*सकीट के आसपुर अड्डे पर ट्रक पलटा: लकड़ी से लदे ट्रक के पलटने से चालक घायल, पुलिस मौके पर मौजूद* सकीट थाना क्षेत्र के आसपुर अड्डा पर रविवार शाम करीब सात बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मैनपुरी की ओर से लकड़ी लादकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुरी से लकड़ी भरकर आ रहा था। सकीट आसपुर अड्डा के पास पहुंचते ही अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। दुर्घटना में ट्रक चालक रिंकू पुत्र राम किशोर, निवासी सकीट, घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल चालक को पास के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि चालक को केवल हल्की चोटें आई थीं। उपचार के बाद चालक अपने घर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विदेश राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सड़क से पलटे हुए ट्रक को हटवाने की व्यवस्था की, जिससे यातायात सुचारु रूप से चल सके। कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। तेज रफ्तार और संकरी सड़क के कारण अक्सर हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
*सकीट के आसपुर अड्डे पर ट्रक पलटा: लकड़ी से लदे ट्रक के पलटने से चालक घायल, पुलिस मौके पर मौजूद* सकीट थाना क्षेत्र के आसपुर अड्डा पर रविवार शाम करीब सात बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मैनपुरी की ओर से लकड़ी लादकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुरी से लकड़ी भरकर आ रहा था। सकीट आसपुर अड्डा के पास पहुंचते ही अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। दुर्घटना में ट्रक चालक रिंकू पुत्र राम किशोर, निवासी सकीट, घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल चालक को पास के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि चालक को केवल हल्की चोटें आई थीं। उपचार के बाद चालक अपने घर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विदेश राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सड़क से पलटे हुए ट्रक को हटवाने की व्यवस्था की, जिससे यातायात सुचारु रूप से चल सके। कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। तेज रफ्तार और संकरी सड़क के कारण अक्सर हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
- *सकीट के आसपुर अड्डे पर ट्रक पलटा: लकड़ी से लदे ट्रक के पलटने से चालक घायल, पुलिस मौके पर मौजूद* सकीट थाना क्षेत्र के आसपुर अड्डा पर रविवार शाम करीब सात बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मैनपुरी की ओर से लकड़ी लादकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुरी से लकड़ी भरकर आ रहा था। सकीट आसपुर अड्डा के पास पहुंचते ही अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। दुर्घटना में ट्रक चालक रिंकू पुत्र राम किशोर, निवासी सकीट, घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल चालक को पास के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि चालक को केवल हल्की चोटें आई थीं। उपचार के बाद चालक अपने घर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विदेश राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सड़क से पलटे हुए ट्रक को हटवाने की व्यवस्था की, जिससे यातायात सुचारु रूप से चल सके। कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। तेज रफ्तार और संकरी सड़क के कारण अक्सर हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।1
- Purvanchal Sewa Samiti के संस्थापक Mrigendra Bhardwaj द्वारा UGC के विरुद्ध Kushinagar DM Sir को मंगलवार सुबह 10:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा जय दादा परशुराम 🚩🙏 instagram: @mrigendrabhardwaj1
- आज एटा शहर के पीपल अड्डा पर सोलर पैनल के औफिस का उदघाटन एटा शहर के मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने फीता काट कर उदघाटन किया जिसमें शहर के तमाम लोग मोजूद रहे शालू सकसैना ने जो की आफिस के ओनर है मिठाई वितरित की रौकी पत्रकार एटा शहर से4
- Mataina ke jila Kasganj ke Rahane wale Drm Manvir Singh Chauhan sab Kuchh chhodkar ke Juna akhade mein Baba ka Roop dharan Kiya pure vidhi Vidhan ke sath Baba ka chola apnaya.. yah ek hairat engage baat hai jo ki sab Kuchh hone ke bad mein unhone apna Parivar bacche chhod Kar Ke Baba ka Roop dharan Kiya yah unhone Achanak Se Hi Apne man mein faisla Liya Tha jiske Karan vah baba Ban Gaye.. vakai yah news prachar layak Hai kripya ek bar jakar ke iski jaanch Karen Ki aakhir Baba banne ka Karan kya hai aur sab Kuchh tyag karke Baba kyon Banna chahte Hain...4
