Shuru
Apke Nagar Ki App…
भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा निकाली गई नशा मुक्त जन जागृति रैली
Sandeep shukla
भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा निकाली गई नशा मुक्त जन जागृति रैली
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- रीछ के हमले से बाल-बाल बचे 48 साल के शख्स, पानी की बोतल और चीखें बनीं जान की ढाल! पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल में दिल दहला देने वाली घटना अजयगढ- मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की झिंना बीट में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर शौच के लिए गए एक 48 वर्षीय व्यक्ति पर अचानक रीछ ने हमला बोल दिया। पीड़ित इमरत अहिरवार (पिता सरमन अहिरवार), निवासी भापतपुर कुर्मियान, किसी तरह अपनी सूझबूझ से जान बचाकर भाग निकले। इमरत ने बताया कि आज दिनांक 28 दिसबर 2025 को सुबह 6 बजे रीछ के हमले के दौरान उन्होंने पास पड़ी पानी की बोतल को जोर से रीछ के मुंह मे मारा और तेज चीखें मारकर शोर मचाया। इससे घबराया रीछ हमला छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। इस बहादुरी भरे प्रतिरोध ने उनकी जान बचा ली, हालांकि हमले में वे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले तुरंत पहुंचे और घायल इमरत को अजयगढ़ अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रीछों के हमले की यह घटना जंगल और गांवों के बीच बढ़ते संघर्ष को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हमलों से बचने के लिए शोर मचाना और प्रतिरोध करना प्रभावी तरीका हो सकता है।4
- दहेज मुक्त विवाह पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ1
- *आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, एक यात्री की मौत।* टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। इस घटना से पूरी ट्रेन में अफरा- तफरी मच गई। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लगभग 66 किलोमीटर दूर यलमंचिली में देखने को मिला। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और सभी 158 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में एक यात्री की मौत हुई।अधिकारियों का कहना है, "जब ट्रेन में आग लगी, तब एक कोच में 82 यात्री और दूसरे कोच में 76 यात्री सवार थे। हालांकि, आग में बी1 कोच से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है।" एम 1 और बी 2 कोच आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।1
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर। प्रशासन मौन। बच्चों की जिंदगी दाव पर1
- खाद की कमी से किसान परेशान1
- महाजन मोबाइल शॉप का 1 जनवरी 2026 को भव्य शुभारंभ होने जा रहा है । जिसका पता है , ईशानगर चौराहा पर्वती मैरिज गार्डन के बगल में महाजन मोबाइल शॉप नौगांव ।1
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर2
- अजयगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल अजयगढ़ (पन्ना): अजयगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। स्विफ्ट कार और छोटा हाथी (टेंपो ट्रैवलर) की जोरदार भिड़ंत में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार के दोनों एयरबैग मौके पर ही खुल गए। घटना का विवरण जानकारी के अनुसार, अतर्रा (उत्तर प्रदेश) निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना स्थित जुगुल किशोर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार अजयगढ़ के संतराम ढाबा के पास पहुंची, सामने से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की सूची घायलों में शामिल हैं: धीरज अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 26 वर्ष) आकांक्षा अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 25 वर्ष) रश्मि अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 22 वर्ष) कंचन अवस्थी (पति नीरज अवस्थी, उम्र 29 वर्ष) विमला अवस्थी (पति राजा अवस्थी, उम्र 55 वर्ष) छवि पांडे (पिता दया शंकर, उम्र 27 वर्ष) अद्विक (पिता नीरज, उम्र 11 माह) सभी ऊपर बताए गए अतर्रा निवासी हैं। इसके अलावा छोटा हाथी में सवार: शंकर प्रसाद (पिता बेटा लाल, उम्र 36 वर्ष) संदीप कुशवाहा (पिता किशन, उम्र 30 वर्ष) हरिओम कुशवाहा (पिता शंकर लाल) – सभी अजयगढ़ निवासी। पुलिस कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।4