सुल्तानपुर, 21सितम्बर 2025 सुल्तानपुर में बच्चों की टी सी काटने की घटना के विरोध में सोमवार को मेघवाल समाज ने थाने के बाहर चार घंटे तक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग, महिलाएं और युवा इसमें शामिल हुए। समाज की ओर से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कठोर कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने की माँग रखी गई। प्रशासन ने 18 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। मेघवाल समाज ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। सुल्तानपुर में मेघवाल समाज के आव्हान पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता, मेघवाल समाज की विभिन कार्यकारिणी, समिति के लोग और कोटा बूंदी बारां झालावाड़ से मेघवाल समाज के सभी युवा बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुई और लगभग 4 घंटे तक थाने के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया और विद्यालय निदेशक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई । कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भाजपा मंडाना मंडल अध्यक्ष कोटा नंदलाल मेघवाल, तालेड़ा बूंदी से रामलाल मेघवाल पूर्व सरपंच रामलाल मेघवाल, बारां से भारतीय मेघवाल युवा संघ राजस्थान प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष मनीष मेघवाल, और बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग सुल्तानपुर पहुंचे ।
सुल्तानपुर, 21सितम्बर 2025 सुल्तानपुर में बच्चों की टी सी काटने की घटना के विरोध में सोमवार को मेघवाल समाज ने थाने के बाहर चार घंटे तक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग, महिलाएं और युवा इसमें शामिल हुए। समाज की ओर से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कठोर कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने की माँग रखी गई। प्रशासन ने 18 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। मेघवाल समाज ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। सुल्तानपुर में मेघवाल समाज के आव्हान पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता, मेघवाल समाज की विभिन कार्यकारिणी, समिति के लोग और कोटा बूंदी बारां झालावाड़ से मेघवाल समाज के सभी युवा बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुई और लगभग 4 घंटे तक थाने के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया और विद्यालय निदेशक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई । कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भाजपा मंडाना मंडल अध्यक्ष कोटा नंदलाल मेघवाल, तालेड़ा बूंदी से रामलाल मेघवाल पूर्व सरपंच रामलाल मेघवाल, बारां से भारतीय मेघवाल युवा संघ राजस्थान प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष मनीष मेघवाल, और बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग सुल्तानपुर पहुंचे ।
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने गृह नगर झालावाड़ की पंचायत में महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ में कसीदे पड़े। और मुख्यमंत्री से झालावाड़ बारा में विकास की गुहार की। मुख्यमंत्री ने वसुंधरा राजे को अपने दो बष के विकास की गाथा सुनाई।1
- Dhurandhar Movie Scene https://youtube.com/shorts/wmE-apw8jx0?feature=share1
- छबड़ा में वन्य जीवों का शिकार करने के दो आरोपी गिरफ्तार -6 जंगली सुअर, 2 जंगली बिल्लियां और 1 नेवला बरामद कोटा/ बारां। बारां जिले में वन विभाग की सतर्कता से वन्यजीवों के अवैध शिकार की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश हुआ है। छबड़ा रेंज के अंतर्गत भिलवाड़ी गडार वनखंड कोटरापार क्षेत्र में जंगल गश्त के दौरान वन टीम ने दो व्यक्तियों को 6 जंगली सुअर, 2 जंगली बिल्लियों और 1 नेवले का शिकार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रामकरण (40 वर्ष) पुत्र जानकी लाल निवासी शंकर कॉलोनी, तहसील छबड़ा तथा अरविंद (22 वर्ष) पुत्र मनोज निवासी शंकर कॉलोनी, तहसील छबड़ा के रूप में हुई है। दोनों पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक बारां विवेकानंद मणिकराव बड़े के दिशा निर्देशन और सहायक वन संरक्षक छीपाबड़ौद अनिल मीणा के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय वन अधिकारी छबड़ा भारत राठौर के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में ये रहे शामिल कार्रवाई करने वाली टीम में वनपाल जितेंद्र सहरिया, सहायक वनपाल रामभरोसी सहरिया, तेजराज सिंह हाड़ा, वनरक्षक राकेश चौधरी, बलराम सहरिया, प्रदीप सिंह राठौड़, देवेंद्र सहरिया, कल्लू सिंह मीणा, सन्नी देवल सहरिया, कविता सहरिया, ज्योति नागर आदि शामिल रहे।3
- healthy students,bright future|free health checkup camp at Aakash kota |thanku you doctors1
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव दे कि रोजाना हमारे यूट्यूब को सब्सक्राइब कीजिए और फेसबुक को फॉलो जरूर कीजिए धन्यवाद।।1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- दशहरा मैदान में क्रिकेट का महासंग्राम, मिक्स इलेवन एम.जी. जबलपुर ने जीता गरोठ क्रिकेट महाकुंभ 🏏🏆1
- #KotaCrime कोटा के दादाबाड़़ी इलाके में अल करीम रेस्टोरेंट: बिल को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को संचालक और कर्मचारियों से मारपीट: रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़: गल्ले से 70 हजार की लूट: कोटा में दिन दहाड़े गुंडागर्दी: पुलिस का इकबाल खत्म: कानून व्यवस्था चौपट..1