- नगला मुरार में स्व सूबेदार सिंह ने अपने मकान वह अपनी सारी संपत्ति का एक वसीयतनामा पंजीकृत कराया था जिसमें अपने घर के तीन सदस्यों के नाम वसीयतनामा किया है अपने मकान के कुछ सदस्यों को वेदकल कर दिया है वेदकल किए गए शख्स घर पर अवैध तरीके से कार्य करवा रहे हैं अवैध कार्य को आवश्यक तुरंत रोक कर स्थिति शांत की जाए2
- कलान सामूहिक भूख हड़ताल शुरू कर दी भूख हड़ताल और उग्र रूप लेगी खमरिया1
- ब्रेकिंग मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक गणतंत्र दिवस से पूर्व संध्या मैनपुरी पुलिस दिखी अलर्ट SP गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस बल के साथ नगर में किया पैदल गस्त डॉग स्क्वायड, पुलिस बल के साथ रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मॉल, होटल आदि को किया चेक नगर में पैदल गस्त कर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को भी किया चेक नगर वासियों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा1
- मैनपुरी ब्रेकिंग रिपोर्टर अमित कौशिक *सपा सांसद डिंपल यादव ने शंकराचार्य मुक्तेश्वरानंद के साथ हुऐ अभद्रता पर कहा* ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है समाजवादी पार्टी में और शीर्ष नेतृत्व इसकी निंदा करते हैं जहां सनातन धर्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार बात करती है जहां साधुओं का लगातार सम्मान होना चाहिए देखने को मिला है कि जहां जिस तरह का अपमान शंकराचार्य जी ने जिला है किस तरह ने पुलिस ने रवैया अपनाया सब कुछ रिकॉर्डिंग में दिखाई दिया और यह भी देखा गया है किस तरह यूपी के प्रमुख झूठ बोलते हुए नजर आए सपा सांसद डिंपल यादव ने मणिकर्णिका घाट पर मूर्ति तोड़े जाने को लेकर और इस पर आई का वीडियो बात कर झूठ फैलाया गया जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रदेश का मुखिया झूठ बोले। *प्रशासन द्वारा शंकराचार्य को नोटिस देकर शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगे जाने पर बोली डिंपल यादव* सत्ता पर बैठे लोगों का अहंकार बोल रहा है सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को शंकराचार्य जी से माफी मांगनी चाहिए साथी उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी ने खुद कहा है की कंस के जो मंत्री हैं उससे भी ज्यादा क्रूर होते हैं और वह अपने मास्टर को खुश करने के लिए क्रूरता अपनाते हैं और वही रवैया देखा गया है जिस तरह से शंकराचार्य के साथ व्यवहार हुआ है। *SIR के बाद दो-दो जगह वोट होने का अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोप पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव* बहुत सारे प्रश्न चिन्ह है और जैसे कि अभी नोटिस आ रहे हैं खाली डेढ़ सौ नोटिस इशू किए जा रहे हैं और जो ऑफिसर्स को लगाया गया है बड़ी दिक्कतें आ रही है क्योंकि लोगों को 20-20 किलोमीटर जाकर के नोटिस अलग जगह से कलेक्ट कर रहे हैं और दूसरी जगह जाकर के उनको डिपाजिट करना है तो बड़ी दिक्कतें आ रही है। यह अपने आप में प्रश्न चिन्ह है इलेक्शन कमीशन में जो नहीं चाहता की प्रक्रिया ठीक से चले। *मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान बीजेपी राज्यपालों को कठपुतली बनाए हुए हैं जिस पर बोले डिंपल यादव* जब से भारतीय जनता पार्टी के लोग केंद्र की सरकार में आए हैं लगातार देखा जा रहा है कि गवर्नर का हस्तक्षेप बढ़ रहा है और जिस तरह से स्मूथ फंक्शनिंग होनी चाहिए जिस तरह से हमारे संविधान में लिखा है कि स्टेट अपने रूल्स रेगुलेशन अपनी शक्तियां होती हैं जिसके हाथ होती हैं उसकी चलती है लेकिन लगातार देखा जा रहा है कि राज्यपाल हस्तक्षेप बना रहे हैं और जिस तरह से स्टेट को स्मूथली चलना चाहिए वह नहीं चल पा रही है। *ईयू से भारत की होने वाली बड़ी डील पर बोले सभा सांसद डिंपल यादव* जब डील हो जाएगी तब पता चलेगा पहले तो यह पता चले कि अमेरिका क्या कर रहा है जिस तरह से हमारे देश का नुकसान हो रहा है जिस तरह से हमारे स्टूडेंट का नुकसान हो रहा है जिस तरह से वीजा में दिक्कत आ रही है और जिस तरह लगातार भारत को नीचे दिखाने का काम कर रहा है लगातार तो यह तो हमारे फॉरेन मिनिस्टर है वह जाने कि उनकी क्या रणनीति रही है 10 12 दशकों में जिस तरह के हालात आज है देश के। बाइट - सपा सांसद डिंपल यादव1