Shuru
Apke Nagar Ki App…
जांजगीर चांपा; चांपा थाना अंतर्गत कोसमन्दा निवासी पुष्पन वैष्णव ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,
Bhupendra Dewangan
जांजगीर चांपा; चांपा थाना अंतर्गत कोसमन्दा निवासी पुष्पन वैष्णव ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,
More news from Bilaspur and nearby areas
- एन एच सड़क पर परसदा में पूर्व विधायक के घर के पास ई रिक्सा और बाइक की टक्कर में ई रिक्शा पलटने से कई यात्री दबे जिन्हे डायल 112 से पहुंचाया गया अस्पताल शनिवार की रात 10 बजे चकरभाठा के एक व्यापारी से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की रात 9.37 मिनट पर बिलासपुर की ओर से आ रहे एक ई रिक्सा मे कई सवारी बैठे हुए थे ई रिक्शा चालक बिलासपुर की ओर से आते समय अपनी ई रिक्शा को डिवाइडर की पास से मोड कर होटल शिवा इन होटल लेकर जा रहा था जहां कुछ कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान सड़क के अपोजिट साइड बैंक के पास बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के घर के पास पहुंचा था कि एक बाइक से ई रिक्शा की टक्कर हो गई जिसकी वजह से ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गई जिसमें बैठे यात्री दब गए थे जिन्हें वहां से गुजर रहे राहगीरों और डायल 112 की मदद से बाहर निकल गया ई रिक्शा में बैठे यात्रियों के पैर में गंभीर चोटे आई थी जिससे बाद वहां चीख पुकार मच गई और सभी घायलों को तत्काल डायल 112 वाहन से सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है आपको बता दें कि बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सड़क पर ज्यादातर सड़क दुर्घटना अपोजिट रॉंग साइड से आने वाले वाहनों से टक्कर के कारण ही होता है एवं डिवाइडर के पास कटे हुए सड़क पर अचानक मोड़ने वाले वाहनों की टक्कर से भी आए दिन सड़क दुर्घटनाएं की खबरें सामने आती रहती है इस लिए इस सडक पर चलते वक्त खास सावधानीया बारतने की आव्सकता होती है1
- तमनार में कोयला खदान विरोध उग्र, महिला थाना प्रभारी घायल, आगजनी–तोड़फोड़ रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल कोयला खदान के विरोध में चल रहा आंदोलन उग्र हो गया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें महिला थाना प्रभारी कमला पुर्साम गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालात बिगड़ने पर उपद्रवियों ने बस, कार, एम्बुलेंस सहित कई वाहनों में आग लगा दी, वहीं एसडीएम के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।4
- संत रामपाल जी महाराज का सभी लोग धन्यवाद कर रहे हैं बेलारूस के व्यक्ति ने बताया संत रामपाल जी महाराज का ज्ञान1
- तखतपुर: दिनदहाड़े अपहरण के बाद युवक की निर्मम हत्या, बरेला नगर पंचायत में सनसनी https://youtube.com/shorts/9agVDbfJdZk?si=7zpMH-GvR4CHKbt51
- Post by Punit yadav2
- महाराष्ट्र खडिमसीन भिवरी मे बयल दोड1
- रविवार को सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक 33 केवी रायपुर फीडर में सुधार कार्य चलने के कारण बिजली रहेगी बंद शनिवार की रात 11:20 पर सीएसपीडीसीएल चकरभाठा द्वारा जारी किया गया सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28.11.2025 दिन रविवार की सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक 33 केवी रायपुर रीडर में बिजली सुधार का कार्य किया जाना है जिसके कारण हाईकोर्ट उपभोक्ता शिवा इन होटल एलसीईआरटी कॉलेज त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एवं सेंट्रल प्वाइंट होटल में विद्युत सप्लाई को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बंद कर दिया गया है यह बिजली सुधार का कार्य आने वाले नए वर्ष को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है एवं बिजली सुधार कार्यों में परिस्थिति अनुसार समय में परिवर्तन की भी संभावना है1
- जय हनुमान1
- मंच पर जैसे ही कलाकार ने हारमोनियम को छुआ, ऐसा लगा मानो वाद्य खुद गाने लगा हो। हर सुर में इतनी गहराई और भाव था कि श्रोता स्तब्ध रह गए और रोंगटे खड़े हो गए। संगीत की इस दुर्लभ प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि जब साधना सच्ची हो, तो वाद्य भी जीवंत हो उठते हैं। यह पल सुनने वालों के दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा। #Goosebumps #IndianMusic #Harmonium #ClassicalMusic #MusicLovers #ViralReels #SoulfulMusic #DidYouKnow #TrendingNow1