सवारियां बस्ती में विराट हिन्दू संकलन,एक सगत - एक पंगत भोज सांवरिया बस्ती में 'विराट हिंदू सम्मेलन', शिव बारात और 'एक सगत-एक पंगत' भोज बनेगा मुख्य आकर्षण राजस्थान/भीलवाड़ा (आजाद नगर) सवाई भोज नगर, सांवरिया बस्ती में आगामी 18 जनवरी, रविवार को आयोजित होने वाले विशाल 'विराट हिंदू सम्मेलन' की तैयारियों का गुरुवार को औपचारिक शंखनाद हो गया कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु आजाद नगर स्थित नाहर साहब के कुएं के पास जैन स्थानक भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया समिति प्रचार प्रसार प्रमुख दिनेश सेन (उपरेड़ा) ने बताया कि समिति मुख्य संरक्षक भीलवाड़ा नगर निगम उपमहापौर रामलाल योगी द्वारा इस आयोजन को भव्य दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए विराट हिन्दू सम्मलेन आयोजन का जय घोष किया गया आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश पुरोहित के अनुसार, सम्मेलन के तहत बस्ती में भगवान शिव जी की भव्य बारात अत्यंत उमंग और जोश के साथ निकाली जाएगी इस बारात में बच्चे, बुजुर्ग और मातृशक्ति सहित समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता रहेगी आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर निकलने वाली यह बारात क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और मंदिरों से होते हुए अग्रसेन मांगलिक भवन पहुँचेगी, जहाँ विधि-विधान के साथ शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा इस आयोजन में सामाजिक समरसता का संदेश देते 5 हजार लोगों का सामूहिक भोज इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 'एक सगत-एक पंगत' के तहत आयोजित होने वाला सामूहिक भोज होगा जिसमें लगभग 5 से 6 हजार लोग एक साथ बैठकर भोजन करेंगे आयोजन समिति का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना, आपसी भाईचारे को मज़बूत करना और समाज में एकता व समरसता का संदेश देना है कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र मिश्रा ने आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों—वित्त, पंजीयन, प्रचार, भोजन, यातायात, सांस्कृतिक, स्वच्छता और चिकित्सा का गठन किया है, जिसमें नरेंद्र लोढ़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस महत्वपूर्ण बैठक में राजेंद्र विजयवर्गीय, भगवती लाल गुर्जर, रामेश्वर वर्मा, शंकर सोनी, दिनेश प्रजापत, गिरीश गुप्ता, कैलाश विश्नोई, संजय अग्रवाल, सुदेश सोनी, डालचंद विश्नोई, मनीष सांखला, जयप्रकाश जोशी, गोपाल सिखवाल, नरसिंह पारीक, विष्णु सेवरिया, देवाराम प्रजापत, कविता छीपा और सुमन अग्रवाल सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे
सवारियां बस्ती में विराट हिन्दू संकलन,एक सगत - एक पंगत भोज सांवरिया बस्ती में 'विराट हिंदू सम्मेलन', शिव बारात और 'एक सगत-एक पंगत' भोज बनेगा मुख्य आकर्षण राजस्थान/भीलवाड़ा (आजाद नगर) सवाई भोज नगर, सांवरिया बस्ती में आगामी 18 जनवरी, रविवार को आयोजित होने वाले विशाल 'विराट हिंदू सम्मेलन' की तैयारियों का गुरुवार को औपचारिक शंखनाद हो गया कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु आजाद नगर स्थित नाहर साहब के कुएं के पास जैन स्थानक भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया समिति प्रचार प्रसार प्रमुख दिनेश सेन (उपरेड़ा) ने बताया कि समिति मुख्य संरक्षक भीलवाड़ा नगर निगम उपमहापौर रामलाल योगी द्वारा इस आयोजन को भव्य दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए विराट हिन्दू सम्मलेन आयोजन का जय घोष किया गया आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश पुरोहित के अनुसार, सम्मेलन के तहत बस्ती में भगवान शिव जी की भव्य बारात अत्यंत उमंग और जोश के साथ निकाली जाएगी इस बारात में बच्चे, बुजुर्ग और मातृशक्ति सहित समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता रहेगी आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर
निकलने वाली यह बारात क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और मंदिरों से होते हुए अग्रसेन मांगलिक भवन पहुँचेगी, जहाँ विधि-विधान के साथ शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा इस आयोजन में सामाजिक समरसता का संदेश देते 5 हजार लोगों का सामूहिक भोज इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 'एक सगत-एक पंगत' के तहत आयोजित होने वाला सामूहिक भोज होगा जिसमें लगभग 5 से 6 हजार लोग एक साथ बैठकर भोजन करेंगे आयोजन समिति का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना, आपसी भाईचारे को मज़बूत करना और समाज में एकता व समरसता का संदेश देना है कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र मिश्रा ने आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों—वित्त, पंजीयन, प्रचार, भोजन, यातायात, सांस्कृतिक, स्वच्छता और चिकित्सा का गठन किया है, जिसमें नरेंद्र लोढ़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस महत्वपूर्ण बैठक में राजेंद्र विजयवर्गीय, भगवती लाल गुर्जर, रामेश्वर वर्मा, शंकर सोनी, दिनेश प्रजापत, गिरीश गुप्ता, कैलाश विश्नोई, संजय अग्रवाल, सुदेश सोनी, डालचंद विश्नोई, मनीष सांखला, जयप्रकाश जोशी, गोपाल सिखवाल, नरसिंह पारीक, विष्णु सेवरिया, देवाराम प्रजापत, कविता छीपा और सुमन अग्रवाल सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे
- Post by Read News Pali1
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी कॉलेज इकाई रावतभाटा द्बारा स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सात दिवसीय युवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। एबीवीपी अध्यक्ष अजय धाकड़ ने बताया की युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया। युवा पखवाड़े के प्रथम दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने पूरे जोश, उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। खेल मैदान में अनुशासन, टीम वर्क तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। आयोजकों ने जानकारी दी कि पखवाड़े के अंतर्गत कल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता गुर्जर एवं पूर्व नगर मंत्री देव धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। ममता गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में आगे बढ़े, तो समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।1
- Bangladesh mein Hindu per atyachar1
- hudera aathuna mi Kalu Ram ji ki khita mi ya pol kbhabi jan hani ho prashasan se anurodh hai ki jaldi se jaldi yah Pol lagaya jaaye yah Pol lagaye jaaye1
- रियांबड़ी: 12 बजे रात को प्रशासन पहुंचा धरनास्थल, बजरी माफिया के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग पर मंथन शुरू!1
- Ek kavita..... HINDI.1
- रूपनारायण भगवान की चरणों में संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1
- #accident भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहे इंडिया वन एयर के 9 सीटर विमान की कल क्रैश लैंडिंग: हादसे में 7 यात्री घायल...1