Shuru
Apke Nagar Ki App…
nehrauli nangla 12 sajaa aisi halat aana jana hua band raste mein kichad Hai sadak tuti Hui Hai
Jeetam Kumar
nehrauli nangla 12 sajaa aisi halat aana jana hua band raste mein kichad Hai sadak tuti Hui Hai
More news from राजस्थान and nearby areas
- nehrauli nangla 12 sajaa aisi halat aana jana hua band raste mein kichad Hai sadak tuti Hui Hai1
- करौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तारियां संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर करौली, 14 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री लोकश सोनवाल के निर्देशन में करौली जिले में अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नई मंडी हिंडौन सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभियान के अंतर्गत पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 महिलाओं एवं 2 पुरुषों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई में एक होटल संचालक भी शामिल बताया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिंडौन सिटी के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी हिंडौन के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने होटल की आड़ में संचालित गतिविधियों की जांच की, जिस पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।1
- जय श्री श्याम खाटू श्याम धाम गांव खेड़ी देवी सिंह से लाइव।1
- राजस्थान धौलपुर की न्यूज़ तहसील बड़ी गांव तिलाउआ का लड़का जगनेर की लड़की लड़के घर से₹ 70000 लेकर फर्क दोनों लड़का लड़की भाग गए1
- Post by पुष्पेन्द्र घूमना1
- धौलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार सुबह 10 बजे भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा की स्थापना की गई । जिसमें शिवा बस्ती वार्ड नं 35, 36 और 37 के समाज के लोगों ने शिरकत की । इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । संघ के विशम्भर शर्मा ने हिन्दू सम्मेलन को लेकर क्या तैयारी की गई हैं उसकी सभी को जानकारी दी गईं। शिवा बस्ती में हो रहे विराट हिन्दू सम्मेलन अध्यक्ष ने बताया कि हमारी बस्ती का सम्मेलन 1 फरवरी को एक वाटिका में आयोजित किया जाएगा यह सम्मेलन सर्व समाज के द्वारा किया जा रहा हैं इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, सनातन धर्म और सामाजिक एकता को मजबूत करना है। हमारा मानना है कि विराट हिंदू सम्मेलन से हिंदू जन-जागरण को नई ऊर्जा और चेतना मिलेगी। इसमें सकल हिंदू समाज की व्यापक सहभागिता रहेगी। सचिव राजीव रस्तोगी ने सभी से 1 फरवरी को निजी वाटिका परिसर में आयोजित होने वाले इस विराट हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में श्याम सुंदर मंगल, दिनेश कुमार बंसल पुरुषोत्तम शर्मा, मुकेश बंसल जयंत मोदी ,विमल भार्गव, जगदीश सविता मुकेश कुलश्रेष्ठ रामू सुखवीर पंडित, शैलेन्द्र मथुरिया, राम शर्मा, सहित समाज के अन्य बंधु उपस्थित रहें ।4
- भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति होकर आए सूबेदार नेकराम सिंह बघेल का स्वागत सम्मान का आयोजन धौलपुर के पूर्व सैनिक वर्तमान सैनिकों ने और समस्त गौरव सेनानी संगठन के सदस्यों ने मिलकर सूबेदार नेकराम साहब का सम्मान स्वागत साफा और मालाओं द्वारा किया गया था और सूबेदार नेकराम साहब की धर्मपत्नी का भी सभी सैनिकों ने स्वागत किया और स्वागत में सम्मिलित होने वाले हमारे पूर्व सैनिक वर्तमान सैनिक इस प्रकार से हैं हवलदार जगन्नाथ 10 पैरा कमांडो हवलदार लाल सिंह हवलदार राजवीर सिंह हवलदार सुल्तान खान हवलदार अमृत सिंह हवलदार कोमल सिंह हवलदार शत्रुघ्न सिंह कमांडो हवलदार अमर सिंह हवलदार नवल सिंह हवलदार राजकुमार हवलदार राधेश्याम हवलदार विजय सिंह हवलदार करण सिंह हवलदार भारत सिंह हवलदार श्याम सुंदर हवलदार मानसिंह हवलदार जग्गू सिंह कमांडो आगरा2
- सड़क निर्माण में देरी से जनता त्रस्त, ठेकेदार की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश संवाददाता : अजीम खान चिनायटा जगर। खीप का पूरा तिराहे से जगर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य में हो रही भारी देरी से क्षेत्र के आमजन को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगर से मोठियोपुरा तक सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 22.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते बीते दो माह से खीप का पूरा तिराहे से जगर तक सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया है। सड़क अधूरी और टूटी होने के कारण क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। जगर गांव में PHC, SBI बैंक, गैस एजेंसी, पुलिस चौकी, पोस्ट ऑफिस, अटल सेवा केंद्र, बस स्टैंड एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं मौजूद हैं, जिनके लिए आसपास के गांवों से लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। सड़क खराब होने से मरीजों, छात्रों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क टूटने के बाद से परिवहन साधनों का संचालन लगभग ठप हो गया है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जन-धन की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पिंटू शर्मा, राजबीर डागुर, राशन डीलर मनोज शर्मा, वीरेन्द्र डागुर (कलमा), बसंत शर्मा, राहुल शर्मा, दीनदयाल जांगिड़, कृष्ण कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह डागुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।1