संकल्प फाउंडेशन ने किया मैराथन दौड़ के साथ नए वर्ष का स्वागत,युवाओं संग दौड़े पू * आज बुधवार को सुबह 9:00 बजे नए वर्ष के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा 12 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ पचमढ़ी रोड, गोल्डन सिटी स्थित संकल्प क्लासेज से शुरू हुई तथा डोकरी खेड़ा के डैम पर समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पिपरिया के पूर्व सैनिकों,एवं समाजसेवियों ने भी भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन की छात्राओं ने भी भाग लिया। संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव के अनुसार संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य है युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकना है।वर्तमान में युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते युवा/युवतियों 31 दिसंबर की पूरी रात फूहड़ पार्टी करते हैं, जिसमें नशाखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियां आम हो गई हैं तथा नए साल की शुरुआत लेट उठकर करते हैं, जिससे समाज का नैतिक एवं चारित्रिक पतन हो रहा है अतः संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 4:00 बजे उठकर 5:00 बजे पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेस पहुंच जाते हैं जहां पर पूजा पाठ के बाद मैराथन दौड़ शुरू होती है तथा सूर्य की पहली किरण का स्वागत दौड़ते हुए किया जाता है जिसके कारण नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक कार्य से होती है। मैराथन दौड़ की शुरुआत समाजसेवी सुखदेव सिंह कालोटी, आर्ट ऑफ लिविंग के राजेश दुबे, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर बाबू खान, तथा केसर सिंह चौधरी ने झंडा दिखाकर की। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश बाथरे, रूपेश राय,पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अधिकारी बलराम पाटर,पोहप सिंह पटेल, चरण सिंह रघुवंशी, एम एस राजपूत, माधव सिंह पटेल,आनंद चौरसिया, तुलसी राम अहिरवार, जितेंद्र सिंह पुर्वीया, खुमान सिंह पटेल, सेवारत सैनिक प्रशांत रघुवंशी,अमित मेहरा सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
संकल्प फाउंडेशन ने किया मैराथन दौड़ के साथ नए वर्ष का स्वागत,युवाओं संग दौड़े पू * आज बुधवार को सुबह 9:00 बजे नए वर्ष के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा 12 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ पचमढ़ी रोड, गोल्डन सिटी स्थित संकल्प क्लासेज से शुरू हुई तथा डोकरी खेड़ा के डैम पर समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पिपरिया के पूर्व सैनिकों,एवं समाजसेवियों ने भी भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन की छात्राओं ने भी भाग लिया। संकल्प फाउंडेशन के संचालक निरंजन वैष्णव के अनुसार संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य है युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकना है।वर्तमान में युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते युवा/युवतियों 31 दिसंबर की पूरी रात फूहड़ पार्टी करते हैं, जिसमें नशाखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियां आम हो गई हैं तथा नए साल की शुरुआत लेट उठकर करते हैं, जिससे समाज का नैतिक एवं चारित्रिक पतन हो रहा है अतः संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 4:00 बजे उठकर 5:00 बजे पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेस पहुंच जाते हैं जहां पर पूजा पाठ के बाद मैराथन दौड़ शुरू होती है तथा सूर्य की पहली किरण का स्वागत दौड़ते हुए किया जाता है जिसके कारण नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक कार्य से होती है। मैराथन दौड़ की शुरुआत समाजसेवी सुखदेव सिंह कालोटी, आर्ट ऑफ लिविंग के राजेश दुबे, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर बाबू खान, तथा केसर सिंह चौधरी ने झंडा दिखाकर की। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश बाथरे, रूपेश राय,पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अधिकारी बलराम पाटर,पोहप सिंह पटेल, चरण सिंह रघुवंशी, एम एस राजपूत, माधव सिंह पटेल,आनंद चौरसिया, तुलसी राम अहिरवार, जितेंद्र सिंह पुर्वीया, खुमान सिंह पटेल, सेवारत सैनिक प्रशांत रघुवंशी,अमित मेहरा सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
- बड़ौदा मुस्लिम एसोसिएशन ने बहुत ही अच्छी पहल की है इस से मुस्लिम लड़के और लड़कियां #BLT जैसे फितना से बच जाएंगी और दीनी माहौल में रह कर अच्छी तालीम हासिल कर सकेंगे ये काबिले तारीफ काम किया है ऐसे काम हर शहर में करना चाहिए जिसमे हमारे भाई और बहने गुमराह बददीन और फ़ितनो से बच सकेंगे।1
- देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा पाने वाले इंदौर में बुझे कई घर के चरागह1
