गंगापुर सिटी पीयूष जीपीएल 10 में एफसीए डॉमिनेटर्स और एसवीपीएस इलेवन ने जीते अपने मुकाबले* नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला एफसीए डॉमिनेटर्स और ओप्पो मास्टर ब्लास्टर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एफसीए डॉमिनेटर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एफसीए डॉमिनेटर्स की ओर से अजय बेनीवाल ने 42 और राजवीर सिंह ने 35 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्थिति में ला दिया। पर उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।ओप्पो की ओर से शेखर सिरोही ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। एफसीए डॉमिनेटर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। 149 रन का पीछा करने उतरी ओप्पो मास्टर ब्लास्टर ने तेज तर्रार शुरुआत की । ध्रुव ने 40 और मयंक और गाजी ने 25- 25 रन बनाए।एक समय में एक तरफा जीत रही ओप्पो मास्टर ब्लास्टर ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए।पर इसके बाद ऋषि कमिंस ने शानदार हैट्रिक लेते हुए मैच को पलट दिया। ऋषि ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए।ओर इस रोमांचक मुकाबले में एफसीए डॉमिनेटर्स ने 9 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के बॉस शरद जी केशव डेयरी रहें। कैच ऑफ द मैच अंकुर , सिक्स ऑफ द मैच ध्रुव ,बॉलर ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच ऋषि कमिंस रहे। दिन का दूसरा मुकाबला एसवीपीएस इलेवन और जीजीसी रॉयल रेंजर के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल रेंजर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन ने बेहद मजबूत शुरुआत की।साकेत शर्मा ने महज 12 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बाद युवराज के 87 रन और मनेंद्र सिंह 38 रन बनाकर टीम को 197 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जीजीसी रॉयल रेंजर के लिए नमन जांगिड़ ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। जीजीसी रॉयल रेंजर विशाल स्कोर का पीछा करने में शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। साहिल गुप्ता 20 रन ओर तनिष्क सिंघल 30 और अमित यादव 30 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास नहीं कर सके। और एसवीपीएस इलेवन ने 59 रनों से आसान जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के बॉस धर्मेन्द्र मित्तल (मित्तल स्कूल के मालिक) रहें। कैच ऑफ द मैच सिद्धिक , बॉलर ऑफ द मैच नमन जांगिड़, सिक्स ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच युवराज मीणा रहे। मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
गंगापुर सिटी पीयूष जीपीएल 10 में एफसीए डॉमिनेटर्स और एसवीपीएस इलेवन ने जीते अपने मुकाबले* नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला एफसीए डॉमिनेटर्स और ओप्पो मास्टर ब्लास्टर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एफसीए डॉमिनेटर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एफसीए डॉमिनेटर्स की ओर से अजय बेनीवाल ने 42 और राजवीर सिंह ने 35 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्थिति में ला दिया। पर उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।ओप्पो की ओर से शेखर सिरोही ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। एफसीए डॉमिनेटर्स
ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। 149 रन का पीछा करने उतरी ओप्पो मास्टर ब्लास्टर ने तेज तर्रार शुरुआत की । ध्रुव ने 40 और मयंक और गाजी ने 25- 25 रन बनाए।एक समय में एक तरफा जीत रही ओप्पो मास्टर ब्लास्टर ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए।पर इसके बाद ऋषि कमिंस ने शानदार हैट्रिक लेते हुए मैच को पलट दिया। ऋषि ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए।ओर इस रोमांचक मुकाबले में एफसीए डॉमिनेटर्स ने 9 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के
बॉस शरद जी केशव डेयरी रहें। कैच ऑफ द मैच अंकुर , सिक्स ऑफ द मैच ध्रुव ,बॉलर ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच ऋषि कमिंस रहे। दिन का दूसरा मुकाबला एसवीपीएस इलेवन और जीजीसी रॉयल रेंजर के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल रेंजर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन ने बेहद मजबूत शुरुआत की।साकेत शर्मा ने महज 12 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बाद युवराज के 87 रन और मनेंद्र सिंह 38 रन बनाकर टीम को 197 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जीजीसी रॉयल रेंजर के लिए नमन जांगिड़
ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। जीजीसी रॉयल रेंजर विशाल स्कोर का पीछा करने में शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। साहिल गुप्ता 20 रन ओर तनिष्क सिंघल 30 और अमित यादव 30 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास नहीं कर सके। और एसवीपीएस इलेवन ने 59 रनों से आसान जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस के बॉस धर्मेन्द्र मित्तल (मित्तल स्कूल के मालिक) रहें। कैच ऑफ द मैच सिद्धिक , बॉलर ऑफ द मैच नमन जांगिड़, सिक्स ऑफ द मैच और मेन ऑफ द मैच युवराज मीणा रहे। मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
- राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और दौसा जिला प्रभारी मंत्री डॉ राजवर्धन सिंह राठौड़ ने सिकराय उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पांचोली में रात्रि चौपाल का आयोजन किया इस दौरान करीब 20 से 25 मिनट के समय बिजली की कटौती की गई। जब मंत्री लोगों से बजट को लेकर संवाद कर रहे थे इसी दौरान बिजली की व्यवस्था के लिए चल रही जनरेटर बंद हो गए और बिजली व्यवस्था ठीक हो गई तो मोबाइल की टॉर्च में ही जनसुनवाई करनी पड़ी।2
- भयंकर ठंड में बच्चों के लिए बना स्कूल स्टाफ सहारा, 107 विद्यार्थियों को वितरित की जर्सियां संवाददाता हनीस शेख कुतकपुर हिंडौन। भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती चिनायटा के स्कूल स्टाफ ने सराहनीय पहल करते हुए 107 स्कूली बच्चों को गर्म जर्सियां वितरित कीं। इस मानवीय प्रयास ने न केवल बच्चों को ठंड से राहत दी, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया। सामाजिक कार्यकर्ता अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड के इस कठिन समय में स्कूल स्टाफ ने बच्चों की जरूरत को समझते हुए अपने स्तर पर यह व्यवस्था की, जिससे गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। जर्सी पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्यारेलाल मीणा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी विद्यालय की होती है। ठंड में बच्चों को सुरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर धर्मवीर अध्यापक, धूजीलाल अध्यापक, क्षमा अध्यापिका, कुंती अध्यापिका, वीरेंद्र जाटव, नीतेश सहित बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ की इस पहल की खुले दिल से सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल स्टाफ की यह पहल निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक सोच और मानवता की मिसाल कायम करती है।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- दौसा पुलिस थाना महवा की कार्यवाही। > सूने मकान से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। > आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद । घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला किया बरामद । आरोपी ने गिरोह के साथ बालाजी नगर महवा में चोरी को अंजाम दिया था > आरोपी ने अनुसंधान के दौरान अनाज मंडी महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस आधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी वृत महवा श्री मनोहरलाल मीना आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार पु०नि० के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सुने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व ट्रटा हआ ताला बरामद किया है। आरोपी से थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है घटनाक्ृम /कार्यवाही विवरण- दिनांक16.12.2025 को श्री अमित मीना पुत्र श्री सुन्दरलाल जाति मीना निवासी खिरखिडी थाना टोडाभीम जिला करौली हाल निवासी बालाजी नगर महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि अज्ञात व्यक्ति परिवादी के सूचने मकान का ताला तोडकर नगदी व जेबरात चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 546/ 2025 धारा 331(4).305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को सूने मकान से चोरी के मामले में वांछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड व टूटा हुआ ताला बरामद किया है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगी:- चोरी के 50 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड एवं टूटा हुआ ताला मुलजिम द्वारा अनुसंधान के दौरान चोरी / नकबजनी की निम्न बारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। 