Shuru
Apke Nagar Ki App…
आष्टा महाराणा प्रताप चौराहे पर हिंदू संगठन के लोग एवं करणी सेवा के लोग एकत्रित होकर नारेबाजी शुरू
Deepak Kumar bairagi Reportar
आष्टा महाराणा प्रताप चौराहे पर हिंदू संगठन के लोग एवं करणी सेवा के लोग एकत्रित होकर नारेबाजी शुरू
More news from Sehore and nearby areas
- 21 दिसंबर को आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में कर्णी सैनिक हरदा से अपना आंदोलन करके निकल रहें थे l इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी होकर विवाद हुआ। तत्पश्चात. आष्टा, पार्वती, इछावर,, सिद्दीकगंज, कोतवाली थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर और अन्य थानों के पुलिस बल ने समय पर पहुंच कर और स्थिति संभाली। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। संवेदनशील स्थानों पर बल तैनात है। थाना पार्वती ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कर्णी सैनिकों पर हमला करने वालों पर थाना प्रभारी ने थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 190(2), 191(3) , 190 और 324 (4) बलवा, तोड़फोड़ अन्य सुसंगत धाराओ पर असामाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध किया है, तथा सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। करणी सैनिकों ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को भोपाल नाका महाराणा प्रताप चौराहे पर ज्ञापन दिया।2
- आष्टा महाराणा प्रताप चौराहे पर हिंदू संगठन के लोग एवं करणी सेवा के लोग एकत्रित होकर नारेबाजी शुरू1
- Post by Thakur sab1
- Ashta:-"Hindu -Muslim भड़का" बीती रात 21/12/25 को सीहोर जिले के आष्टा तहसील में उग्र हिन्दू - मुस्लिम विवाद हो गया मुसलमानों द्वारा हरदा आंदोलन से लौट रहे करणी सेना के लोगों की गाड़ियों पर पत्थर बाजी की गई जिसमें कई कार में नुकसान हुआ और फिर स्थाती बिगड़ने लगी तो पुलिस द्वारा आंसू गैस ओर हल्के लाठी चार्ज किया गया ।1
- भोजपुरिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बटेश्वर नाथ सिंह जी छठ पर्व पर भोजपुरिया वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया अतः सभी भाइयों से निवेदन किया गया की बिल पुरिया सोसाइटी में जुड़े1
- #🚩🖋️जो दिखेगा वो कहेंगे, देश को बर्बाद होते नहीं सहेंगे, क्योंकी हम देश भक्त हे, अंधभक्त नहीं 🚩🖋️? देश का तीसरा विकल्प राजनीतिक संगठन सनातन धरमसभा संगठन भारत।9131950957.9926446331.1
- मिस्त्री ही निकला चोर,48 लाख रुपए की चोरी का हुआ खुलासा, सीहोर के जावर स्थित ग्राम कजलास में हुई थी चोरी,30 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख नगद की चोरी का एसपी ने किया खुलासा *1 . घटना का विवरण :-* दिनांक 06 दिसंबर को फरियादी अतुल जैन निवासी ग्राम कजलास, थाना जावर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दिनांक 02 दिसंबर को ग्वालियर शादी में गया था। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ली गई थी। थाना जावर में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 331(4), 305(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *2 .पुलिस टीम का गठन :-* पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना जावर की विशेष टीम गठित की गई। *3.जांच की कार्यवाही एवं खुलासे का आधार :-* जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कजलास का मजदूर शादाब शाह घटना के बाद अत्यधिक खर्च कर रहा है तथा बाजार से नया मोबाइल एवं अन्य सामान खरीदता पाया गया, जबकि पहले उसकी आर्थिक स्थिति सामान्य थी। आरोपी का यह अचानक बदला हुआ रहन–सहन एवं खर्च ही पुलिस के लिए अहम सुराग बना, जिसके आधार पर उसे चिन्हित कर थाना लाकर पूछताछ की गई। *4 .आरोपियों की गिरफ्तारी :-* संदेह के आधार पर शादाब शाह को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसने अपने मामा के बेटे सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने माल और नगद राशि को आपस में बांट लिया था। आरोपियों के नाम:- 1.शादाब शाह पिता वाहिद शाह, उम्र 26 वर्ष निवासी कजलास थाना जावर जिला सीहोर 2.सलमान उर्फ सुल्तान पिता पप्पू शाह, उम्र 27 वर्ष, निवासी पोलाय कलॉ, जिला शाजापुर, हाल निवासी इटावा, जिला देवास *5.वारदात का तरीका :-* पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादाब मिस्त्री का कार्य करता था और फरियादी अतुल जैन के घर का निर्माण कार्य उसी ने किया था। अतुल जैन ने उसे बताया था कि वह चार दिन के लिए शादी में बाहर जा रहा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर दिनांक 03/04 दिसंबर की रात दोनों आरोपियों ने घर की नीची दीवार से चढ़कर छत पर लगे टिन शेड को हटाकर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की। *6.जप्त मशरूका :-* 🔸 सोना (21 आभूषण): 3 सोने के हार 5 मंगलसूत्र पेंडेंट 5 पुरुष अंगूठी 4 महिला अंगूठी 3 झुमकी/टॉप्स 1 हाय व ओम पेंडेंट 🔸 चांदी: 1 पुश्तैनी चांदी की सिल्ली (वजन 2.4 किग्रा) 5 जोड़ पायल 5 जोड़ बिछिया 1 चांदी सिक्का 1 चांदी अंगूठी 🔸 नगद राशि: ₹ 1,24,000/- रूपये ➡️ कुल जप्ती: लगभग 30 तोला (300 ग्राम) सोना, लगभग 2.9 किलोग्राम चांदी एवं ₹1,24,000 नगद, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹48 लाख है। *07. सराहनीय भूमिका :-* श्री आकाश अमलकर (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा ), निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, HC 419 सुरेश परमार, HC 668 सुनील, आर 55 अनिल, आर 156 राहुल, आर 278 पवन, आर 624 मनोज, सैनिक 168 राहुल, साइबर सेल सीहोर से प्र.आर. 262 सुशील साल्वे ,प्र.आर. 258 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।1