कवि चौपाल से मेरा पुराना नाता रहा है - शाकिर चौपदार, शाकिर व भवानी का सम्मान चौपाल में बीकानेर। राष्ट्रीय कवि चौपाल की 551 वीं "कड़ी मौन करें संकट गौण" विषय पर समर्पित रही रविवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्रमोद शर्मा, मुख्य अतिथि में हनुमंत गौड़, विशिष्ट अतिथियों में प्रभा कोचर, साकिर हुसैन, भवानी सिंह आदि मंच सुशोभित हुए, कार्यक्रम शुभारम्भ करते हुए रामेश्वर साधक ने स्व बौद्धिक में कहा कि मौन एक है पर सिद्धियां अनेक, इसका जुनुनी सफर प्रभो सान्निध्य तक आनन्ददायी रहता है, अर्थात मौन साधक को ऋषि बना देता है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने उपनिषदों में वर्णित मौन की महत्ता पर बाद बौद्धिक के मौन पर काव्य "अब बन जाना मुझे मुनि है, नहीं व्यर्थ का कहना है" आध्यात्म रचना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि इं हनुमंत गौड़ ने जानवर अब सब कहां वहशी रहे, इन्सान भी इन्सान सा दिखता नहीं, व मै किसी हालात से डरता नहीं, शायद किसी बात पर अड़ता नहीं। प्रभा कोचर : ना कोई होड़ ना बराबरी है, एक नाव के दो पतवार है। इससे पूर्व प्रमोद शर्मा ने ईश वंदना की। मधुरिमा सिंह : अगर आपको अमृत पीना है तो मौन अपनाइये..., शिव प्रकाश दाधिच बीकानेरी : चारा खाकर दुध पिलाती ऐसी मेरी गौ माता..., के .के. व्यास शिल्पी : वह फरियाद लेकर आया है, निश्चय ही डर में नहीं, इसलिए खारिज कर दी..., राजकुमार ग्रोवर : नारी लक्ष्मी, नारी सरस्वती, नारी दुर्गा और सीता है। नारी है गुरु ग्रन्थ साहिब नारी बाइबिल कुरान और गीता है कविता पर वाह वाह की गूंज उठी। इसी बीच साहित्य अनुरागी पत्रकार साकिर हुसैन व भवानी सिंह शिवबाड़ी का राष्ट्रीय कवि चौपाल में शाल श्रीफल माल्यार्पण द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया व द्वारा मोमेंटो भेंट किया, साकिर हुसैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कवि चौपाल से मेरा पुराना नाता है, इसके सर्व सर्वांगीण विकास को आतूरता रहती है, सम्मानित भवानी सिंह ने बताया कि साधना को सम्मान मिलता अतः अथक साधना संलग्न रहना है..., पवन चड्ढ़ा : ओ दूर के मुसाफिर हमको भी साथ ले ले, हम रह गये अकेले गीत सुनाकर सदन का मन मोह लिया। आज के कार्यक्रम में किशनलाल, शिव प्रकाश शर्मा, छोटू खां आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा 16 महानुभाव के रचनाएं प्रस्तुति हुई, कार्यक्रम का संचालन साधक ने किया... आभार प्रकट करते हुए ओम प्रकाश भाटी ने कहा कि मौन अपनाओ तत्काल सुखी बन जाओ।
कवि चौपाल से मेरा पुराना नाता रहा है - शाकिर चौपदार, शाकिर व भवानी का सम्मान चौपाल में बीकानेर। राष्ट्रीय कवि चौपाल की 551 वीं "कड़ी मौन करें संकट गौण" विषय पर समर्पित रही रविवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्रमोद शर्मा, मुख्य अतिथि में हनुमंत गौड़, विशिष्ट अतिथियों में प्रभा कोचर, साकिर हुसैन, भवानी सिंह आदि मंच सुशोभित हुए, कार्यक्रम शुभारम्भ करते हुए रामेश्वर साधक ने स्व बौद्धिक में कहा कि मौन एक है पर सिद्धियां अनेक, इसका जुनुनी सफर प्रभो सान्निध्य तक आनन्ददायी रहता है, अर्थात मौन साधक को ऋषि बना देता है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने उपनिषदों में वर्णित मौन की महत्ता पर बाद बौद्धिक के मौन पर काव्य "अब बन जाना मुझे मुनि है, नहीं व्यर्थ का कहना है" आध्यात्म रचना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि इं हनुमंत गौड़ ने जानवर अब सब कहां वहशी रहे, इन्सान भी इन्सान सा दिखता नहीं, व मै किसी हालात से डरता नहीं, शायद किसी बात पर अड़ता नहीं। प्रभा कोचर : ना कोई होड़ ना बराबरी है, एक नाव के दो पतवार है। इससे पूर्व प्रमोद शर्मा ने ईश वंदना की। मधुरिमा सिंह : अगर आपको अमृत पीना है तो मौन अपनाइये..., शिव प्रकाश दाधिच बीकानेरी : चारा खाकर दुध पिलाती ऐसी मेरी गौ माता..., के .के. व्यास शिल्पी : वह फरियाद लेकर आया है, निश्चय ही डर में नहीं, इसलिए खारिज कर दी..., राजकुमार ग्रोवर : नारी लक्ष्मी, नारी सरस्वती, नारी दुर्गा और सीता है। नारी है गुरु ग्रन्थ साहिब नारी बाइबिल कुरान और गीता है कविता पर वाह वाह की गूंज उठी। इसी बीच साहित्य अनुरागी पत्रकार साकिर हुसैन व भवानी सिंह शिवबाड़ी का राष्ट्रीय कवि चौपाल में शाल श्रीफल माल्यार्पण द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया व द्वारा मोमेंटो भेंट किया, साकिर हुसैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कवि चौपाल से मेरा पुराना नाता है, इसके सर्व सर्वांगीण विकास को आतूरता रहती है, सम्मानित भवानी सिंह ने बताया कि साधना को सम्मान मिलता अतः अथक साधना संलग्न रहना है..., पवन चड्ढ़ा : ओ दूर के मुसाफिर हमको भी साथ ले ले, हम रह गये अकेले गीत सुनाकर सदन का मन मोह लिया। आज के कार्यक्रम में किशनलाल, शिव प्रकाश शर्मा, छोटू खां आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा 16 महानुभाव के रचनाएं प्रस्तुति हुई, कार्यक्रम का संचालन साधक ने किया... आभार प्रकट करते हुए ओम प्रकाश भाटी ने कहा कि मौन अपनाओ तत्काल सुखी बन जाओ।
- वार्ड नंबर 26 की रोड इतनी टूटी हुई है कि आमजन को लिए काफी परेशान होती है पिछले 5 सालों से वार्ड नंबर 26 की गई दुर्गति बनी हुई है ना नगर पालिका अध्यक्ष ना आओ उसकी शुद्ध ले रहे हैं वार्ड नंबर 26 की और वहां का पार्षद उनको कई बार लेटर दे चुके अवार्ड के वासियों ने लेकिन कभी भी काम करने का कोई एक तरफ देने नहीं देता है5
- विशाल निशुल्क फ्री परामर्श सेवाएं दी जाएगी निशुल्क जांच बीपी शुगर की जाएगी स्थान नेशनल हॉस्पिटल A. दूदू U बैंक के पास ,दूदू प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को डॉ मुकेश वर्मा कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ फ्री परामर्श सेवा दी जाएगी निशुल्क बीपी शुगर रेंडम की जांच की जाएगी समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इस फ्री कैंप का लाभ उठाएं अधिक से अधिक संख्या पधारे से आगे से शेयर करें1
- Post by ਰਾਕੇਸ਼ ਕਾਲੀਰਾਨਾ ਭੋਜਾਸਰ1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, आप सभी देशवासियों को "जनता की आवाज " न्यूज़ चैनल की तरफ से गुप्त नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आपका जीवन मंगलमय हो ।1
- जोधपुर के खवासपुर में सीमेंट के कट्टे मिली नवजात .... BNC NEWS घटनास्थल पर व अस्पताल में ग्रामीणो की भीड़ लगी पर...// नवजात का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया...//1
- न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।4
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर प्रोग्राम में पधारे सभी मेहमानों को साफा व माला पहनकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम उपरांत सभी मेहमानों के स्नेहभोज की व्यवस्था न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर की तरफ से की गई ।1
- न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।4
- पर्यावरण प्रेमियों के आंदोलन के ऐलान के बाद BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोचर–खेजड़ी पर फोकस — बीकानेर संभाग के एक साथ दिखे सभी विधायक और बोले कि खेजड़ी व गोचर को कुछ नहीं होने देंगे1