Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम चम्पापुर रैपालपुर पंचायत शंकर नगरी बाबा बजरंगबली का दरबार विशाल भंडारा
Rishi Babu Ahirani
ग्राम चम्पापुर रैपालपुर पंचायत शंकर नगरी बाबा बजरंगबली का दरबार विशाल भंडारा
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- महिला से चैन छीनने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार तथा एक पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों के कब्जे से छीनी गयी चैन, अवैध असलाह- कारतूस व 02 मोटरसाइकिल बरामद हुई सागर भारतीय/कानपुर देहात जनपद कानपुर देहात में दिनांक 26.01.2026 को सुबह करीब 05.00 बजे यू0पी0एस0आई0डी0सी0 जैनपुर थाना अकबरपुर क्षेत्र में 04 अभियुक्तों द्वारा महिला के घर के दरवाजे से महिला के गले से जंजीर को झपट्टा मार कर छीन लेने की घटना के सम्बन्ध में थाना अकबरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 33/2026 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था उक्त घटना के खुलासे हेतु टीमों का गठन कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। दिनांक 26/27.01.2026 की रात्रि में थाना अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व चैकिंग की जा रही थी तभी चौकी क्षेत्र जैनपुर थाना अकबरपुर से बम्बा पटरी होते हुये बनारअली की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी। तो पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के क्रम में रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल चालक पुलिस टीम को देखकर सामने देखकर मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवारों को घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो अभियुक्तों के कब्जे से पल्सर मोटरसाइकिल नं0 UP77AU3904, 02 एण्ड्रॉयड मोबाइल फोन, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 टुकड़े जंजीर (पीली धातु) के बरामद हुए। अभियुक्त दीपक के कब्जे से अवैध असलाह-कारतूस बरामद होने के संबंध में मु0अ0सं0 34/2026 धारा 9/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। मुकदमा अपराध संख्या 33/2026 धारा 304(2) बीएनएस से सम्बन्धित शेष अभियुक्तों की लगातार तलाश व चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि आघू कमालपुर बम्बा पर अभियुक्त धीरज गुर्जर पुत्र रामकिशोर गुर्जर निवासी ग्राम लोहारी थाना भितरवाह जनपद ग्वालियर हाल पता अमूल डेरी के पास जैनपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात अपने एक साथी के साथ छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर छुपे हुए स्थान पर देखा तो पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ अपने बचाव में फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त धीरज गुर्जर उपरोक्त के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त का साथी नितिन झाड़ियो का सहारा लेकर फरार हो गया। अभियुक्त धीरज गुर्जर की जामा तलाशी से जंजीर (पीली धातु) का 01 टुकड़ा, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, व 03 खोखा कारतूस 315 बोर तथा बिना नम्बर प्लेट 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेण्डर काले रंग की बरामद हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है। शेष अभियुक्त नितिन की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। शीघ्र ही शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तों से बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 33/2026 धारा 304(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों में अपना नाम पता प्रदीप दीक्षित उर्फ दीपक दीक्षित पुत्र अनिल दीक्षित निवासी ग्राम खलकपुर पोस्ट रैपालपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात हालपता-यू0पी0एस0आई0डी0सी0 जैनपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष निखिल यादव पुत्र स्व0 अशोक यादव निवासी डरवापुर पोस्ट डेरापुर थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात हाल पता यू0पी0एस0आई0डी0सी0 जैनपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष धीरज गुर्जर पुत्र रामकिशोर गुर्जर निवासी ग्राम लोहारी थाना भितरवाह जनपद ग्वालियर हाल पता अमूल डेरी के पास जैनपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र 19 वर्ष बताया आगे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि पूछा हम लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर रेकी करते हैं। मौका पाकर हम लोग आने-जाने वाले लोगों के साथ लूट/झपटमारी जैसी घटनाएं कारित करते हैं तथा हमारी गैंग का लीडर धीरज गुर्जर पुत्र रामकिशोर गुर्जर निवासी ग्राम लोहारी थाना भितरवाह जनपद ग्वालियर हाल पता अमूल डेरी के पास जैनपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 26.01.2026 को यू0पी0एस0आई0डी0सी0 जैनपुर थाना अकबरपुर क्षेत्र में एक महिला से चैन छीनने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। प्रदीप व निखिल ने दिनाँक 18.09.2025 को बाराजोङ के पास चलते आटो से एक महिला का बैग छीनने की घटना करना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में थाना अकबरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 438/25 धारा 304(2) बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है।1
- कौन हैं वे लोग, जिनकी लापरवाही और कानून तोड़ने की आदतें पूरे प्रदेश की छवि पर सवाल खड़े कर रही हैं? #yogiadityanath #uttarpradesh #upcrimealertnews आखिर किन हरकतों ने पूरे प्रदेश की छवि पर सवालिया निशान लगा दिया था क्या कानून को चुनौती देने वाली ऐसी मानसिकता ही बार-बार व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करती रही है और क्या समय रहते सख़्त कार्रवाई न होना, ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देता रहा है तस्वीरें कानपुर से हैं, जहां पुलिस की सख़्ती ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं। #cmyogi #yogi #cm #yogiadityanath #gorakhpur #system #gorakhpuriya #gorakhpurnews #yogibabu #up #update #upcrimealertnews #ucadigital #upcrimealert @UCA_news सच कभी छुपाते नहीं,झूठ का भी दिखाते नहीं,पूरी खबर देखे सच्चाई से यूपी क्राइम अलर्ट न्यूज के साथ (1)Facebook follow Me; https://www.facebook.c... follow Me web (2)www.upcrimealertnews.com (3)follow Me Instagram https://www.instagram.... (4)follow Me Public https://link.public.ap... (5)follow Me Vidmate http://sharevideo1.com... (6)follow Me YouTube channel • प्रार्थी अरुण कुमार वर... (7) follow Me Twitter https://twitter.com/UP... oms=091
- Post by MAKKI TV NEWS1
- मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को सौपा ज्ञापन ईसाई समाज के द्वारा आयोजित सभाओं में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने वाले लोगों के खिलाफ मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सोपा गया ज्ञापन ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी ने ज्ञापन में रखे निम्न मांगे मसीही ( ईसाई ) प्रार्थना सभाओं को बाधित करने वालों की तत्काल पहचान कर F.I.R. दर्ज करके कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। मसीही पर आस्था व विश्वास रखने वाले लोगों की प्रार्थना सभाओं में विघ्न हेतु धमकी देने वालो पर शान्ति भंग कि आशंका में पाबंध की कार्यवाही (107/116 CRPPC पुरानी धारा) 126,135- BNSS (नयी धारा) की जाए। मसीही समाज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालो पर आई टी एक्ट व दण्डात्मक कार्यवाही हो। मसीही समाज के लोगों को शान्तिपूर्ण प्रार्थना सभा आयोजित करने की प्रशासनिक सुरक्षा गारन्टी दी जाय। उन्नाव जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया जाए कि मसीही प्रार्थना सभाओं में अनवाश्यक हस्तक्षेप न करें। जिला स्तर पर धार्मिक सौहार्द समिति की बैठक बुलाई जाए। मसीही प्रार्थना सभाओं पर अराजक तत्वों द्वारा हमलों व स्थलो पर तोड़-फोड की घटनाओं की विशेष जांच कराई जाए। उक्त मांगों को लेकर मीडिया से बात करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा की अगर प्रशासन दोषियों का खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहता है तो हमारा झंडा और दंड दोनों मजबूत है हमें कानून अपने हाथ में लेना होगा।1
