुर उर्दू मीडियम स्कूल क्रिकेट मैदान अगथु] !''टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट !" !!''मुख्य अतिथि''!! बेलागंज विधायक ''श्रीमती मनोरमा'' देवी के सहजादे ''रॉकी यादव'' जिला परिषद गुड्डु यादव और अगथु कचनपुर पंचायत के मुखिया रंजेश कुमार "धमाकेदार एंट्री! अपनी टीम बनाओ, खेलो और जीतो!" "क्रिकेट का जोश, सर्कल का जोश! तैयार हो जाओ!" टूर्नामेंट का नाम: ( "रॉयल चैलेंजर्स टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) तारीखें: (14/01/2026) स्थान: (उर्दू मिडिल स्कूल क्रिकेट मैदान अगथु ) एंट्री फीस: ((₹1100) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: (13/01/2026) (Why Join?): "जीतने का मौका": शानदार प्राइज मनी (₹6000), ट्रॉफी, मेडल! "अपनी टैलेंट दिखाओ": लोकल टैलेंट के लिए बड़ा मंच! "मज़ेदार मुकाबला": रोमांचक मैच, बेस्ट कमेंट्री, और दर्शकों का प्यार! "बेस्ट टीम को मिलेगा": 🎓🎓🎓🏏🏏 ('मेन ऑफ द मैच' 'मैन ऑफ द सीरीज' 'बेस्ट बैट्समैन', 'बेस्ट बॉलर' 'सर्वोत्तम क्षेत्ररक्षण' ) कैसे रजिस्टर करें (How to Register): संपर्क नंबर (जैसे: [7667246449... 9471012970) Call to Action (तुरंत एक्शन लेने को कहें): "देर मत करो, अपनी टीम के साथ रजिस्टर करो!" "सीटें सीमित हैं, जल्दी करो!"🏃🏃🏃🏃 "इस बार ट्रॉफी हमारी होगी🎓🎓🎓 धमाकेदार सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट! [ गया /चाकंद गांव अगथू में ] ] क्रिकेट का महासंग्राम! तारीखें: 14-15 जनवरी 2026 स्थान: [उर्दू मिडिल स्कूल क्रिकेट मैदान ], [ गया बेलागंज चाकंद गांव अगथू] एंट्री: ₹1100/- प्रति टीम (9 खिलाड़ी) रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि: 13जनवरी 2026 क्यों खेलें? 🏆 शानदार प्राइज मनी & ट्रॉफी! 🌟 अपनी टीम का टैलेंट दिखाने का मौका! 🔥 हर मैच में जोश और रोमांच! आज ही अपनी टीम बनाओ और [9831740930] पर कॉल करके रजिस्टर करो!2
- फुल वीडियो देखने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक टच करें https://youtube.com/shorts/CDZxH4y-kI8?si=dxGO3OmhQ5c8Zkom1
- आरा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को मजबूती, एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित 09 जनवरी को खेल भवन, आरा में 100 दिवसीय अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, उसकी साथी संस्था जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम, इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की स्पष्ट समझ, समय पर हस्तक्षेप की प्रक्रिया तथा विभिन्न विभागों के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करना रहा। इस अवसर पर संस्था की सचिव कुमारी सुनिता सिंह ने बाल विवाह से जुड़े सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी मुद्दों पर प्रभावशाली संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक रूढ़ियां बाल विवाह के प्रमुख कारण हैं, जिन्हें सामूहिक प्रयास और त्वरित कार्रवाई से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा दीदियों एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स को उनके दायित्वों, अधिकारों तथा बाल विवाह रोकने में उनकी निर्णायक भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर से सहायक निदेशक आलोक कुमार गौतम एवं सीपीओ शक्ति भास्कर, बाल कल्याण समिति भोजपुर से अध्यक्ष अंशुमान जॉर्ज, सदस्य मनीष कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम से मो. तैयब अख्तर एवं जैकी राज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर से अरीशा जलीन, विनय कुमार, महिला थाना तथा चाइल्ड लाइन भोजपुर की टीम, इसके साथ ही बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिशा एक प्रयास की पूरी टीम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बाल विवाह उन्मूलन के लिए जमीनी स्तर पर सशक्त कार्रवाई, विभागीय समन्वय और निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने और भोजपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर एवं सामूहिक प्रयास करने का दृढ़ संकल्प लिया।1
- प्रेस विज्ञप्ति गया, दिनांक: 09 जनवरी 2026 आज गया जी जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया केवाल के ग्राम गिद्धनी में आदिवासी समाज के तत्वावधान में एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी के आगमन पर आदिवासी समाज के महानायक, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक धरती आबा बिरसा मुंडा जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इसके उपरांत आदिवासी समाज के कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ झूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि “बिरसा मुंडा जी आजीवन साहस, बलिदान और सामाजिक न्याय के प्रतीक रहे हैं। हम सभी को एकजुट होकर शिक्षित बनते हुए उनके संकल्पों और सपनों को साकार करना चाहिए।” कार्यक्रम के अंत में उपस्थित वृद्धजनों के बीच कंबल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुखिया सरिका देवी, जितेंद्र साहब, अरुण मांझी, सुरेश माझी, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। नारायण प्रसाद मांझी जिला अध्यक्ष, गया जी हम(से०)1
- 📢 सब्सिडी वाली यूरिया खाद में खुली लूट – किसान परेशान भारत सरकार द्वारा किसानों को यूरिया खाद सब्सिडी पर ₹266.50 में उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि वही यूरिया खाद किसानों को ₹450 तक में खरीदनी पड़ रही है। 👉 तय सरकारी दर से ₹180 से अधिक की अवैध वसूली 👉 छोटे और सीमांत किसानों पर सीधा आर्थिक बोझ 👉 खेती की लागत बढ़ने से किसान भारी नुकसान में ❓ सवाल यह है कि जब सरकार ने स्पष्ट रूप से मूल्य तय किया है, तो उससे अधिक राशि क्यों वसूली जा रही है? ❓ क्या कृषि विभाग और प्रशासन इस अवैध वसूली से अनजान हैं? हम मांग करते हैं कि— ✔️ तत्काल दुकानों की जांच हो ✔️ दोषी खाद विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई हो ✔️ किसानों को तय सरकारी दर पर ही खाद उपलब्ध कराई जाए 🎥 यह वीडियो इसी सच्चाई को सामने लाने के लिए बनाया गया है। कृपया संबंधित विभाग संज्ञान लें और किसानों को न्याय दिलाएँ।1
- फुल वीडियो देखने के लिए कृपया लिंक को टच करें https://youtube.com/shorts/Ck2fqkeoVJc?si=7Yvx4fsDCwFEa5No1
- चारों भाई को लड़वाई फिर अलग कराई घर घर कि कहानी कलयुग कि बहु रानी1
- बिहार के बेतिया से पति-पत्नी के रिश्ते को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव में एक महिला ने पुलिस को कॉल कर कहा कि उसे अपने पति के साथ सोने में डर लगता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति रमेश पासवान अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और हथियार रखता है, जिससे उसे अपनी जान का खतरा महसूस होता है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हथियार को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।1