Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rani Kasyap
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Post by Rani Kasyap1
- दुनिया का सबसे लंबा जगह का नाम किसी शहर या देश का नहीं, बल्कि न्यूज़ीलैंड की एक अकेली पहाड़ी का है। इस पहाड़ी का नाम 85 अक्षरों का है, जो माओरी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। यह नाम एक योद्धा की कहानी बताता है, जिसने अपने भाई की याद में यहां बांसुरी बजाई थी। नाम जितना लंबा है, इतिहास उतना ही गहरा। #DidYouKnow #WorldFacts #AmazingFacts #Knowledge #TrendingReels #GK #ViralFacts #IncredibleWorld1
- share this post1
- नौगांव में भीम आर्मी के द्वारा IAS संतोष वर्मा के समर्थन में नौगांव में निकली विशाल रैली नौगांव1
- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद ,एक राय होकर 3 लोगों ने की पड़कीभाट निवासी से मारपीट शनिवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार तामेश्वर साहू पड़कीभाट निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 दिसम्बर को शाम करीबन 7 बजे काम करके आकर शीतल दुकान के सामने पुलिया में गांव के गणेश्वर निषाद के साथ बैठा था, कि घनश्याम साहू, अर्जुन साहू एक साथ मोटर सायकल में मेरे पास आया और घनश्याम ने फोन लगाकर अपनी मां अनुपा बाई को बुलाने पर आ गये, फिर तीनों एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे अनुपा बाई डण्डा से मेरे बायां हाथ कोहनी में व घनश्याम साहू ने हाथ में रखे हेलमेट से मेरे सिर, मुंह में तथा अर्जुन साहू ने हाथ मुक्का पीठ में मारपीट कर चोट पहुंचाये हैं, जिससे मेरे बायां हाथ कोहनी कट गया है तथा मुंह के पास कट गया है, दर्द हो रहा है। मारपीट करने से मेरी मां लक्षणी बाई बीच बचाव की है। घनश्याम साहू, अर्जुन साहू, अनुपा साहू के द्वारा दी गई मां बहन की अश्लील गाली सुनने से मुझे काफी बुरा लगा जिसको रिपोर्ट थाने के दर्ज कराया हु।1
- चकरभाठा बस्ती में दुर्गा मंदिर के पास रॉन्ग साइड से पैदल घर लौट रहे बुजुर्ग का बाइक की टक्कर से टुटा पैर जिसे डायल 112 से पहुंचाया गया अस्पताल शनिवार की रात 10:10 पर ग्राम चकरभाठा बस्ती के घायल मरीज के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 9:00 बजे के करीब एयरपोर्ट रोड पर चकरभाठा बस्ती के दुर्गामंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें सड़क किनारे रॉन्ग साइड पैदल चल रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का एक पैर टूट गया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चकरभाठा बस्ती में रहने वाला घायल सुकालू पाल पिता सुखी रामपाल उम्र 65 वर्ष पता ग्राम चकरभाठा बस्ती दुर्गा मंदिर की ओर से अपोजिट साइड चलते हुए अपने घर की ओर जा रहा था तभी चकरभाठा मार्केट की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 ए सी 9083 का चालक जो ग्राम कड़ार भाटापारा का रहने वाला है जिसका नाम बैजू यादव पिता भागवत यादव उम्र 35 साल मार्केट की ओर से अपने गांव जा रहा था तभी बुजुर्ग उसके बाइक के सामने आ गया और जोरदार टक्कर से बुजुर्ग के पैर मे गंभीर चोटें आई और बुजुर्ग पैर टूटकर उल्टा मुड़ गया आरोपी बाइक चालक का कहना है कि वह धीरे-धीरे अपने बाइक को चलते बाएं तरफ से अपने गांव जा रहा था तभी दुर्गा मंदिर के पास रॉन्ग साइड से पैदल चलकर आ रहे घायल व्यक्ति जो शायद शराब के नशे में था वह उसके बाइक के सामने अचानक आ गया जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ है जबकि घायल के परिजनों का कहना है कि घायल सुकालू पाल पैदल अपने घर लौट रहा था जो सड़क के किनारे किनारे चल रहा था तो बाइक चालक ने उसे लापरवाही पूर्वक बाइक चाहलाते हुवे ठोकर मार कर एक्सीडेंट किया है जिसकी वजह से घायल सुकालू पाल का पैर टुटा है जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई जिसके बाद डायल 112 वाहन से घायल को परिजनों के साथ सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है जिसका एक पैर टूट चुका है और हाथ में भी गंभीर चोटे आई है जिसका इलाज जारी है1
- महाराष्ट्र खडिमसीन भिवरी मे बयल दोड1
- income tax certificate in india 😱1