रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द मिलने जा रही है ये नई सुविधा.. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के एक नई सुविधा मिलेगी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यात्रियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे अब एक और खास सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है। जोकि प्लेटफार्म नंबर दो के यात्रियों को मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा मिलने जा रही है। एस्केलेटर लगाने का काम शुरू हो गया है पूरा होने के बाद बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक मात्र लिफ्ट ही लोगोंका सहारा था और फुट ओवर ब्रिज काफी लंबा होने के कारण लोग इसका उपयोग नहीं करते थे ज्ञात होगी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का होने के साथ-साथ अमृत योजना में भी शामिल रहा है अब यहां पर सिर्फ ट्रेनों की हिस्ट्री ऑफिस की जरूरत है अब यह देखना है काफी रोचक हो गया है कि जनप्रतिनिधि कब ध्यान देते हैं और यहां पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज मिले
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द मिलने जा रही है ये नई सुविधा.. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के एक नई सुविधा मिलेगी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यात्रियों से जुड़ी
हर छोटी-बड़ी सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे अब एक और खास सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है। जोकि प्लेटफार्म नंबर दो के यात्रियों को मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा मिलने जा रही है। एस्केलेटर लगाने का काम शुरू हो
गया है पूरा होने के बाद बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक मात्र लिफ्ट ही लोगोंका सहारा था और फुट ओवर ब्रिज काफी लंबा होने के कारण लोग इसका उपयोग नहीं करते थे ज्ञात होगी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का होने के
साथ-साथ अमृत योजना में भी शामिल रहा है अब यहां पर सिर्फ ट्रेनों की हिस्ट्री ऑफिस की जरूरत है अब यह देखना है काफी रोचक हो गया है कि जनप्रतिनिधि कब ध्यान देते हैं और यहां पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज मिले
- कलेक्टर की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक , भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री मंत्री से रखी मांग।।1
- आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई द्वारा कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अनुभाग आष्टा में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कियाl आरएएफ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई, जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से जिला सीहोर हेतु आवंटित है, ने जावर एवं आष्टा क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्रों, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं अपराध-संभावित स्थानों का निरीक्षण कर संपूर्ण क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कीl जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आरएएफ द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की दृष्टि से भी यह भ्रमण हुआ। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा की उपस्थिति में थाना आष्टा, थाना पार्वती एवं थाना जावर के बल के साथ आरएएफ कंपनी द्वारा आष्टा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहा, खत्री मार्केट, राम मंदिर, गंज चौराहा, सिकंदर बाज़ार, बड़ा बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए भ्रमण किया, जहां समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जावर क्षेत्र में भी आरएएफ कंपनी एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा थाना प्रभारी आष्टा — श्री गिरीश दुबे थाना प्रभारी पार्वती — श्री हरि सिंह परमार थाना प्रभारी जावर — श्रीमती नीता देयारवाल आरएएफ भोपाल इकाई एवं जिला पुलिस बल उपस्थित रहे।2
- क्षैत्र के ग्राम थुरिया जागठा,तीन टप्पर, की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री की एसडीएम एवं पुलिस को की शिकायत कन्नौद क्षेत्र के ग्राम थुरिया,जागठा, तीन टप्पर, की महिलाओ ने शराबियों से परेशान होकर गांव की दुकानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री बंद करने के लिए मोर्चा खोल दिया है तीनो गांव की महिलाएं एक साथ कन्नौद एसडीएम कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंची, अधिकारियों को अवगत कराते हुए गांव में अवैध तरीके से डायरी के माध्यम से बिकने वाली शराब बंद करने की गुहार लगाई, मंगलवार दोपहर 1 बजे आवेदन में बताया कि ग्राम थुरिया, जागठा एवं तीन टप्पर तहसील कन्नौद मे डायरी द्वारा शराब बिक्री की जा रही है जिससे हम ग्राम की समस्त महिलाएं बहुत परेशान हैं ग्राम के लोग शराब पीकर गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं, इससे बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है हमारे आवेदन पत्र को स्वीकार करके उक्त दुकानों पर डायरी सिस्टम से जो अवैध शराब बिक्री हो रही है उसे रोका जाए, इस अवसर पर ग्राम जागठा सरपंच सोनाली वट्टी, गंगाबाई, किरण बाई,पांचीबाई, भूरी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी1
