दो दिवसीय चिंतन शिविर के प्रथम दिन कार्यक्रम का किया आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित शांति गार्डन में शनिवार को दो दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान प्रथम दिन में भारत स्वाभिमान सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं विश्व रत्न राजीव दीक्षित के अनुयायियों के स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार वर्धा ( महाराष्ट्र) एवं भारत ग्राम उद्योग संघ के रामकुवार शास्त्री गोहाना ( हरियाणा ) ने विश्व रत्न भाई राजीव दीक्षित की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं प0 नारायण सहाय भादुका को पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।शिविर के प्रथम दिन दो सत्रों में भारतीय किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जनजागरण चलाने, ग्राम स्तर पर ग्राम आधारित उद्योग की स्थापना कर बेरोजगारी दुर करने, गौ माता को बचाने एवं गौपालन को लाभकारी बनाने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करने व राजस्थान प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी का गठन करने हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया । शिविर आयोजक दामोदर शर्मा अखैपुरा के अनुसार शिविर में राज कुमार वर्धा ( महाराष्ट्र ) कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राम कुवार शास्त्री गोहाना ( हरियाणा ) , विश्व रत्न राजीव भाई की जन्मस्थली नाह अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश ) से रघुवंश कुमार भारद्वाज, पीयुष दीक्षित ( राजीव दीक्षित के छोटे भ्राता ) , अनुज दीक्षित, देवेन्द्र कुशवाह, राजू कुशवाह, सत्य प्रकाश माहेश्वरी, मुद्रीका प्रसाद त्रिपाठी मध्यप्रदेश, गोविंद गिनगिने महाराष्ट्र, भवानी प्रसाद शर्मा गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश ) , अवधेश चौबे सुरतगढ, नरेश आडवाणी जयपुर, बस्सी पूर्व सरपंच विनोद शर्मा, भागीरथ पचौली , शिवचरण भादुका, राकेश भादुका, फुल चंद चौड़ी कोठी, दामोदर जोशी मोहनपुरा, हरमुख राय कल्याणपुरा, नवल कालवानिया, आनंद भादुका, सहित अन्य लोगों ने अपने अपने सुझाव दिये । इसी के साथ ही दूसरे दिन रविवार 11 जनवरी ( शिविर का दुसरा दिन ) प्रातः 10 बजें से दोपहर 1 बजे तक योग, प्राणायाम, स्वदेशी चिकित्सा ( आयुर्वेद ) एवं जीवनशैली में बदलाव से होने वाली गंभीर बिमारियों से बचाव व निवारण पर व्याख्यान होगा । दोपहर 2 बजे से सायं काल 4 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार व प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर शिविर समापन की घोषणा की जायेगी ।
दो दिवसीय चिंतन शिविर के प्रथम दिन कार्यक्रम का किया आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित शांति गार्डन में शनिवार को दो दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान प्रथम दिन में भारत स्वाभिमान सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं विश्व रत्न राजीव दीक्षित के अनुयायियों के स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार वर्धा ( महाराष्ट्र) एवं भारत ग्राम उद्योग संघ के रामकुवार शास्त्री गोहाना ( हरियाणा ) ने विश्व रत्न भाई राजीव दीक्षित की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं प0 नारायण सहाय भादुका को पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।शिविर के प्रथम दिन दो सत्रों में भारतीय किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जनजागरण चलाने, ग्राम स्तर पर ग्राम आधारित उद्योग की स्थापना कर बेरोजगारी दुर करने, गौ माता को बचाने एवं गौपालन को लाभकारी बनाने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करने व राजस्थान प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी का गठन करने हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया । शिविर आयोजक दामोदर शर्मा अखैपुरा के अनुसार शिविर में राज कुमार वर्धा ( महाराष्ट्र ) कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राम कुवार शास्त्री गोहाना ( हरियाणा ) , विश्व रत्न राजीव भाई की जन्मस्थली नाह अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश ) से रघुवंश कुमार भारद्वाज, पीयुष दीक्षित ( राजीव दीक्षित के छोटे भ्राता ) , अनुज दीक्षित, देवेन्द्र कुशवाह, राजू कुशवाह, सत्य प्रकाश माहेश्वरी, मुद्रीका प्रसाद त्रिपाठी मध्यप्रदेश, गोविंद गिनगिने महाराष्ट्र, भवानी प्रसाद शर्मा गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश ) , अवधेश चौबे सुरतगढ, नरेश आडवाणी जयपुर, बस्सी पूर्व सरपंच विनोद शर्मा, भागीरथ पचौली , शिवचरण भादुका, राकेश भादुका, फुल चंद चौड़ी कोठी, दामोदर जोशी मोहनपुरा, हरमुख राय कल्याणपुरा, नवल कालवानिया, आनंद भादुका, सहित अन्य लोगों ने अपने अपने सुझाव दिये । इसी के साथ ही दूसरे दिन रविवार 11 जनवरी ( शिविर का दुसरा दिन ) प्रातः 10 बजें से दोपहर 1 बजे तक योग, प्राणायाम, स्वदेशी चिकित्सा ( आयुर्वेद ) एवं जीवनशैली में बदलाव से होने वाली गंभीर बिमारियों से बचाव व निवारण पर व्याख्यान होगा । दोपहर 2 बजे से सायं काल 4 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार व प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर शिविर समापन की घोषणा की जायेगी ।
- योगेश कुमार गुप्ता1
- सत्य बोलना भी गुना है... क्यों तो देखो वीडियो...? 😍😍😍😍1
- ब्रेकिंग न्यूज़ 👈 समस्त टैक्सी ड्राइवर भाई न्यूज़ पूरी देखें 👈 शनिवार को भी नगर निगम की गाड़ियों का निजी उपयोग, नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नगर निगम में तैनात सरकारी गाड़ियों को शनिवार जैसे अवकाश के दिन भी निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमों के अनुसार छुट्टी के दिन सरकारी वाहन का निजी उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी नियमों को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जिस पर उच्च अधिकारियों और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। जनता के टैक्स से संचालित गाड़ियां अगर निजी उपयोग में लाई जाएंगी, तो जवाबदेही तय होना जरूरी है। देखिए खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें जस्ट जयपुर लाइव से #नगर_निगम #सरकारी_गाड़ी_दुरुपयोग #नियमों_की_अनदेखी #JaipurNews1
- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का स्वरूप बदलकर नई योजना लागू किए जाने के विरोध में जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में जमवारामगढ़ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनरेगा की विशेषताओं, नई योजना की कमियों और इससे गरीब मजदूर वर्ग को होने वाले नुकसान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा1
- लालसोट उपखंड कि रा.उ0मा0वि राजौली में कक्षा 9 में अध्ययनरत 37 बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राजौली की सरपंच पिंकी मीना, अध्यक्ष राम निवास मीना प्रधानाचार्य राउमावि राजौली, विशिष्ठ अतिथि नोडल प्रधानाचार्य मदन पारीक श्री अशोक शर्मा राउमावि लालसोट, मोहन उपाध्याय उप प्राचार्य, उमाशंकर शर्मा प्रधानाचार्य राबाउमावि लालसोट, हनुमान प्रसाद शर्मा, अनुराग प्रिय शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीना, अरविन्द मीना, विधायक प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, समाज सेवी मीठा लाल मीना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सरपंच राजौली पिंकी मीणा ने कहा कि इससे बालिकाओं को दूर आतंरी क्षेत्र से आने में सुविधा जनक होगी व पढ़ाई करने का समय भी अधिक मिलेगा। इसके साथ ही दिनांक 10.01.2026 को स्थानीय विद्यालय में उप प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण करने वाले संजय कुमार तिवाड़ी के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने व सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिससे छात्रों का ध्यान सरकारी विद्यालय पर आकर्षित व अधिक से अधिक प्रवेश हो सके।4
- laptop repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 @hkitjaipur #laptoprepair1
- sir ye bagru ki kabar hai pichhle 8 mahine se yah Koi sunvaee nahin ho rahi aane jaane mein dikkat ho rahi hai1
- जयपुर में आर्मी प्रेड द्वारा कार्यक्रम1