- थाना असोहा क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सन्दर्भ में तेज बहादुर क्षेत्राधिकारी पुरवा द्वारा दी गई बाइट-1
- Post by तुषार शुक्ला गौ रक्षा वाहनी कानपुर संयोजक बजरंग सेना1
- 26 जनवरी कृष्ण विद्यालय परसौली कानपुर देहात2
- मंगलपुर पुलिस द्वारा हत्या में वांछित 01 अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार भेजा जेल सागर भारतीय/कानपुर देहात कानपुर देहात में दिनांक 26.01.2026 को वादी द्वारा तहरीर गयी दी कि अभियुक्त अनूप सिंह (डांस टीचर) द्वारा मेरे भाई सौरभ पाल उम्र 17 वर्ष को इंस्टाग्राम पर कॉल करके धुन्नू सिंह स्कूल के पास बुला कर गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है, जिससे मेरे भाई सौरभ की दौरानें इलाज मृत्यु हो गयी है। जिसके आधार पर थाना मंगलपुर पर मु0अ0सं0 26/2026 धारा 103(1) बीएनएस अनूप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात (डांस टीचर) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी वलीनगर थाना काकोरी जनपद लखनऊ हाल निवासी धुन्नू सिंह किड्स इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात (किराये का मकान) मकान मालिक प्रिंस सोनी निवासी पोरवाल वाली गली कस्बा झींझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात को दिनांक 26.01.2026 को पुल के नीचे आगे लास्ट में भोलेश्वर धाम मंदिर के सामने मार्डन गेस्ट हाउस भोलानगर के बाहर कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त अनूप कुमार उपरोक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 01 आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण 1.अनूप कुमार पुत्र रामचन्द्र उम्र करीब 35 वर्ष निवासी वलीनगर थाना काकोरी जनपद लखनऊ हाल निवासी धुन्नू सिंह किड्स इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात (किराये का मकान) मकान मालिक प्रिंस सोनी निवासी पोरवाल वाली गली कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात पुलिस पूछताछ मेंअभियुक्त अनूप कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे कहीं निजी सम्बन्ध थे, जिसके बारे में सौरभ पाल को जानकारी थी । इसी बात को लेकर सौरभ पाल आये दिन पैसों की मांग करता था जब मेरे पास पैसे देना सम्भव नहीं था तो मैंने सौरभ पाल को साजिश के तहत बुलाकर चाकू से गले पर वार कर दिया था, जिससे इलाज के दौरान सौरभ पाल की मृत्यु हो गयी इस बाबत मंगलपुर इंस्पेक्टर महेश दुबे ने बताया हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है1
- थाना गुजैनी अपडेट पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस अपराध व अपराधियों के खात्मे के लिए संकल्पबद्ध शहर भर में अपराधियों के विरुद्ध हो रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी क्रम में दबोचा गया पुलिस हिरासत से फरार शातिर अपराधी पकड़ा गया अभियुक्त बर्रा निवासी कल्लू और विशाल है अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल ने अपने साथियों के साथ मिल कर 14 दिसंबर को ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की घटना को दिया था अंजाम इस चोरी के आरोप में 4 अभियुक्तों को भेजा जा चुका था सलाखों के पीछे लेकिन अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल चल रहा था फरार 15 जनवरी 2026 को गुजैनी पुलिस ने किया था कल्लू उर्फ विशाल को गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल पुलिस अभिरक्षा में संतरी को धक्का देकर भाग निकला था डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, फरार अभियुक्त को दबोचने के लिए एसीपी नौबस्ता को लगाया गया सूचना के आधार पर बनपुरवा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसने पुलिस दल पर फायर झोंक दिया आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में युवक हुआ घायल। जिसने अपना नाम कल्लू उर्फ विशाल बताया. डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, शातिर अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल के विरुद्ध पहले से ही लूट व चोरी के 5 मुकदमें दर्ज़ हैं. डीसीपी साउथ महोदय ने बताया, अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के उपरांत भेजा जाएगा जेल. डीसीपी साउथ ने इस गिरफ्तारी के लिए गुजैनी पुलिस की प्रशंसा की.1