- Post by राजेश पाटीदार1
- लोकेशन मुलताई बैतूल मोहम्मद अफसर स्लग बिना मंडी टैक्स चुकाए जा रहा मक्का भरा ट्रक पकड़ाया। एंकर खबर बैतूल जिले के मुलताई सें जहां कृषि उपज मंडी समिति के कर्मचारियों नें बिना मंडी टैक्स चुकाएं महाराष्ट्र की ओर जा रहे मक्का से भरा एक 16 चक्का ट्रक कों देर रात पकड़ कर मंडी परिसर लाया। बताया जा रहा है कि सोमवार रात साढ़े दस बजे के लगभग अमरावती रोड पर चेकिंग के दौरान मंडी समिति की टीम ने एक ट्रक को रोककर जांच की। जांच में ट्रक में लगभग 35 टन मक्का भरी पाई गई, जिसे बोरदेही भर कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक के पास मंडी टैक्स से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए जाने पर मंडी समिति ने ट्रक को मंडी परिसर में लाकर खड़ा कराया। यह कार्रवाई मंडी भार साधक अधिकारी राजीव कहार के मार्गदर्शन में तथा मंडी सचिव शीला खातरकर के निर्देश पर की गई है। मंडी समिति के अनुसार संबंधित व्यापारी के खिलाफ नियमों के तहत पांच गुना मंडी टैक्स वसूली की कार्रवाई की जा रही है। मंडी समिति ने स्पष्ट किया है कि बिना टैक्स और वैध दस्तावेजों के कृषि उपज का परिवहन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।1
- जगदीश स्वामी मंदिर- बेदनखेड़ी वार्ड नंबर 23 गंज बासौदा जिला विदिशा #Jagannath जगन्नाथ🙏🚩🥀✨#GanjBasoda #Vidisha #Kirtan #Bhakti #SanatanDharma #Gamat #DesiBhajan #Ekadashi #SafalaEkadashi #HinduRituals #MadhyaPradesh #BhaktiReels #JagdishSwamiMandir #BasodaDiaries #sᴘɪʀɪᴛᴜᴀʟᴠɪʙᴇs ✨1
- गाडरवारा कॉलेज नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद कैलाश खेर का कार्यक्रम1
- नगर कन्नौद के मुख्य बाजार से नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण कन्नौद,नगर कन्नौद के बस स्टैंड से लेकर राजवाड़ा चौक तक मुख्य बाज़ार मार्ग से नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहर के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई इस दौरान सीएमओ अनिल जोशी एवं नगर परिषद के अमले की उपस्थिति में दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानदारों द्वारा स्वयं हटाया गया दो दुकानों के बाहर लगे लोहे के स्टैंड एवं टेबल तकत को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जप्त कर लिया गया इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सीएमओ अनिल जोशी द्वारा आगे से दुकानों के सामने बाहर सामान नहीं रखने की हिदायत भी दी गई मंगलवार दोपहर 3 बजे सीएमओ जोशी ने बताया कि बुलडोजर उपलब्ध नहीं हो पाया, आगे से आवागमन में बाधित दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया जाएगा1
- राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण अवार्ड-2025 से आईएएस ओमप्रकाश बकोरिया को किया सम्मानित भैंसदेही/मनीष राठौर ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विगत 14 दिसंबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा महाराष्ट्र राज्य का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार -2025 का द्वितीय पुरस्कार महाराष्ट्र शासन के महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण के महानिदेशक ओमप्रकाश बकोरिया (आई. ए. एस ) को प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया l यह अभिकरण राज्य में नवीनीकरण ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य करता है l आई.ए.एस ओमप्रकाश बकोरिया के मित्र बीएसी श्रीराम भुस्कुटे(शिक्षक) ने बताया कि श्री ओमप्रकाश बकोरिया उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही के पूर्व प्राचार्य श्री बी. पी. बकोरिया के सुपुत्र है जिनकी हायर सेकेंडरी स्तर की शिक्षा हिन्दी माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झल्लार से हुई थी, वे छात्र जीवन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं, उन्होंने मेनिट भोपाल से बी. ई. एवं एम टेक किया, तथा वर्ष 2006 में सिविल सेवा से आई .ए.एस बने l राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार -2025 से सम्मानित होने पर श्री ओमप्रकाश बकोरिया को उनके इष्ट मित्रों ,परिवार जनों ने शुभकामनाएं देकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से श्रीराम भुस्कुटे, रजनी कटारे, शोभा चौहान, बिंदु बकोरिया,दिलीप घोरे , वासुदेव बैठे, रविश धाड़से, गजानन असवार, नरेश मोहरे, विजय कुमार पटैया, रमेश विजयकर, श्याम ब्राह्मने, रामजीवन बकोरिया,भोजराव गुजरे, दशरथ ठाकरे , कैलाश कानडे, मोहम्मद रफ़ीक़ खान, शाकीर सिद्दीकी, योगेश भुस्कुटे, गुलाब ओडुकले, सुरेश गायकवाड,आशीष कनाठे, अलकेश सिंह चौहान, मनीष पटैया , आदि शामिल है l2