1.दिनांक 29.12.2024 को अनाज मंडी महवा में 07 दुकानो से चोरी करना। 2.दिनांक 19.03.2025 को गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस भरतपुर रोड महवा से नगदी व जेबरात चोरी करना। 3.दिनांक 14.12.25 को बालाजी नगर महवा में सूने मकान से नगदी व जेबरात चोरी करना। 4.अनाज मंडी चाकसू में 16 दुकानो व अन्य जगह से नगदी चोरी करना। टीम का विवरण 1.श्री राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा। 2.श्री पांचूराम उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 3 श्री बनेसिंह कानि० 472 सीओ कार्यालय महवा जिला दौसा। (विशेष योगदान) 4.श्री भगवानसिंह कानि० 1051 पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 5श्री सोनवीर कानि० 25पुलिस थाना महवा जिला दौसा। 6.श्री धर्मेन्द्र कानि० 346 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे2
- Post by Mastram Kevat1
- पापडी गांव विकास से वंचित बरसात से रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूत ग्रामीण राजस्थान धडकन लोकेश मीणा लाखेरी/पापड़ी। क्षेत्र में हाई लेवल ब्रिज की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई है। पापड़ी सहित आसपास के करीब 12 गांवों के ग्रामीणों को हर वर्ष बरसात के मौसम में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे नालों में पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि पापड़ी रेलवे नाले का बजट पहले ही स्वीकृत हो चुका है, इसके बावजूद आज तक धरातल पर कोई ठोस कार्य शुरू नहीं हुआ। बरसात के समय यह रेलवे नाला हादसों का कारण बन जाता है। पानी के तेज बहाव में लोगों को जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। कई बार छोटे-बड़े हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया बरसात के दिनों में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों को जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी हाई लेवल ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आगामी पंचायत चुनावों में सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान का बहिष्कार किया जाएगा ग्रामीण लेखराज मीणा ने कहा कि सरकारें वर्षों से अधूरे वादे करती आ रही हैं। हर बार आश्वासन तो दिए जाते हैं, लेकिन विकास कार्य केवल कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर गांव का विकास कब होगा और सरकारें अपने वादे कब पूरे करेंगी। वहीं हरिओम मीणा ने बताया कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक दल गांव के विकास और समस्याओं के समाधान के बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही उन वादों को भूल जाते हैं। चाहे बीजेपी की सरकार हो या कांग्रेस की, दोनों ही दलों ने क्षेत्र की जनता को केवल आश्वासन ही दिए हैं ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय विकास के नाम पर बड़े-बड़े प्रचार किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में क्षेत्र का विकास शून्य नजर आता है। यदि जल्द ही हाई लेवल ब्रिज का निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या को लेकर कब तक ठोस कदम उठाते हैं, या फिर ग्रामीणों की यह मांग भी अन्य वादों की तरह अधूरी ही रह जाएगी।2
- #गंगापुरसिटी शहर में स्वास्थ्य जागरूकता की नई पहल लायंस क्लब दिशा द्वारा चलाये गए 50 दिन का मोर्निंग वॉक चैलेंज का हुआ समापन गंगापुर सिटी, 11 जनवरी, रविवार। शहरवासियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से लायंस क्लब दिशा, गंगापुर सिटी द्वारा 50 दिनों का मोर्निंग वॉक चैलेंज कार्यक्रम का 23 नवंबर, 2025 से शुभारंभ किया गया था। उक्त कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह रविवार 11 जनवरी, 2026 को हायर सेकंडरी खेल मैदान में आयोजित किया गया।लॉयन्स क्लब दिशा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को चार श्रेणियों में बांटा गया। चैलेंज में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति देने वाले प्रतिभागियों को क्लब द्वारा प्रमाण पत्र एवं आकर्षक उपहार वितरित किये गए। क्लब अध्यक्ष लायन राजेन्द्र गौत्तम ने बताया कि लगभग 65 प्रतिभागियों ने इस चैलेंज के दौरान तेज सर्दी होते हुए भी प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक में भाग लिया। अतः ऐसे लोगो का उत्साह बढ़ाने के लिए क्लब द्वारा सफल प्रतिभागियों को दैनिक उपयोग में आने वाले उपहार प्रदान किये गए। क्लब सचिव लायन लोकेश सौगानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान ही हायर सेकंडरी खेल मैदान में ॐ शिव डाइग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रातः भ्रमण करने वाले लगभग 200 लोगो ने स्वास्थ्य जाँच करवायी। कोषाध्यक्ष लायन सौरभ जैन ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि रीजन चैयरपर्सन MJF लायन एडवोकेट विवेक मीना, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम प्रयोजक प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० डी. सी. शर्मा एवं जॉन चेयर पर्सन लायन आलोक मलधनी रहे। अतिथियों द्वारा कहा गया कि लायंस क्लब दिशा द्वारा प्रतिवर्ष किया जाने वाला यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है उन्होंने इस पहल को स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह कार्यक्रम न सिर्फ फिटनेस बल्कि सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बन रहा है। आने वाले दिनों में यह पहल और अधिक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी कार्यक्रम में मंच संचालन लायन सोमदत्त शर्मा ने किया जिन्होंने कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से बताया कि आज के दौर में बदलती जीवनशैली, तनाव और व्यस्त दिनचर्या के कारण लोग शारीरिक गतिविधियों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में मोर्निंग वॉक न केवल शरीर को सक्रिय बनाता है बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। कार्यक्रम के संयोजक लायन आनंद पैंगोरिया एवं लायन अनिल गुप्ता रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु बेहतरीन योगदान दिया। उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। नियमित सुबह की सैर व्यक्ति के जीवन में अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा लाती है। कार्यक्रम में क्लब सदस्य लायन कपिल गौत्तम, दिवाकर शर्मा, मनीष जैन, शालू जैन, रविन्द्र रंगा आदि सहित कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।1
- हिंडौन में इस बार 26 जनवरी को लेकर एक खास और सकारात्मक पहल सामने आई है। यहाँ के मुस्लिम संगठनों ने फैसला किया है कि देश का गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान और समारोह के साथ ईदगाह गेट पर मनाया जाएगा। आज इसी को लेकर हिंडौन में मुस्लिम संगठनों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक जमीअत उलमा-ए-हिन्द के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन की अध्यक्षता में, हम्माल पा स्थित कार्यालय में हुई। इस मीटिंग के संयोजक और पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने बताया कि देश की आज़ादी की लड़ाई में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई — सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था। शहीदों की उन्हीं कुर्बानियों को याद करते हुए, मुस्लिम संगठनों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि आम लोगों में देशप्रेम की भावना को मजबूत करने और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। नफीस अहमद ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात में देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद ज़रूरी हैं। आपको बता दें, 👉 26 जनवरी को सुबह 9 बजे ईदगाह गेट पर यह गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा। इस बैठक में जमीअत उलमा-ए-हिन्द के सदर हाफिज बाबुद्दीन, जमीयतुल कुरैश के जिला सदर सद्दाम कुरैशी, पठान वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक एडवोकेट इमरान खान, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के आरिफ पहलवान, हिदायतुल तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन, अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता कलमुद्दीन खान, राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष हबीब ताज, मुस्लिम महासभा के प्रदेश महासचिव रफीक चौधरी, वक्फ कमेटी के सचिव रफीक मलिक, मुफ्ती सद्दाम, युवा नेता आमिर कुरैशी, अज़हर काज़ी, रहमान अब्बासी, छात्र नेता शर्फुद्दीन चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाकी मुस्लिम संगठनों को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर होने वाली अगली बैठक में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह आयोजन अपने आप में एक अनूठी पहल है, और इसे आगे भी हर साल नियमित रूप से मनाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। हिंडौन से… [आपका नाम], न्यूज़ रिपोर्ट।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1