*थाना मुलताई पुलिस द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही* बैतूल जिले में हो रही अवैध गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही *कार्यवाही का विवरण* दिनांक 14.12.2025 केा विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि मुलताई का पुनम साहु अपने दुसरे डम्फर (ट्रको) के साथ एक डम्फर (ट्रक) जो MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगा कर चला रहा है। उस डम्फर का सही नम्बर UP93 BT0325 है। जिसे आज पुनम साहु अपने घर के पास खडा करके रखा है, की सुचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर पुनम साहु के घर के पास पहुचे तो देखा कि मुखबिर के द्वारा बताये हुलिये का ट्रक खडा दिखा और डम्फर के पास पुनम साहु मिला जिससे उक्त डम्फर के कागजात के सबंध मे पुछने पर ट्रक क्र. MP48ZD2340 के कागजात बताये एवं डम्फर के चेचिस नम्बर को चेक करने पर कम्पनी के द्वारा जहां पर चेचिस नम्बर लेख किया जाता है उस स्थान के चेचिस नम्बर को घिस कर मिटा दिया गया है एवं दुसरे स्थान पर चेचिस नम्बर MAT448085B3P35260 लिखा हुआ है एवं इंजिन नम्बर चेक करने पर 61E63517558 लिखा हुआ पाया गया। इंजिन क्र 61E63517558 को आनलाईन चेक करने पर वाहन क्र UP93BT0325 होना पाया गया जिसे आरोपी द्वारा डम्फर क्र MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था । आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 1138/25 धारा 318(3),345(1),347(1),3(5) BNS पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । *गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई* प्रकरण थाना मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल को अभिक्षा मे लेकर पूछताछ कर डम्फर को विधिवत जप्त किया. एव आरोपियों को माननीय न्यायालय उपस्थित होने बाबत सूचना पत्र तामील कराया गया । आरोपियो का नाम - 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल *जप्त सामाग्री* - एक टाटा कम्पनी का डम्फर - *पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, प्र.आर. सुशील धुर्वे , प्र.आर. गजराज , आर प्रिसं ,आर अरविन्द ,आर विवेक की मुख्य भूमिका रही है ।
*थाना मुलताई पुलिस द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही* बैतूल जिले में हो रही अवैध गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही *कार्यवाही का विवरण* दिनांक 14.12.2025 केा विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि मुलताई का पुनम साहु अपने दुसरे डम्फर (ट्रको) के साथ एक डम्फर (ट्रक) जो MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगा कर चला रहा है। उस डम्फर का सही नम्बर UP93 BT0325 है। जिसे आज पुनम साहु अपने घर के पास खडा करके रखा है, की सुचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर पुनम साहु के घर के पास पहुचे तो देखा कि मुखबिर के द्वारा बताये हुलिये का ट्रक खडा दिखा और डम्फर के पास पुनम साहु मिला जिससे उक्त डम्फर के कागजात के सबंध मे पुछने पर ट्रक क्र. MP48ZD2340 के कागजात बताये एवं डम्फर के चेचिस नम्बर को चेक करने पर कम्पनी के द्वारा जहां पर चेचिस नम्बर लेख किया जाता है उस स्थान के चेचिस नम्बर को घिस कर मिटा दिया गया है एवं दुसरे स्थान पर चेचिस नम्बर MAT448085B3P35260 लिखा हुआ है एवं इंजिन नम्बर चेक करने पर 61E63517558 लिखा हुआ पाया गया। इंजिन क्र 61E63517558 को आनलाईन चेक करने पर वाहन क्र UP93BT0325 होना पाया गया जिसे आरोपी द्वारा डम्फर क्र MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था । आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 1138/25 धारा 318(3),345(1),347(1),3(5) BNS पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । *गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई* प्रकरण थाना मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल को अभिक्षा मे लेकर पूछताछ कर डम्फर को विधिवत जप्त किया. एव आरोपियों को माननीय न्यायालय उपस्थित होने बाबत सूचना पत्र तामील कराया गया । आरोपियो का नाम - 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल *जप्त सामाग्री* - एक टाटा कम्पनी का डम्फर - *पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, प्र.आर. सुशील धुर्वे , प्र.आर. गजराज , आर प्रिसं ,आर अरविन्द ,आर विवेक की मुख्य भूमिका रही है ।
- बैतूल में बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग से हो रहे हादसें, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश। खबर मध्यप्रदेश के बैतूल सें है जहाँ हाइवे-47 पर बंद पड़े संसुद्रा चेक पोस्ट के सामने बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों को रोके जाने से लगातार गंभीर दुर्घटनाएं हो रही है। इस अव्यवस्था के कारण पीछे से आने वाले छोटे वाहन और मोटरसाइकिल सवार अचानक ब्रेक या दिशा बदलने को मजबूर हो रहे हैं,जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा गुजरात पैटर्न लागू कर राज्य के सभी चेक पोस्ट बंद किए जाने के बावजूद बैतूल में संसुद्रा और उभारिया के बीच हाइवे-47 पर बंद पड़े चेक पोस्ट के सामने बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो जाने सें दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। वही दो दिन पहले उभारिया निवासी नवीन इरपाचे नामक युवक हादसे का शिकार हो गया गंभीर रूप से घायल नवीन को भोपाल रेफर किया गया था,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया गुस्साए ग्रामीणों ने देर शाम तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाइवे पर अवैध रूप से की जा रही बैरिकेडिंग को तत्काल हटाने, वाहनों को रोकने की प्रक्रिया बंद करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस अवैध गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- सावलमेंढा में भव्य हिन्दू सम्मेलन, मातृ शक्ति का जोरदार उत्साह भैंसदेही/मनीष राठौर ग्राम सवालमेड़ा में शोभा यात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभसंघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर भैंसदेही खंड के सावलमेंढा में सावलमेंढा एवं पलासपानी मंडल का संयुक्त हिन्दू सम्मेलन रविवार को स्थानीय हाईस्कूल खेल मैदान पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश मंदिर से पूजा-अर्चना और भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया। यात्रा में 121 कलश लेकर भगवा साफा बांधे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जबकि आसपास के ग्रामों से भी 11-11 कलश ले 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।ग्राम भ्रमण और पूजा-अर्चनाशोभा यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय भगत-भुमका एवं पुजारी ने किया। यात्रा के दौरान सम्पूर्ण ग्राम में ग्राम देवता, जेरी, हनुमान मंदिर, शारदा मंदिर, शिव मंदिर, शीतला माता एवं जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। सावलमेंढा-पलासपानी क्षेत्र के 18 गांवों से 2 हजार से अधिक लोग सम्मिलित हुए। स्थानीय दुकानदारों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद कर सम्मेलन का स्वागत किया।मुख्य कार्यक्रम और संबोधनग्राम भ्रमण के बाद शोभा यात्रा हाईस्कूल खेल मैदान पहुंची। मुख्य अतिथि महाराज बबलू सुजाने, महिला अतिथि प्राचार्य श्रीमती मंजुला बौरासी एवं मुख्य वक्ता मध्यभारत प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख रामवीरसिंह कौरव ने भारत माता के चित्र की पूजा-अर्चना एवं सामूहिक 'वंदे मातरम' गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में हिन्दू से अधिक सहिष्णु कोई नहीं। हम ही 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' और 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की बात करते हैं। जाति-समाज, मत-पंथ या देवी-देवता कुछ भी हो, हिन्दू होने के नाते सब एक हैं।सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मानकार्यक्रम में भगत-भुमका सम्मान के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। हाईस्कूल, कन्या आश्रम, एनपीएस स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने जनजातीय, धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।समापन और सामूहिक भोजकार्यक्रम आभार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ। 3 हजार से अधिक समाजजनों ने सामूहिक समरसता भोज ग्रहण किया1
- छिंदवाड़ा -परासिया में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण1
- https://youtu.be/85Pfqao8-Zk?si=y7MhHqGBMftPVoAq प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम "सेवातीर्थ" किये जाने पर शंकराचार्य ने PM को चिठ्ठी लिखकर जताया विरोध1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- तेज रफ्तार ट्रक ओर कार में भीषण सड़क हादसा #seoni #seoninews #barghat #bsnewsnetwork1
- *थाना मुलताई पुलिस द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही* बैतूल जिले में हो रही अवैध गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही *कार्यवाही का विवरण* दिनांक 14.12.2025 केा विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि मुलताई का पुनम साहु अपने दुसरे डम्फर (ट्रको) के साथ एक डम्फर (ट्रक) जो MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगा कर चला रहा है। उस डम्फर का सही नम्बर UP93 BT0325 है। जिसे आज पुनम साहु अपने घर के पास खडा करके रखा है, की सुचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर पुनम साहु के घर के पास पहुचे तो देखा कि मुखबिर के द्वारा बताये हुलिये का ट्रक खडा दिखा और डम्फर के पास पुनम साहु मिला जिससे उक्त डम्फर के कागजात के सबंध मे पुछने पर ट्रक क्र. MP48ZD2340 के कागजात बताये एवं डम्फर के चेचिस नम्बर को चेक करने पर कम्पनी के द्वारा जहां पर चेचिस नम्बर लेख किया जाता है उस स्थान के चेचिस नम्बर को घिस कर मिटा दिया गया है एवं दुसरे स्थान पर चेचिस नम्बर MAT448085B3P35260 लिखा हुआ है एवं इंजिन नम्बर चेक करने पर 61E63517558 लिखा हुआ पाया गया। इंजिन क्र 61E63517558 को आनलाईन चेक करने पर वाहन क्र UP93BT0325 होना पाया गया जिसे आरोपी द्वारा डम्फर क्र MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था । आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 1138/25 धारा 318(3),345(1),347(1),3(5) BNS पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । *गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई* प्रकरण थाना मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल को अभिक्षा मे लेकर पूछताछ कर डम्फर को विधिवत जप्त किया. एव आरोपियों को माननीय न्यायालय उपस्थित होने बाबत सूचना पत्र तामील कराया गया । आरोपियो का नाम - 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल *जप्त सामाग्री* - एक टाटा कम्पनी का डम्फर - *पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, प्र.आर. सुशील धुर्वे , प्र.आर. गजराज , आर प्रिसं ,आर अरविन्द ,आर विवेक की मुख्य भूमिका रही है ।1