Shuru
Apke Nagar Ki App…
यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।
MAKKI TV NEWS
यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।
More news from Hamirpur and nearby areas
- मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध पुलिस कर रही जांच मौदहा नगर के मोहल्ला पूर्वी तारौस स्थित पंछी पीर बाबा के निकट एयरटेल और जिओ के 5G मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया टावर लगाने का कार्य शुरू होते ही मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया1
- नागौद टीम खजुराहो में जो होटल में जहर देकर कुशवाहाओं की हत्या की गई पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्ति की और अधिकारियों से बात की गई आज 48 घंटे का समय दिया गया है खजुराहो t i,sp को अगर 48 घंटे के अंदर होटल मालिक के ऊपर 302 का प्रकरण दर्ज नहीं होता है तो खजुराहो कलेक्टर ध्यान दें 13 तारीख को हम इतना बड़ा प्रदर्शन करेंगे की मध्य प्रदेश का इतिहास बन जाएगा क्योंकि समाज में हो रही घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं आज खजुराहो जाकर पीड़ित परिवार से मिला गया और अखिलेश यादव जी से कहकर कुछ मदद पार्टी की तरफ हो यह मांग की गई नागौद टीम मोहनलाल कुशवाहा बिंदल यादव जी रजा सिद्धकी जी पन्ना से साथी दशरथ जी अमित सिंह कुशवाहा जी आनंद सिंह जी टीम के साथ गए 13 तारीख को मध्य प्रदेश के इतिहास का ऐतिहासिक आंदोलन होगा अगर न्याय नहीं मिलता है तो। हमारी मांग परिवार को एक करोड रुपए प्रति मृतक के परिवार को बच्चों को नौकरी और आरोपी के ऊपर 302 का मुकदमा अब अन्याय कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्याय के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी मोहनलाल कुशवाहा। आप सभी लोगों से निवेदन है सभी लोग संघर्ष में साथ दें1
- धान खरीदी केंद्र बहादुरगंज में किसानों की मुसीबत: सहकारी समिति में धान का ढेर, ट्रांसपोर्ट की कमी से हाहाकार! अजयगढ- प्राथमिक शाख सहकारी समिति मर्यादित शान गुरैया केंद्र में इन दिनों धान का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्ट की कमी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सैकड़ों किसान अपनी मेहनत की उपज को रखने और तुलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसान बताते हैं कि धान के ढेर बढ़ते जा रहे हैं, जिससे नमी और खराबी का खतरा मंडरा रहा है। ऊपर से ग्रेडर मशीन का इस्तेमाल करके धान को प्रोसेस किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। "हमारी फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा," एक किसान ने दर्द बयां किया। स्थानीय किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। क्या अधिकारियों की नींद अब खुलेगी? या किसानों की मेहनत यूं ही बर्बाद होती रहेगी?4
- जिला फतेहपुर न्यायालय कचहरी चेहरे में मां जी को 15 साल से कैसे लड़ते हो गया अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिल पाया है मैं सभी गैस लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जितना हो सके उतना शेयर करिए इस वीडियो को की बताइए हमारे देश का कानून व्यवस्था कैसा है कि सिर्फ तारीख के ऊपर तारीख डेट के ऊपर डेट इंसाफ कब मिलेगा इसका कोई पता नहीं आपके पास जीती जागती माझी है खुद बात बाय कर रही हैं जरा गौर से सुना इन बातों को क्योंकि आपके मन के समान है भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद1
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे धारूपुर ग्राम सभा लोधी समाज के उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल लोधी जी की पत्नी के अंतिम संस्कार पर परिवार को दी सांत्वना जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान!1
- क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर वर्णिता ने किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गेंदालाल दीक्षित वास्तव में मातृभूमि के सच्चे रखवाले थे। देश की आजादी के संघर्ष में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका आगरा की बांह तहसील के मई गांव में पंडित भोलानाथ दीक्षित के घर 30 नवंबर 1888 को जन्म हुआ था। ये तीन वर्ष के थे, तभी इनकी मां का निधन हो गया था। इन्होंने मैट्रीकुलेशन के बाद औरैया के डीएवी कालेज में अध्यापकी की। प्रारम्भ से ही ये देशसेवी सोच के थे। इन्होंने देश को दासता से मुक्ति दिलाने की दिशा में शिवाजी समिति के माध्यम से डाकुओं को एकजुट कर गोरों से मोर्चा लिया। मातृवेदी संस्था के द्वारा युवा क्रांतिकारियों में बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह जैसे सरफरोश तैयार किये। इस नाते ये क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य कहलाये। कालांतर में इन्हें गिरफ्तार कर आगरा और मैनपुरी जिले में रखा गया। ये जेल से फरार होकर अनेक स्थानों के बाद दिल्ली चले गये। आगे चलकर 21 दिसम्बर 1920 को इनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, प्रिन्स, रिचा, महावीर प्रजापति, फूलचंद, रामनरायन सोनकर, रामबाबू, अजय, विकास, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3
- बसावनपुर गांव जूनियर स्कूल में विद्यालय पढ़ने वाले बच्चों को सही सर्विस ना देने से बच्चे गुल्ली डंडा खेलते हैं और भी सर्विस दे सकते हैं मगर इतनी लापरवाह मास्टर और टीचर हैं कि उनके बच्चे यूनिवर्सिटी और हॉस्टल इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं जो किसान और मजदूर के बच्चे हैं सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं उनको सही सर्विस नहीं दी जाती इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय1