Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहार बदलने के लिए जन सुराज ने जो प्रयास किया उसे इतिहास याद रखेगा। #reels #viral #trending #fbreels
Jai jan suraj
बिहार बदलने के लिए जन सुराज ने जो प्रयास किया उसे इतिहास याद रखेगा। #reels #viral #trending #fbreels
More news from Saran and nearby areas
- बिहार बदलने के लिए जन सुराज ने जो प्रयास किया उसे इतिहास याद रखेगा। #reels #viral #trending #fbreels1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- बिहार में अधिक पढ़ाई मतलब अधिक बेरोज़गारी! कब तक ऐसी हालत में रहेगा बिहार?1
- सिवान जिले के बडहरिया में शीतलहर का प्रकोप जारी... लहर न्यूज़ पर देखे एजाज़ अहमद की एक खास रिपोर्ट...1
- 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या:किडनैप कर ले गया, विरोध करने पर दांत तोड़े; 4 घंटे तक दरिंदगी की फिर मार डाला भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के स्थित नहर से बुधवार की सुबह एक छह वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया। स्वजन दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान अगिआंव के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया गया। पुलिस के अनुसार अनुसूचित जाति टोला की बच्ची रात से ही लापता थी, बुधवार की सुबह बच्ची की लाश नहर में मिली है। उसके दांत तोड़ दिए गए हैं। प्राइवेट पार्ट पर खून के धब्बे मिले हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने मंगलवार की रात बच्ची को घर से अगवा किया फिर 4 घंटे अपने साथ रखा और रेप किया फिर मार डाला। बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती थी। आरोपी को डर था कि बच्ची को जिंदा छोड़ा तो वो सबको घटना के बारे में बता देगी। सोती बच्ची को घर से उठा ले गया बच्ची के घर वालों का कहना है कि गांव का आरोपी है। उसका नाम मुकेश है। वो अक्सर हमारी बेटी पर नजर रखता था। बच्ची के पिता बाहर मजदूरी करते हैं। सोमवार को बच्ची खाना खाकर अकेले कमरे में सो रही थी। तभी आरोपी आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसे अपने साथ ले गया। हमलोगों को इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन बच्ची के पिता ने करीब 9 बजे रात में फोन किया और बच्ची के बारे में पूछा। हमलोगों ने बताया कि वो बाहर वाले कमरे में सो रही है। बच्ची के पिता ने हमें डांट लगाई और कहा कि उसे अकेला क्यों छोड़ा। मैं भागकर बच्ची के कमरे में गई। देखा बच्ची नहीं है। रात हमलोग बच्ची को गांव में तलाशते रहे, लेकिन वो नहीं मिली। रात भर हमलोग गांव के अंदर और बाहर बच्ची को खोजते रहे। जिसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर एवं स्थानीय थाना को दी गई। जिसके बाद सूचना पाकर स्थानीय थाना व डायल 112 नंबर पुलिस खरैचा गांव पहुंची और देर रात तक काफी बच्ची की काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पाया। घर से 1 KM दूर मिली लाश बच्ची की मां ने बताया कि, सुबह घर से एक 1KM दूर बच्ची की लाश मिली। गांव वालों की सूचना पर हमलोग पहुंचे। कपड़ों से बेटी की पहचान हुई। उसके दांत तोड़ दिए गए थे, प्राइवेट पार्ट से खून के धब्बे थे। कपड़े फटे हुए थे। उसकी लाश देखकर लग रहा था कि, दरिंदे ने उसके साथ बहुत गलत किया है। बच्ची अपने चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थी। गांव के लोग बच्ची की लाश देखकर हैरान रह गए। मुकेश ने मेरी बेटी के साथ 4 घंटे तक गंदा काम किया। उसने विरोध किया होगा तो आरोपी ने उसे पीटा होगा तभी उसका दांत टूटा हुआ है। परिजनों का कहना है कि हमारी बच्ची के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि बच्ची मंगलवार रात से लापता थी। परिजनों की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।रेप के बाद हत्या की आशंका है। गांव के एक युवक का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सो वो फरार है।1
- हिमाचल प्रदेश – डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे।1
- देखिए आस्था और व्यवस्था दोनों को कैसे खुला चैलेंज कर रहे हैं बिहार के चोर बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर के गर्भगृह में घुसकर चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के मुकुट, हार और अन्य कीमती आभूषण चुरा लिए। चोरी गए आभूषणों में झारखंड के एक व्यवसायी द्वारा पिछले वर्ष अर्पित किया गया 251 ग्राम सोने का मुकुट भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर परिसर में बने लॉकर को तोड़ दिया और दानपेटी भी उठा ले गए। गुरुवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए—सामान बिखरा हुआ था और मां दुर्गा के आभूषण गायब थे। देखते ही देखते मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी व स्थानीय सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब आस्था के सबसे पवित्र स्थान भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या भरोसा? यह घटना न सिर्फ धार्मिक आस्था पर हमला है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए। #थावे_दुर्गा_मंदिर #गोपालगंज #बिहार #मंदिर_चोरी #आस्था_पर_हमला #सुरक्षा_व्यवस्था #बिहार_पुलिस #धार्मिक_स्थल #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- बुलडोजर से रौंदे जा रहे बिहार में गरीबों के छोटे-छोटे आशियाने! विकास के नाम पर एनडीए सरकार का यह कैसा न्याय है? #trending #viral1