लोकेशन, सतना मप्र रिपोर्ट, जितेंद्र प्रताप सिंह मो.9425728063 *नहीं होती लडकियों और लड़कों की शादी , क्योंकि गांव में नहीं है सड़क और पानी की व्यवस्था* *दबंगों ने आम रास्ते में डलवा दी मिट्टी,* *नही सुनता प्रशासनिक अमला* बता दे कि मध्यप्रदेश के सतना जिले की एक पंचायत ऐसी भी है जहां हरिजन बस्ती के लड़कों और लड़कियों शादी के बंधन में इसलिए नहीं जुड़ पा रहे है क्योंकि इस हरिजन बसोर बस्ती में दशकों से सड़क और पानी की व्यवस्था नहीं है। बताते चले कि मप्र के सतना जिले की जनपद पंचायत मझगवा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुतरी चुआ के बसोर हरिजन बस्ती पानी और सड़क की समस्या वर्षों से बनी हुई है। दशकों से जिस खेत की मेड से आम रास्ता था उसको भी दबंगों द्वारा मिट्टी डलवाकर बंद कर दिया गया है। अब हरिजन बसोर बस्ती के लोगों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं है पानी कई किलोमीटर दूरी से लाना पड़ता है, बस्ती के लोगों का कहना है कि सालों से बनी हुई हमारी इस मुसीबत के चलते गांव की इस बस्ती में लड़कों और लड़कियों की शादी भी नहीं हो पा रही है। सरपंच और सचिव सुनने के लिए तैयार नहीं है। वहीं जिले में बैठे प्रशासनिक अमले को कई बार शिकायती पत्र दिए गए लेकिन हरिजन होने के कारण हमारी कोई सुनता।
लोकेशन, सतना मप्र रिपोर्ट, जितेंद्र प्रताप सिंह मो.9425728063 *नहीं होती लडकियों और लड़कों की शादी , क्योंकि गांव में नहीं है सड़क और पानी की व्यवस्था* *दबंगों ने आम रास्ते में डलवा दी मिट्टी,* *नही सुनता प्रशासनिक अमला* बता दे कि मध्यप्रदेश के सतना जिले की एक पंचायत ऐसी भी है जहां हरिजन बस्ती के लड़कों और लड़कियों शादी के बंधन में इसलिए नहीं जुड़ पा रहे है क्योंकि इस हरिजन बसोर बस्ती में दशकों से सड़क और
पानी की व्यवस्था नहीं है। बताते चले कि मप्र के सतना जिले की जनपद पंचायत मझगवा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुतरी चुआ के बसोर हरिजन बस्ती पानी और सड़क की समस्या वर्षों से बनी हुई है। दशकों से जिस खेत की मेड से आम रास्ता था उसको भी दबंगों द्वारा मिट्टी डलवाकर बंद कर दिया गया है। अब हरिजन बसोर बस्ती के लोगों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं है पानी कई
किलोमीटर दूरी से लाना पड़ता है, बस्ती के लोगों का कहना है कि सालों से बनी हुई हमारी इस मुसीबत के चलते गांव की इस बस्ती में लड़कों और लड़कियों की शादी भी नहीं हो पा रही है। सरपंच और सचिव सुनने के लिए तैयार नहीं है। वहीं जिले में बैठे प्रशासनिक अमले को कई बार शिकायती पत्र दिए गए लेकिन हरिजन होने के कारण हमारी कोई सुनता।
- User4712Raghurajnagar Nagareey, Satna👌on 16 April
- User4712Raghurajnagar Nagareey, Satna😂on 16 April
- User4712Raghurajnagar Nagareey, Satna😡on 16 April
- User2837Amarpatan, Satna😂on 16 April
- यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।1
- 🏆 Ward 1 बनी चैंपियन | Final जीत 🔥 शानदार जीत, ट्रॉफी और जश्न 🎉 पूरा फाइनल मोमेंट 👇 #Ward1 #FinalWin #Birsinghpur #CricketFinal1
- नागौद टीम खजुराहो में जो होटल में जहर देकर कुशवाहाओं की हत्या की गई पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्ति की और अधिकारियों से बात की गई आज 48 घंटे का समय दिया गया है खजुराहो t i,sp को अगर 48 घंटे के अंदर होटल मालिक के ऊपर 302 का प्रकरण दर्ज नहीं होता है तो खजुराहो कलेक्टर ध्यान दें 13 तारीख को हम इतना बड़ा प्रदर्शन करेंगे की मध्य प्रदेश का इतिहास बन जाएगा क्योंकि समाज में हो रही घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं आज खजुराहो जाकर पीड़ित परिवार से मिला गया और अखिलेश यादव जी से कहकर कुछ मदद पार्टी की तरफ हो यह मांग की गई नागौद टीम मोहनलाल कुशवाहा बिंदल यादव जी रजा सिद्धकी जी पन्ना से साथी दशरथ जी अमित सिंह कुशवाहा जी आनंद सिंह जी टीम के साथ गए 13 तारीख को मध्य प्रदेश के इतिहास का ऐतिहासिक आंदोलन होगा अगर न्याय नहीं मिलता है तो। हमारी मांग परिवार को एक करोड रुपए प्रति मृतक के परिवार को बच्चों को नौकरी और आरोपी के ऊपर 302 का मुकदमा अब अन्याय कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्याय के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी मोहनलाल कुशवाहा। आप सभी लोगों से निवेदन है सभी लोग संघर्ष में साथ दें1
- अंधविश्वास की 'रोटी' और जहर का तड़का: पन्ना में एक ही परिवार के 5 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार! अंधविश्वास की जड़ें समाज में कितनी गहरी हैं, इसकी एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है मध्य प्रदेश के पन्ना से। यहाँ एक ही परिवार के पांच लोग मौत के मुँह में जाते-जाते बचे। मामला धरमपुर जमुनिया गांव का है, जहाँ रात के खाने में 'कुदवा की रोटी' और 'चने की भाजी' खाना एक परिवार को भारी पड़ गया। खाना खाते ही राजकुमार, हरिराम, रिंकी, अनामिका और छोटे आदिवासी को तेज उल्टियाँ और चक्कर आने लगे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि चीख-पुकार मचने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय पूरी रात घर पर झाड़फूंक करवाते रहे। जब हालत नाजुक हो गई और झाड़फूंक काम नहीं आई, तब ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। डॉक्टरों ने इसे गंभीर फूड पॉइजनिंग बताया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आज दिन रविवार दिनांक 21 दिसम्बर को करीब 3 बजे जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल डॉक्टर उनकी जान बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। यह घटना सबक है कि बीमारी में दुआ और झाड़फूंक नहीं, बल्कि सही समय पर डॉक्टरी इलाज ही जान बचा सकता है।4
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- Post by Bablu Namdev1
- कौशाम्बी... मनौरी बाजार में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन,दिखाया एकजुटता,वक्ताओं ने भरा जोश ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS1
- राम नाम से तकलीफ किसे है? गरीब का हक़ बढ़ा, पर राम नाम चुभ गया! ये बहस क्यों? #RamG #HinduSamaj #DeshKiBaat #Sachai #PublicVoice1