Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटा मेगा हाईवे पर एक्सीडेंट ट्रैक्टर ट्रॉली कार के बीच बढ़त
EV electronic
कोटा मेगा हाईवे पर एक्सीडेंट ट्रैक्टर ट्रॉली कार के बीच बढ़त
- DSDipak Shri vastavaBalrampur, Uttar Pradeshभगवान इनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे। किसी के साथ ऐसी दुर्घटना न हो भगवान।3 min ago
- BYBRAJESH YADAVTendukheda, Damoho my god5 min ago
- Karamveer YadavKosli, Rewariya to dehradun wala accident h jo Inova or truck ka huva tha kuch din phela19 min ago
More news from Keshoraipatan and nearby areas
- #केशवरायपाटन कापरेन ब्रांच के मेहराना से कुन्हाड़ी सेकंड माईनर निकल रहा1
- #केशवरायपाटन कोटा - लालसोट मेगा हाइवे पर गुडली के पास ट्रैक्टर ओर कार की आमने सामने से जोरदार भिडंत1
- जेके की 317 बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर -जेके कर्मियों ने मांगों को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट दिया धरना -सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह ने दिलाया भरोसा -इटावा से सीटू के पदाधिकारियों ने की शिरकत कोटा/ इटावा। कोटा कलेक्ट्रेट पर बुधवार को जेके कारखाने के श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर विशाल धरने-प्रदर्शन का आयोजन किया। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 15 मई 2023 को मुख्यमंत्री, मुख्य शासन सचिव व जिला कलक्टर को मजदूर यूनियन की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक एक ज्ञापन प्रेषित किया गया था। जिस पर कोई प्रभावी कार्यवाही आज तक नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर बुधवार को कर्मचारियों ने दुबारा धरना देकर सभा का आयोजन किया। कोटा कलक्टर को ज्ञापन देकर सरकार से अदालत के आदेश की पालना करने के मांग की गई। इन मांगों को लेकर दिया धरना जेके मजदूरों ने अराफात को जारी लीज डीड में वर्णित भूमि में से 250 करोड़ की भूमि को नीलाम कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक मजदूरों के बकाया वेतन, ग्रेच्युटी और मुआवजे का भुगतान करवाया जाए, बची हुई भूमि क़ो राजसात कर उद्योग लगाकर चलाने वाले क़ो दी जाकर कोटा वासियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए आदि मांगों को लेकर धरने का आयोजन किया। फैक्ट्री की मशीनों को किया खुर्द-बुर्द धरने में मुख्य अतिथि के तौर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि 27 साल की लड़ाई और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद सरकार भूमाफियाओं और कबाड़ियों से मिलकर फैक्ट्री की मशीनों को खुर्द-बुर्द कर रही है। उसकी नजर इस कंपनी की 317 बीघा बेशकीमती जमीन पर है। कोटा के अनेक नेताओं की जिनकी सत्ता पर पकड़ है, उनकी भी नजर इस जमीन पर लगी हुई है। कलक्टर की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रमिकों का बकाया भुगतान नहीं करवाया जा रहा है। सरकार ने पूंजीपतियों के आगे घुटने टेक दिए हैं। इस सरकार को पूंजीपतियों की चिंता है। इस जमीन को देखने के लिए दिल्ली से भी बड़े अधिकारी आ चुके हैं। जल्द ही श्रमिकों की मांगें अगर नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन करने की तैयारी तीनों यूनियनों द्वारा की जा रही है। किसान-मजदूर मिलकर आंदोलन को करेंगे तेज सीपीआई एम के कोटा जिला सचिव दुलीचंद बोरदा ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते श्रमिकों का हिसाब नहीं किया गया तो किसान व मजदूर मिलकर आंदोलन को तेज करेंगे। वहीं किसान नेता व जनकवि हंसराज चौधरी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हम हर संघर्ष में आपके साथ रहेंगे। रोडवेज यूनियन के नेता कामरेड जाकिर हुसैन ने भी आंदोलन का समर्थन किया और इस लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा किया। सभा को इन नेताओं ने भी किया संबोधित सभा को संबोधित करते हुए निर्माण यूनियन इटावा के महामंत्री कामरेड मुरारी लाल बैरवा ने भी कहा कि जिले के निर्माण मजदूर भी जेके के साथी मजदूरों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देंगे। सभा को जेके के तीनों यूनियनों के नेताओं कामरेड हबीब खान, कामरेड उमा शंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम शीघ्र ही बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। धरना और प्रदर्शन के बाद कोटा कलक्टर को ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू कर शीघ्र श्रमिकों का बकाया भुगतान करवाने की मांग की गई। धरने में दर्जनों महिला श्रमिकों सहित जेके के सैंकड़ों मौजूद रहे।4
- #brothers1
- राजस्थान का मौसम आज का मौसम मौसम की जानकारी | Mausam Aaj ka Mausam Vibhagh Kota Weather 1 February1
- Kota News : बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज | Rajasthan News | Top News | Latest News | Atim Sanskar1
- Kota :14 साल की उम्र में कबाड़ से बनाई बाइक, देखिए Dev Pratap का Workshop | Latest News | Rajasthan1
- कोटा राजस्थान1