लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने विधायक को चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन औषधि लाइसेंस की नई शर्तों पर पुनर्विचार की मांग, दवा व्यापारियों में चिंता लालसोट उपखंड के केमिस्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर दवा व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। इन शर्तों के विरोध में लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री के नाम लालसोट विधायक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) नीति का उद्देश्य व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाना है, जबकि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तें इसके विपरीत हैं। इससे दवा व्यवसाय अनावश्यक रूप से जटिल एवं जोखिमपूर्ण हो जाएगा। दवा व्यापारियों ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा उसके नियमों में संशोधन का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त शर्तें लागू करना विधिसम्मत नहीं है। राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत दवा दुकानें गैर-व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में संचालित हैं। यहां तक कि कई अस्पताल परिसरों में स्थित मेडिकल स्टोर भी व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी कई प्रमुख क्षेत्रों का भूमि उपयोग अब तक व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। यदि केवल व्यावसायिक क्षेत्र में संचालन की शर्त लागू की गई तो बड़ी संख्या में दवा दुकानों के बंद होने की आशंका है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पाएंगी तथा प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। दवा व्यापारियों ने मांग की कि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तों को तत्काल स्थगित कर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाए, ताकि दवा व्यवसाय सुरक्षित रहे और आमजन को निर्बाध रूप से दवाइयां उपलब्ध होती रहें। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी लाल सैनी सहित विष्णु खण्डेलवाल, रामप्रसाद भाया, अजय जालवाला, गोविन्द, दिनेश सैनी, गणेश सैनी, आशु जैन सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित रहे।
लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने विधायक को चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन औषधि लाइसेंस की नई शर्तों पर पुनर्विचार की मांग, दवा व्यापारियों में चिंता लालसोट उपखंड के केमिस्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर दवा व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। इन शर्तों के विरोध में लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री के नाम लालसोट विधायक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) नीति का उद्देश्य व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाना है, जबकि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तें इसके विपरीत हैं। इससे दवा व्यवसाय अनावश्यक रूप से जटिल एवं जोखिमपूर्ण हो जाएगा। दवा व्यापारियों ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा उसके नियमों में संशोधन का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त शर्तें लागू करना विधिसम्मत नहीं है। राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत दवा दुकानें गैर-व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में संचालित हैं। यहां तक कि कई अस्पताल परिसरों में स्थित मेडिकल स्टोर भी व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी कई प्रमुख क्षेत्रों का भूमि उपयोग अब तक व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। यदि केवल व्यावसायिक क्षेत्र में संचालन की शर्त लागू की गई तो बड़ी संख्या में दवा दुकानों के बंद होने की आशंका है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पाएंगी तथा प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। दवा व्यापारियों ने मांग की कि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तों को तत्काल स्थगित कर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाए, ताकि दवा व्यवसाय सुरक्षित रहे और आमजन को निर्बाध रूप से दवाइयां उपलब्ध होती रहें। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी लाल सैनी सहित विष्णु खण्डेलवाल, रामप्रसाद भाया, अजय जालवाला, गोविन्द, दिनेश सैनी, गणेश सैनी, आशु जैन सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित रहे।
