Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजस्थानी ग्रेनाइट एवं टाइल्स मार्बल का शुभारंभ पिचासा मोर के समीप
User6199
राजस्थानी ग्रेनाइट एवं टाइल्स मार्बल का शुभारंभ पिचासा मोर के समीप
More news from Nalanda and nearby areas
- राजस्थानी ग्रेनाइट एवं टाइल्स मार्बल का शुभारंभ पिचासा मोर के समीप1
- मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स की ओर से नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं1
- अरे यार हमारे यहां तो इतनी तेज ठंड है ❄️☃️🥶😱1
- सोहडीह बाईपास मोरा पचासा के समीप राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल के दूसरे ब्रांच का भव्य शुभारंभ सोहडीह बाईपास मोरा पचासा के पास राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल के दूसरे ब्रांच का भव्य शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर दुकान का उद्घाटन संचालक मोहम्मद फैसल, डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मालिक, संचालक की मां साजिदा तथा समाजसेवी गिलानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, व्यवसायी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मालिक ने कहा कि राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल का यह दूसरा ब्रांच खुलना क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल है। इससे न केवल लोगों को उच्च गुणवत्ता के ग्रेनाइट और टाइल्स एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवसायिक प्रयास क्षेत्र के विकास को गति देते हैं और ग्राहकों को बेहतर विकल्प प्रदान करते हैं। वहीं दुकान के संचालक मोहम्मद फैसल ने कहा कि ग्राहकों के विश्वास और सहयोग से आज राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल अपने दूसरे ब्रांच तक पहुंच सका है। उन्होंने बताया कि इस नए ब्रांच में राजस्थानी ग्रेनाइट, मार्बल, फ्लोर टाइल्स, वॉल टाइल्स सहित कई आधुनिक और आकर्षक डिजाइन किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। फैसल ने भरोसा दिलाया कि ग्राहकों को गुणवत्ता, उचित मूल्य और बेहतर सेवा उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य है कि निर्माण कार्य से जुड़े लोगों और आम ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बेहतरीन सामग्री उपलब्ध कराई जाए, जिससे समय और लागत दोनों की बचत हो सके। समारोह के अंत में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और नए ब्रांच की सफलता की कामना की गई।4
- मिलिए Physics की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले सूरज सर से ,90% Mark's दिलाने को दी फुल गारंटी1
- नववर्ष पर पप्पू खां ने दी शुभकामनाएं, हजारों समर्थक पहुंचे आवास1
- सुबोध कुमार के द्वारा नया साल का हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए।1
- बिहार में नववर्ष के अवसर पर पिक बस की शुरुआत महिलाओं को1