थाना चकेरी क्षेत्रान्तर्गत देहली सुजानपुर के एक भवन, जो पूर्व में विद्यालय के रूप में संचालित था, में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना दिनांक 13.08.2025 को प्रातः भवन के प्रबंधक द्वारा दी गई। प्रबंधक ने बताया कि मृतक द्वारा दरवाज़ा न खोले जाने पर संदेह हुआ, जिसके उपरांत सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ से शव बरामद किया गया। प्रबंधक के अनुसार मृतक व्यक्ति भवन की देखभाल का कार्य करते थे। घटना स्थल पर फॉरेंसिक यूनिट की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए तथा पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, जिसके उपरांत मृत्यु के कारणों का स्पष्ट होना संभव होगा। प्रथम दृष्टया, घटना स्थल के निरीक्षण में किसी प्रकार के अपराध के साक्ष्य नहीं पाए गए हैं। मृतक की पहचान रामप्रसाद के रूप में हुई है। उनके परिजनों से संपर्क किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक 1 जुलाई 2025 से उक्त स्थान पर कार्यरत थे। प्रकरण में आवश्यक विवेचना की जा रही है। _*बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त श्री अभिषेक पाण्डेय।*_
थाना चकेरी क्षेत्रान्तर्गत देहली सुजानपुर के एक भवन, जो पूर्व में विद्यालय के रूप में संचालित था, में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना दिनांक 13.08.2025 को प्रातः भवन के प्रबंधक द्वारा दी गई। प्रबंधक ने बताया कि मृतक द्वारा दरवाज़ा न खोले जाने पर संदेह हुआ, जिसके उपरांत सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ से शव बरामद किया गया। प्रबंधक के अनुसार मृतक व्यक्ति भवन की देखभाल का कार्य करते थे। घटना स्थल पर फॉरेंसिक यूनिट की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए तथा पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, जिसके उपरांत मृत्यु के कारणों का स्पष्ट होना संभव होगा। प्रथम दृष्टया, घटना स्थल के निरीक्षण में किसी प्रकार के अपराध के साक्ष्य नहीं पाए गए हैं। मृतक की पहचान रामप्रसाद के रूप में हुई है। उनके परिजनों से संपर्क किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक 1 जुलाई 2025 से उक्त स्थान पर कार्यरत थे। प्रकरण में आवश्यक विवेचना की जा रही है। _*बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त श्री अभिषेक पाण्डेय।*_
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395, 87074333292
- Post by Anoopshukla1
- #घाटमपुर में मड पंप बनने के बाद भी नहीं खाली हुआ पानी#सीआरपीएफ के जवान ने गंवाई जान@ #nagarpalika #mudpump #CRPF1
- *जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन* कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 159 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो स्थल पर जाकर समस्या का परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेगी। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित शासनादेश के अंतर्गत निर्धारित सात दिवस की समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करबिगवां, नरवल निवासी बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा पड़ोसी के साथ नाली एवं जल निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा एवं एसीपी अभिषेक पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का परीक्षण किया गया। मौके पर प्रथम पक्ष राकेश सिंह एवं बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह तथा द्वितीय पक्ष सीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह के बीच रास्ते पर नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर विवाद पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। समझौते के अनुसार प्रथम पक्ष राकेश सिंह द्वारा निजी व्यय से पक्की नाली का निर्माण कर उस पर पटिया रखवाई जाएगी, जबकि द्वितीय पक्ष सीता देवी द्वारा संबंधित रास्ते को छोड़ते हुए अपनी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह सहमति गांव के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में लिखित रूप से स्वीकार की गई। सरसौल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में त्रुटि निवारण से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तत्काल सुधार कर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार महाराजपुर निवासी आशुतोष पाण्डेय द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र का भी मौके पर निस्तारण किया गया और प्रार्थी कार्यवाही से संतुष्ट रहे। कमालपुर, नरवल निवासी बन्द्रशेखर के अमलदरामद से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर खतौनी उपलब्ध करा दी गई। मंगलियापुरवा, ग्राम रामखेड़ा निवासी सुमेर सिंह द्वारा अपने मृत भाई की भूमि की वरासत के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश पारित कर उन्हें अवगत कराया गया। परदेवनपुर निवासी शीला शुक्ला के अमलदरामद संबंधी प्रकरण में भी खतौनी उपलब्ध कराते हुए निस्तारण किया गया। सिकठियापुरवा निवासी रेनू देवी के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण, बांबीभितरी निवासी अमित कुमार के नाम संशोधन तथा डोमनपुर निवासी राघवेन्द्र के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थियों ने की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। आज प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 84 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त विकास विभाग से 15, पुलिस विभाग से 10, चकबंदी से 8, समाज कल्याण से 5, विद्युत एवं जल आपूर्ति विभाग से 4-4, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से 3-3 प्रकरण प्राप्त हुए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।1
- मेडिकल कॉलेज फतेहपुर के एक प्रोग्राम में सम्मिलित होकर अपने विचारों को प्रस्तुत करने एवं मानवता परिवार की विचारधारा से अवगत कराने का अवसर प्राप्त हुआ l मानवता परिवार के कार्यों का प्रेजेंटेशन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। मेडिकल कॉलेज फतेहपुर की तरफ से मानवता परिवार के प्रमुख पदाधिकारी के रूप में सम्मानित किए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज टीम का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। #शुभकामनाएं #medical #30_हज़ार_पौधे_दान #viralpost2025 #socialmedia1
- 4 करोड़ वोटों को अगर भाग देंगे 403 विधानसभाओं से तो बीजेपी का 84 हजार वोट कट गया। इन्हें 84 हज़ार हराएगा और हमें 40 हजार जिताएगा। Akhilesh Yadav #vote #result #SIR #public #election1
- आज कल देश में जबरदस्त स्कैम चल रहा। कभी बेटिंग ऐप के जरिए तो कभी सट्टेबाजी। किसी के ईलाज को लेकर प्रमोशन करना और चंदा इकट्ठा करना ये भी फ्रॉड चल रहा है। एग्जांपल के तौर पर चंदा 20K इकट्ठा करवाना है लेकिन जिनसे स्टोरी लगवानी है उनको 50K देना है। वैसे munuwar फारूकी का ये लेटेस्ट वीडियो देखिए किसी को एक्सपोज कर रहे हैं।1
- लखनऊ से बड़ी खबर… शहर में फैशन और ग्लैमर की दुनिया का सबसे भव्य आयोजन Filmiagi Fashion Week 17 और 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। इस ग्रैंड रनवे शो के Organiser हैं Mr. Abhishek Drohar, जबकि पूरे इवेंट की कमान Miss Akanksha संभाल रही हैं। आयोजन को विशेष सहयोग मिल रहा है Power Partner – Priyanka Srinet, Supporting Partner – Priti, और Brand Partner👇 TUBA LEATHER इस मेगा इवेंट में Celebrity Guest के तौर पर Mr. Kramik Yadav जी की विशेष उपस्थिति भी रहने वाली है, जो शो की शोभा को और बढ़ाएंगे। Filmiagi की Head – Tarushi और Sheely, साथ ही Grooming Team – Abhay, Ujjwal, Saurabh और Hitesh, मॉडल्स को पूरी तरह प्रोफेशनल स्तर पर तैयार करेगी। यह मंच सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से Models को work, promotion और पहचान एक ही जगह से मिलती है। साथ ही Makeup Artists और Designers के लिए भी यह इवेंट बड़े अवसर लेकर आ रहा है। जो भी Models, Makeup Artists या Designers इस ग्रैंड शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 9650801601 17 और 18 जनवरी — Filmiagi Fashion Week, Lucknow।”1