Shuru
Apke Nagar Ki App…
गंगापुर सिटी लॉबी से मालगाड़ी का क्रू वर्किंग गंगापुर सिटी से टूंडला तक WCR का वर्किंग है, अभी हाल मे रेल प्रशासन द्वारा 50% गाड़ियां एनसीआर स्टाफ द्वारा गंगापुर से टूंडला के बीच चलाने के आदेश दिए गये है। उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर दिनांक 09.01.2026 को समय लगभग 4.00 बजे क्रू लॉबी गंगापुर सिटी पर वैसेरे मजदूर संघ के मण्डल कोषाध्यक्ष श्री डी. के. शर्मा के नेतृत्व मे लगभग 30-35 रनिंग स्टाफ द्वारा प्रदर्शन करने की सम्भवना है।
Bsmeena
गंगापुर सिटी लॉबी से मालगाड़ी का क्रू वर्किंग गंगापुर सिटी से टूंडला तक WCR का वर्किंग है, अभी हाल मे रेल प्रशासन द्वारा 50% गाड़ियां एनसीआर स्टाफ द्वारा गंगापुर से टूंडला के बीच चलाने के आदेश दिए गये है। उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर दिनांक 09.01.2026 को समय लगभग 4.00 बजे क्रू लॉबी गंगापुर सिटी पर वैसेरे मजदूर संघ के मण्डल कोषाध्यक्ष श्री डी. के. शर्मा के नेतृत्व मे लगभग 30-35 रनिंग स्टाफ द्वारा प्रदर्शन करने की सम्भवना है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- गंगापुर सिटी लॉबी से मालगाड़ी का क्रू वर्किंग गंगापुर सिटी से टूंडला तक WCR का वर्किंग है, अभी हाल मे रेल प्रशासन द्वारा 50% गाड़ियां एनसीआर स्टाफ द्वारा गंगापुर से टूंडला के बीच चलाने के आदेश दिए गये है। उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर दिनांक 09.01.2026 को समय लगभग 4.00 बजे क्रू लॉबी गंगापुर सिटी पर वैसेरे मजदूर संघ के मण्डल कोषाध्यक्ष श्री डी. के. शर्मा के नेतृत्व मे लगभग 30-35 रनिंग स्टाफ द्वारा प्रदर्शन करने की सम्भवना है।1
- #गंगापुरसिटी के लायंस क्लब दिशा एवं लायंस क्लब समर्पण द्वारा सेवा और समर्पण और मानवता के भाव के साथ सराहनीय कार्य गौ माता को हर चारा वह गुड़ खिलाकर एवं राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर मनाया सेवा सप्ताह1
- भारतीय जनता पार्टी खेड़ा जमालपुर मण्डल कार्यालय पर एस आई आर फेज 2 को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें संभाग प्रभारी हेमराज मीणा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र मीणा पूर्व जिला अध्यक्ष करौली, व शिब्बूराम मीणा जिला उपाध्यक्ष करौली कार्यशाला में उपस्थित रहे।कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गीता चौधरी ने की जिसमें मतदाता सूची में नवीन नाम जोड़ने पर जोर दिया गया इस दौरान कार्यशाला में मौजूद मंडल महामंत्री विकास व्यास , कोषाध्यक्ष राजवीर गुर्जर, एस आई आर मंडल संयोजक मनोज तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।3
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- औषधि लाइसेंस की नई शर्तों पर पुनर्विचार की मांग, दवा व्यापारियों में चिंता लालसोट उपखंड के केमिस्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर दवा व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। इन शर्तों के विरोध में लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री के नाम लालसोट विधायक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) नीति का उद्देश्य व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाना है, जबकि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तें इसके विपरीत हैं। इससे दवा व्यवसाय अनावश्यक रूप से जटिल एवं जोखिमपूर्ण हो जाएगा। दवा व्यापारियों ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा उसके नियमों में संशोधन का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त शर्तें लागू करना विधिसम्मत नहीं है। राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत दवा दुकानें गैर-व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में संचालित हैं। यहां तक कि कई अस्पताल परिसरों में स्थित मेडिकल स्टोर भी व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी कई प्रमुख क्षेत्रों का भूमि उपयोग अब तक व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। यदि केवल व्यावसायिक क्षेत्र में संचालन की शर्त लागू की गई तो बड़ी संख्या में दवा दुकानों के बंद होने की आशंका है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पाएंगी तथा प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। दवा व्यापारियों ने मांग की कि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तों को तत्काल स्थगित कर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाए, ताकि दवा व्यवसाय सुरक्षित रहे और आमजन को निर्बाध रूप से दवाइयां उपलब्ध होती रहें। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी लाल सैनी सहित विष्णु खण्डेलवाल, रामप्रसाद भाया, अजय जालवाला, गोविन्द, दिनेश सैनी, गणेश सैनी, आशु जैन सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित रहे।1
- सरमथुरा धौलपुर न्यूज़ खबर सरमथुरा में बड़ी बस स्टैंड से सरमथुरा में गंदगी फैली हुई है अभी भी नाली में करंट आ रहा है अभी प्रशासन में ध्यान नहीं दे रहा है नगर पालिका भ्रष्टाचार1
- दौसा पुलिस थाना मंडावर की बड़ी कार्यवाही मंडावर थाना पुलिस ने हिम्मत सिंह विद्यालय से चोरी हुई घटना का खुलासा कर 1अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल को बरामद किया है इस घटना के संबंध में विद्यालय अध्यापक ने 2/01/2026 को पुलिस थाना मंडावर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें परिवादि अध्यापक मुरारी लाल सैनी ने 18 12.2025 को 4:30 बजे स्कूल से बच्चों की छुट्टी करने के बाद विद्यालय में ताला लगाकर घर चला गया था उसी दिन रात्रि को अज्ञात लोगों ने स्कूल में प्रवेश कर विद्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर लेंगे इस संबंध में BNS की धारा 06/2026 में धारा 331,305 में प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया यह टीम अलवर भरतपुर में अज्ञात सीसीटीवी फुटेज खगाल कर उनकी लोकेशन तलाश की गई जिस तलाश में पुलिस ने आरोपी भोजराज मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई इनवर्टर बैटरी को बरामद किया है और इस गिरफ्तार मुलजिम के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है और अन्य मुलजिमों की पुलिस टीम के द्वारा तलाश जारी है इस मामले में पुलिस ने भोजराज उर्फ भेज पुत्र विशंभर मीणा जाति मीना उम्र 40 साल पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है2
- गंगापुर सिटी के समीपवर्ती ग्राम उदेई कलां के जयवीर हनुमान मंदिर पर जयवीर हनुमान नवयुवक भक्त मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा का रसपान कराते हुए आचार्य गिरधर कृष्ण महाराज जी वृन्दावन वालों ने सती अनसुईया ने ब्रह्मा विष्णु महेश को पालने में झुलाने की कथा का रसपान कराया। आयोजक नवयुवक भक्त मंडल ने बताया कि यह भागवत कथा 10 बजे से शाम 4 बजे तक चल रही है जिसमें वृंदावन से आए झांकियां के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कल की कथा में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान भजनों पर भक्तगण झूम उठे। इस कथा का समापन 12 जनवरी को होगा एवं 13 जनवरी को विशाल नरेगा आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं।1