- मर्यादा भूले मंत्री?” NDTV प्रदेश संपादक से कैलाश विजयवर्गीय की भाषा पर बैतूल में पत्रकारों का विरोध भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की मुलाकात सौपा ज्ञापन ZEE NEWS असिस्टेंट एडिटर प्रमोद शर्मा के साथ बर्बरता को लेकर कराया विरोध दर्ज1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- पत्रकार के सवाल पर मंत्री की आपत्तिजनक भाषा, लोकतांत्रिक मर्यादा पर उठे सवाल खबर/टिप्पणी: इंदौर में हुई एक गंभीर घटना, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई, को लेकर जब NDTV के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी ने मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, तो जवाब में प्रयुक्त भाषा ने सभी को चौंका दिया। एक जिम्मेदार मंत्री से अपेक्षा होती है कि वह संवेदनशील मुद्दों पर संयम, गंभीरता और उत्तरदायित्व के साथ जवाब दें। लेकिन इस मामले में सवाल के जवाब के बजाय जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, उसने न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए, बल्कि इंदौर जैसे प्रतिष्ठित शहर की छवि को भी आघात पहुँचाया। मीडिया का काम सवाल पूछना है—वह जनता की आवाज़ होता है। जनप्रतिनिधियों का दायित्व जवाब देना है, न कि सवालों से बौखलाकर मर्यादा तोड़ना। जब सत्ता में बैठे लोग आलोचना से असहज होकर भाषा की सीमाएँ लांघने लगें, तो यह संकेत देता है कि जवाबों में गंभीरता और जवाबदेही की कमी है। आज मुद्दा किसी एक बयान तक सीमित नहीं है। मुद्दा है— जिम्मेदारी का, संस्कार का और सत्ता के व्यवहार का। जनता जानना चाहती है: क्या सवाल पूछना अपराध है, या जवाब देना अब बोझ बन गया है?यह स्थिति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और व्यवस्था की विफलता की ओर इशारा करती है। ऐसे गंभीर हालात में सवाल पूछना मीडिया का अधिकार है और जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी। जनता को गाली नहीं, साफ़ पानी, स्वास्थ्य और जवाबदेही चाहिए। 11
- इंदौर-भोपाल राजमार्ग न्यू मंडी के पास श्री योगेन्द्र सिंह जी ठाकुर (अरनियाराम) के भव्य नानाघर रिसोर्ट का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजयसिंह ने फिता काटकर कियाl कार्यक्रम में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, पूर्व नपाध्यक्ष द्वय श्री कैलाश परमार व डॉ.मीना विनीत सिंगी कॉंग्रेस नेता दशरथ सिंह मुरावर, नंदकिशोर जसाठी, सकल समाज पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव सहित सभी शुभ चिन्तकों ने सम्मलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी l1
- नए साल के जश्न से पहले पचमढ़ी गुलजार राजेंद्र गिरी में उमड़ी भीड़ पर्यटकों ने देखा साल का आखिरी सूर्यास्त मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में नए साल के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी हैं 31 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्यास्त देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक राजेंद्र गिरी पहुंचे साल के अंतिम दिन पर्यटकों का सबसे अधिक जमावड़ा राजेंद्र गिरी व्यू प्वाइंट पर देखा गया बुधवार को शाम 6:00 बजे धूपगढ़ क्षेत्र में आधे दिन की छुट्टी होने के कारण कई पर्यटक सूर्य अस्त देखने के लिए राजेंद्र गिरी पहुंचे यहां से सूर्य अस्त को सूर्य उदय दोनों का मनमोहक नजारा दिखाई देता है शाम होते ही राजेंद्र गिरी जाने वाले रास्ते पर जिप्सी की लंबी कतार लग गई पर्यटकों ने पहाड़ों के बीच डूबते सूरज का दृश्य कैमरे में कैद किया और नए साल से पहले यादगार पल बिताए पर्यटकों ने राजेंद्र गिरी के अलावा पचमढ़ी के पार्क झरने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क पांडव गुफा और झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया पर्यटकों ने बताया कि वह नए साल के पहले दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य उदय देखने की तैयारी कर चुके हैं पचमढ़ी में नए साल को लेकर उत्साह और रौनक बनी हुई है1
- भारत में ही आतंकवादी है।। वीडियो पूरी देखें। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। लाइक करें और कमेंट में जरूर अपनी राय दें।1
- वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण नगर पंचायत कर्मचारी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन कन्नौद, नगर परिषद कन्नौद के कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने के कारण बुधवार दोप,1 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन ज्ञापन के वाचन में बताया कि माह अक्टूबर से दिसंबर तक तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जैसे बच्चों की स्कूली फीस, बिजली बिल, ऋण की किस्त, बीमारी के कारण समय पर परिवार का इलाज करवाना जैसी समस्याऐ बताई,यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो कलम बंद कर हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा2