Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=lpqv2OL7c_oUcsNU
रोहित कुमार पाठक
https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=lpqv2OL7c_oUcsNU
More news from Satna and nearby areas
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=lpqv2OL7c_oUcsNU4
- सतना जिले के बाबूपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामस्थान गांव में घर के सामने बाउंड्री निर्माण को लेकर पड़ोसियों के बीच चले विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इस दौरान एक महिला पर लाठी से हमला किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।चौकी प्रभारी शुभम के अनुसार, घटना शनिवार की है। रामस्थान निवासी श्रीराम पांडेय अपने घर के सामने पत्थर की बाउंड्री बनवा रहे थे। पड़ोसी प्रमोद पांडेय ने इसका विरोध करते हुए बाउंड्री में लगे पत्थर हटाने शुरू कर दिए। जब श्रीराम की पत्नी संगीता पांडेय विरोध करने पहुंचीं, तो आरोपी ने पहले उन्हें थप्पड़ मारा और फिर लाठी से हमला कर दिया। हमले से महिला को चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के बाद इलाके के लोग एकत्र हो गए, लेकिन तब तक आरोपी प्रमोद पांडेय मौके से फरार हो चुका था। घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद बाबूपुर पुलिस ने संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया।1
- रीवा रेलवे स्टेशन पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता लोकेशन व्यवहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश दिनांक 28/12/2025 को भारी संख्या मे छेत्र अपनी मांगो को लेकर विजयसोता रेलवे स्टेशन पहुंचे स्टेशन मास्टर जी ने निवेदन किया की 7,8 लोग स्टेशन के अन्दर आ कर आवेदन दे दीजिये बाकी लोगो को स्टेशन के बाहर ही रुकने का निवेदन किया जिसे छेत्र वासियो ने शांति का परिचय देते हुये 7,8 लोग शांति पूर्वक मंडल रेल प्रबंधन पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के नाम विजयसोता रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया आवेदन इन गाड़ियों का विजयसोता स्टेशन मे स्टापेज़ की मांग की गई है..! जैसे - गाड़ी नं. 11631 भोपाल से धनबाद गाड़ी नं.11632 धनबाद से भोपाल, गाड़ी नं.11633 भोपाल से चोपन गाड़ी नं.11634 चोपन से भोपाल गाड़ी नं.22166 सिंगरौली से भोपाल गाड़ी नं.22165 भोपाल से सिंगरौली..! रेलवे विभाग मांगे नहीं मानता है तो आगे सूचना देकर ट्रेन रोको आंदोलन किया जायेगा जिसका जबाबदार स्वयं रेलवे प्रबंधन होगा,,,, आवेदन देने मे उपस्थित रहें =शिव कुमार मिश्रा, अशोक सिंह, डॉक्टर युवराज तिवारी, प्रभाकार मिश्रा, तेजराज तिवारी, अंकित चतुर्वेदी, राजा तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा,रमेश कोल,दिलीप मिश्रा आदि....! स्टेशन मास्टर जी के द्वारा आस्वसान दिया गया है की आपके आवेदन को उच्य अधिकरियो तक पंहुचा दिया जायेगा1
- रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलखन में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर से शौच के लिए निकला 23 वर्षीय युवक नहर में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धीरज कोल पिता लालू कोल, निवासी तिलखन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, धीरज सुबह घर से शौच करने के लिए निकला था और घर के पास स्थित नहर के किनारे गया। इसी दौरान वह फिसलकर नहर में गिर गया। नहर किनारे उसकी चप्पल और मोबाइल फोन पड़े मिले, जिससे परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ। तलाश शुरू करने पर कुछ ही देर बाद उसका शव नहर से बरामद कर लिया गया। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरमौर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों में इस घटना से मातम पसरा हुआ है।1
- Aaye Badal1
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर। प्रशासन मौन। बच्चों की जिंदगी दाव पर1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=lpqv2OL7c_oUcsNU4