- Prakash saini reporterDausa, Rajasthan🙏1 day ago
- बांसखोह कस्बा स्थित चौपड़ के पास इमली वाले बालाजी महाराज के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया1
- जमवारामगढ पूर्व विधायक व जयपुर जिला ईस्ट देहात कांग्रेस अध्यक्ष के निवास स्थान बादियावाला मोड़ पर हुई प्रेस कान्फ्रेंस1
- Dev Prakash Bamanavat जी की शानदार प्रस्तुति..!! 🔥❣️1
- Post by Osho rajneesh1
- जयपुर में आर्मी की परेड का दृश्य1
- जयपुर के हयात होटल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। यहाँ हाल ही में रात के समय एक तेज़ रफ्तार ऑडी कार बेकाबू होकर लोगों और सड़क किनारे लगे ठेलों/स्टॉलों में घुस गई, जिससे कम से कम 1 व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। 📍 मुख्य जानकारी: 🔹 घटना जयपुर की पत्रकार कॉलोनी/खराबस सर्कल के पास (हयात होटल के आस-पास) रात लगभग 9:30 बजे हुई। 🔹 तीव्र गति में ऑडी कार ने पहले डिवाइडर से टकराया, फिर सड़क किनारे लोगों और ठेलों को टक्कर मारते हुए लगभग 30 मीटर तक आगे बढ़ी। 🔹 कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 15-16 लोग घायल हैं। 🔹 घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों (जैसे SMS और जयपुरिया अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। 🔹 पुलिस के अनुसार कार के अंदर बैठे लोग नशे में थे, और एक व्यक्ति को पकड़ा गया है; अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। 🚨 पुलिस जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। #ड्राइवर_सुरक्षा #जयपुरन्यूज #कांग्रेस #यातायात #उल्लंघन #सफाई #भाजपा1
- दो दिवसीय चिंतन शिविर के प्रथम दिन कार्यक्रम का किया आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित शांति गार्डन में शनिवार को दो दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान प्रथम दिन में भारत स्वाभिमान सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं विश्व रत्न राजीव दीक्षित के अनुयायियों के स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार वर्धा ( महाराष्ट्र) एवं भारत ग्राम उद्योग संघ के रामकुवार शास्त्री गोहाना ( हरियाणा ) ने विश्व रत्न भाई राजीव दीक्षित की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं प0 नारायण सहाय भादुका को पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।शिविर के प्रथम दिन दो सत्रों में भारतीय किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जनजागरण चलाने, ग्राम स्तर पर ग्राम आधारित उद्योग की स्थापना कर बेरोजगारी दुर करने, गौ माता को बचाने एवं गौपालन को लाभकारी बनाने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करने व राजस्थान प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी का गठन करने हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया । शिविर आयोजक दामोदर शर्मा अखैपुरा के अनुसार शिविर में राज कुमार वर्धा ( महाराष्ट्र ) कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राम कुवार शास्त्री गोहाना ( हरियाणा ) , विश्व रत्न राजीव भाई की जन्मस्थली नाह अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश ) से रघुवंश कुमार भारद्वाज, पीयुष दीक्षित ( राजीव दीक्षित के छोटे भ्राता ) , अनुज दीक्षित, देवेन्द्र कुशवाह, राजू कुशवाह, सत्य प्रकाश माहेश्वरी, मुद्रीका प्रसाद त्रिपाठी मध्यप्रदेश, गोविंद गिनगिने महाराष्ट्र, भवानी प्रसाद शर्मा गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश ) , अवधेश चौबे सुरतगढ, नरेश आडवाणी जयपुर, बस्सी पूर्व सरपंच विनोद शर्मा, भागीरथ पचौली , शिवचरण भादुका, राकेश भादुका, फुल चंद चौड़ी कोठी, दामोदर जोशी मोहनपुरा, हरमुख राय कल्याणपुरा, नवल कालवानिया, आनंद भादुका, सहित अन्य लोगों ने अपने अपने सुझाव दिये । इसी के साथ ही दूसरे दिन रविवार 11 जनवरी ( शिविर का दुसरा दिन ) प्रातः 10 बजें से दोपहर 1 बजे तक योग, प्राणायाम, स्वदेशी चिकित्सा ( आयुर्वेद ) एवं जीवनशैली में बदलाव से होने वाली गंभीर बिमारियों से बचाव व निवारण पर व्याख्यान होगा । दोपहर 2 बजे से सायं काल 4 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार व प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर शिविर समापन की घोषणा की जायेगी ।1
- Kirodi Lal Meena ने बुआ मजाकिया अंदाज में सर्वसमाज का किया अभिवादन..!! #जयबाबा 🇮🇳1
- Post by Osho rajneesh1