Shuru
Apke Nagar Ki App…
26 जनवरी कृष्ण विद्यालय परसौली कानपुर देहात
Rishi Babu Ahirani
26 जनवरी कृष्ण विद्यालय परसौली कानपुर देहात
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- 26 जनवरी कृष्ण विद्यालय परसौली कानपुर देहात2
- happy republic day 20261
- Post by MAKKI TV NEWS1
- मंगलपुर पुलिस द्वारा हत्या में वांछित 01 अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार भेजा जेल सागर भारतीय/कानपुर देहात कानपुर देहात में दिनांक 26.01.2026 को वादी द्वारा तहरीर गयी दी कि अभियुक्त अनूप सिंह (डांस टीचर) द्वारा मेरे भाई सौरभ पाल उम्र 17 वर्ष को इंस्टाग्राम पर कॉल करके धुन्नू सिंह स्कूल के पास बुला कर गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है, जिससे मेरे भाई सौरभ की दौरानें इलाज मृत्यु हो गयी है। जिसके आधार पर थाना मंगलपुर पर मु0अ0सं0 26/2026 धारा 103(1) बीएनएस अनूप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात (डांस टीचर) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी वलीनगर थाना काकोरी जनपद लखनऊ हाल निवासी धुन्नू सिंह किड्स इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात (किराये का मकान) मकान मालिक प्रिंस सोनी निवासी पोरवाल वाली गली कस्बा झींझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात को दिनांक 26.01.2026 को पुल के नीचे आगे लास्ट में भोलेश्वर धाम मंदिर के सामने मार्डन गेस्ट हाउस भोलानगर के बाहर कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त अनूप कुमार उपरोक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 01 आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण 1.अनूप कुमार पुत्र रामचन्द्र उम्र करीब 35 वर्ष निवासी वलीनगर थाना काकोरी जनपद लखनऊ हाल निवासी धुन्नू सिंह किड्स इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात (किराये का मकान) मकान मालिक प्रिंस सोनी निवासी पोरवाल वाली गली कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात पुलिस पूछताछ मेंअभियुक्त अनूप कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे कहीं निजी सम्बन्ध थे, जिसके बारे में सौरभ पाल को जानकारी थी । इसी बात को लेकर सौरभ पाल आये दिन पैसों की मांग करता था जब मेरे पास पैसे देना सम्भव नहीं था तो मैंने सौरभ पाल को साजिश के तहत बुलाकर चाकू से गले पर वार कर दिया था, जिससे इलाज के दौरान सौरभ पाल की मृत्यु हो गयी इस बाबत मंगलपुर इंस्पेक्टर महेश दुबे ने बताया हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है1
- हत्या के आरोपी डांस टीचर को मंगलपुर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, चाकू बरामद थाना मंगलपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर की हत्या के आरोपी डांस टीचर को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, दिनांक 26 जनवरी 2026 को थाना मंगलपुर में मु.अ.सं. 26/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभियुक्त अनूप कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से सौरभ पाल (17) को धुन्नू सिंह स्कूल के पास बुलाया और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र रामचन्द्र, निवासी वलीनगर थाना काकोरी जनपद लखनऊ, हाल निवासी कस्बा झींझक थाना मंगलपुर को झींझक कस्बे में भोलेश्वर धाम मंदिर के सामने मार्डन गेस्ट हाउस के बाहर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने निजी विवाद को घटना का कारण बताया है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।1
- जय हिंद जय भारत आप देख रहे हैं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं समृद्ध भारत समाचार पत्र संवाददाता दिनकर जी जैसा कि कल दिनांक 26 जनवरी दिन सोमवार आपके कानपुर नगर थाना चकेरी ओम पुरवा सुप्रीम ट्रेडर्स के पास भाजपा कार्यकर्ता राकेश तिवारी और उनके सहयोगियों द्वारा झंडा अवरोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ1
- 🇮🇳 सीआईएसएफ पनकी में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस 🇮🇳 📍 पनकी पावर हाउस | 660 मेगावाट नव निर्माण इकाई, सीआईएसएफ पनकी इकाई के ग्राउंड में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ इकाई पीटीपीएस के इकाई प्रभारी अनुपम त्रिपाठी (उप-कमांडेंट) की गरिमामयी उपस्थिति रही। 🎖️ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक विजय बहादुर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान गूंज उठा और पूरा परिसर देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। 🗣️ अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने गणतंत्र और भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। 👮♂️ परेड कमांडर निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में 6 सशक्त टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें, ➡️ सीआईएसएफ बाल बल के सदस्य, ➡️ अतिरिक्त विद्युत परिषद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 🎭 कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। 🔥 वहीं सीआईएसएफ कर्मियों ने उच्च स्तरीय ऑपरेशनल सिक्योरिटी डेमो और, 🚒 अग्निशमन शाखा द्वारा फायर सेफ्टी डेमो प्रस्तुत कर अपनी दक्षता और तत्परता का शानदार प्रदर्शन किया। 🇮🇳 अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रसेवा का अद्भुत संगम — सीआईएसएफ पनकी 🇮🇳1
- कानपुर ब्रेकिंग: कानपुर छावनी स्थित मीरपुर कैंट स्थित तंज़ीम अलपैक कासीदे हुसैन में आज नए खलीफा को शहर काजी साकिब अदीबी मिस्बाही ने दस्तार पहनाकर मुबारकबाद दी बीते दिनों तंज़ीम के खलीफा अच्छे मिया का देहांत हो गया था जिसमे बतौर नायब खलीफा के पद पर रहकर कफील कुरैशी काम कर रहे थे जिसके बाद आज तंज़ीम के सभी मेम्बरों ने सर्व सहमति से कफील कुरैशी को खलीफा दस्तार पहनाकर तंज़ीम का नया खलीफा बनाया गया तंज़ीम के के नए खलीफा के दस्तार मे काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही वही जब नए खलीफा से शहर में मोहर्रम के महीने ने पैगियो के जुलूस के बारे में पूछा गया तब खलीफा कफील कुरैशी ने पैगियो के नाम नए खलीफा का पैगाम साफ ज़ुबान में समझाया पैगियो के जुलूस और निशान उठाने को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है जैसे ही फैसला आएगा हमारे हक में आएगा हम पहले की तरह ही शानो शौकत के साथ जुलूस और निशान उठाएंगे न्यायालय के फैसले आने तक जिला प्रशाषन और कानपुर पुलिस के साथ बगैर मीटिंग करे इसपर कुछ भी बोलना कहना गलत होगा3