Shuru
Apke Nagar Ki App…
तखतपुर: दिनदहाड़े अपहरण के बाद युवक की निर्मम हत्या, बरेला नगर पंचायत में सनसनी https://youtube.com/shorts/9agVDbfJdZk?si=7zpMH-GvR4CHKbt5
प्रकाश जोशी
तखतपुर: दिनदहाड़े अपहरण के बाद युवक की निर्मम हत्या, बरेला नगर पंचायत में सनसनी https://youtube.com/shorts/9agVDbfJdZk?si=7zpMH-GvR4CHKbt5
More news from Raipur and nearby areas
- तखतपुर: दिनदहाड़े अपहरण के बाद युवक की निर्मम हत्या, बरेला नगर पंचायत में सनसनी https://youtube.com/shorts/9agVDbfJdZk?si=7zpMH-GvR4CHKbt51
- कोयला खदान विरोध ने लिया हिंसक रूप, तमनार में पुलिस पर हमला — महिला टीआई गंभीर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल कोयला खदान के खिलाफ चल रहा ग्रामीण आंदोलन अचानक बेकाबू हो गया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बस, कार और एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें एसडीएम का वाहन शामिल बताया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।1
- Post by Rani Kasyap1
- दुनिया का सबसे लंबा जगह का नाम किसी शहर या देश का नहीं, बल्कि न्यूज़ीलैंड की एक अकेली पहाड़ी का है। इस पहाड़ी का नाम 85 अक्षरों का है, जो माओरी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। यह नाम एक योद्धा की कहानी बताता है, जिसने अपने भाई की याद में यहां बांसुरी बजाई थी। नाम जितना लंबा है, इतिहास उतना ही गहरा। #DidYouKnow #WorldFacts #AmazingFacts #Knowledge #TrendingReels #GK #ViralFacts #IncredibleWorld1
- चकरभाठा बस्ती में दुर्गा मंदिर के पास रॉन्ग साइड से पैदल घर लौट रहे बुजुर्ग का बाइक की टक्कर से टुटा पैर जिसे डायल 112 से पहुंचाया गया अस्पताल शनिवार की रात 10:10 पर ग्राम चकरभाठा बस्ती के घायल मरीज के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 9:00 बजे के करीब एयरपोर्ट रोड पर चकरभाठा बस्ती के दुर्गामंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें सड़क किनारे रॉन्ग साइड पैदल चल रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का एक पैर टूट गया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चकरभाठा बस्ती में रहने वाला घायल सुकालू पाल पिता सुखी रामपाल उम्र 65 वर्ष पता ग्राम चकरभाठा बस्ती दुर्गा मंदिर की ओर से अपोजिट साइड चलते हुए अपने घर की ओर जा रहा था तभी चकरभाठा मार्केट की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 ए सी 9083 का चालक जो ग्राम कड़ार भाटापारा का रहने वाला है जिसका नाम बैजू यादव पिता भागवत यादव उम्र 35 साल मार्केट की ओर से अपने गांव जा रहा था तभी बुजुर्ग उसके बाइक के सामने आ गया और जोरदार टक्कर से बुजुर्ग के पैर मे गंभीर चोटें आई और बुजुर्ग पैर टूटकर उल्टा मुड़ गया आरोपी बाइक चालक का कहना है कि वह धीरे-धीरे अपने बाइक को चलते बाएं तरफ से अपने गांव जा रहा था तभी दुर्गा मंदिर के पास रॉन्ग साइड से पैदल चलकर आ रहे घायल व्यक्ति जो शायद शराब के नशे में था वह उसके बाइक के सामने अचानक आ गया जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ है जबकि घायल के परिजनों का कहना है कि घायल सुकालू पाल पैदल अपने घर लौट रहा था जो सड़क के किनारे किनारे चल रहा था तो बाइक चालक ने उसे लापरवाही पूर्वक बाइक चाहलाते हुवे ठोकर मार कर एक्सीडेंट किया है जिसकी वजह से घायल सुकालू पाल का पैर टुटा है जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई जिसके बाद डायल 112 वाहन से घायल को परिजनों के साथ सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है जिसका एक पैर टूट चुका है और हाथ में भी गंभीर चोटे आई है जिसका इलाज जारी है1
- महाराष्ट्र खडिमसीन भिवरी मे बयल दोड1
- Post by Punit yadav2
- एन एच सड़क पर परसदा में पूर्व विधायक के घर के पास ई रिक्सा और बाइक की टक्कर में ई रिक्शा पलटने से कई यात्री दबे जिन्हे डायल 112 से पहुंचाया गया अस्पताल शनिवार की रात 10 बजे चकरभाठा के एक व्यापारी से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की रात 9.37 मिनट पर बिलासपुर की ओर से आ रहे एक ई रिक्सा मे कई सवारी बैठे हुए थे ई रिक्शा चालक बिलासपुर की ओर से आते समय अपनी ई रिक्शा को डिवाइडर की पास से मोड कर होटल शिवा इन होटल लेकर जा रहा था जहां कुछ कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान सड़क के अपोजिट साइड बैंक के पास बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के घर के पास पहुंचा था कि एक बाइक से ई रिक्शा की टक्कर हो गई जिसकी वजह से ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गई जिसमें बैठे यात्री दब गए थे जिन्हें वहां से गुजर रहे राहगीरों और डायल 112 की मदद से बाहर निकल गया ई रिक्शा में बैठे यात्रियों के पैर में गंभीर चोटे आई थी जिससे बाद वहां चीख पुकार मच गई और सभी घायलों को तत्काल डायल 112 वाहन से सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है आपको बता दें कि बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सड़क पर ज्यादातर सड़क दुर्घटना अपोजिट रॉंग साइड से आने वाले वाहनों से टक्कर के कारण ही होता है एवं डिवाइडर के पास कटे हुए सड़क पर अचानक मोड़ने वाले वाहनों की टक्कर से भी आए दिन सड़क दुर्घटनाएं की खबरें सामने आती रहती है इस लिए इस सडक पर चलते वक्त खास सावधानीया बारतने की आव्सकता होती है1