Shuru
Apke Nagar Ki App…
बस्सी क्षेत्र के नई नाथ धाम मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा की जय जयकार लगाते हुए नजर आए
Yogesh Kumar Gupta
बस्सी क्षेत्र के नई नाथ धाम मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा की जय जयकार लगाते हुए नजर आए
- User1211Ajmer, Rajasthan🙏9 hrs ago
More news from Jaipur and nearby areas
- राजस्थान के जयपुर -ACB के पूर्व DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के खिलाफ FIR, पूर्व IPS जसवंत सम्पतराम सहित अन्य का नाम भी शामिल1
- गंगापुर सिटी लॉबी से मालगाड़ी का क्रू वर्किंग गंगापुर सिटी से टूंडला तक WCR का वर्किंग है, अभी हाल मे रेल प्रशासन द्वारा 50% गाड़ियां एनसीआर स्टाफ द्वारा गंगापुर से टूंडला के बीच चलाने के आदेश दिए गये है। उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर दिनांक 09.01.2026 को समय लगभग 4.00 बजे क्रू लॉबी गंगापुर सिटी पर वैसेरे मजदूर संघ के मण्डल कोषाध्यक्ष श्री डी. के. शर्मा के नेतृत्व मे लगभग 30-35 रनिंग स्टाफ द्वारा प्रदर्शन करने की सम्भवना है।1
- #गंगापुरसिटी के लायंस क्लब दिशा एवं लायंस क्लब समर्पण द्वारा सेवा और समर्पण और मानवता के भाव के साथ सराहनीय कार्य गौ माता को हर चारा वह गुड़ खिलाकर एवं राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर मनाया सेवा सप्ताह1
- हिमाचल प्रदेश के सोलन परवाणू में एक टैक्सी ड्राइवर पर किस कदर लोहे कि रॉड से हमला किया जा रहा है... वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है....❗ हमलावरों ने लाठियों और लोहे की रॉड से टैक्सी ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया....... ❗ घायल ड्राइवर को पहले ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है....... ❗ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी ड्राइवर की टांगें पकड़कर रखता है, जबकि अन्य आरोपी डंडों से उसकी टांगों और पूरे शरीर पर लगातार वार करते हैं...❗ हमले में चालक की टांगों में कई फ्रैक्चर हो गए.... ❗ पिटाई के दौरान वह मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति उसे बचाने आगे नहीं आया...❗ घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है..... ❗ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं..... ❓ ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले दबंग हरियाणा के बताये जा रहे है..... ❗ मौजूदा वक्त में इंसान ही इंसान का ख़ून का प्यासा है... ❗अब लोगों के अंदर इंसानियत नाम कि कोई चीज नहीं रही है.... ❗ पुलिस को इनका एनकाउंटर करना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए.... ❗1
- राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्था जिला शाखा अलवर द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल। आज दिनांक 9.1.26. को संगठन द्वारा श्री दामोदर जी संगठन संरक्षक की अध्यक्षता में कंबल वितरण किए गए। इस मौके पर निम्न पदाधिकारी पधारे। 1 श्री जगदीश प्रसाद जी, 2 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 3 श्री पुरुषोत्तम जी, 4 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 5 श्री मन्नू राम जी, 6 श्री धन्ना लाल जी, 7 दिलीप कुमार, 8 श्री प्रभु दयाल जी, 9 श्री बृज किशोर जी बिरजू, 10 श्री पूनाराम जी, 11 श्री रूप सिंह जी चेची, 12 दामोदर जी, 13 श्री संदीप सोनी जी उपस्थित रहे। कंबल वितरण कंट्रोलरूम, सूचना केंद्र कंपनी बाग, मालवीय नगर, रूपस रूपबास, नयाबास, टेल्को चौक पर वितरण किए गए। अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा3
- सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति हुआ गंभीर घायल,कोई व्यक्ति इस व्यक्ति को जानता हो तो थाने में संपर्क करें, घटना स्थल-कुजोता मोड़ कोटपुतली-बहरोड़1
- सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति हुआ गंभीर घायल,कोई व्यक्ति इस व्यक्ति को जानता हो तो थाने में संपर्क करें, घटना स्थल-कुजोता मोड़ कोटपुतली-बहरोड़1
- गंगापुर सिटी के समीपवर्ती ग्राम उदेई कलां के जयवीर हनुमान मंदिर पर जयवीर हनुमान नवयुवक भक्त मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा का रसपान कराते हुए आचार्य गिरधर कृष्ण महाराज जी वृन्दावन वालों ने सती अनसुईया ने ब्रह्मा विष्णु महेश को पालने में झुलाने की कथा का रसपान कराया। आयोजक नवयुवक भक्त मंडल ने बताया कि यह भागवत कथा 10 बजे से शाम 4 बजे तक चल रही है जिसमें वृंदावन से आए झांकियां के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कल की कथा में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान भजनों पर भक्तगण झूम उठे। इस कथा का समापन 12 जनवरी को होगा एवं 13 जनवरी को विशाल नरेगा आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं।1
- शाहपुरा में माता जी के मंदिर में पौष बड़ा और कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति1