पत्रकार के सवाल पर मंत्री की आपत्तिजनक भाषा, लोकतांत्रिक मर्यादा पर उठे सवाल खबर/टिप्पणी: इंदौर में हुई एक गंभीर घटना, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई, को लेकर जब NDTV के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी ने मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, तो जवाब में प्रयुक्त भाषा ने सभी को चौंका दिया। एक जिम्मेदार मंत्री से अपेक्षा होती है कि वह संवेदनशील मुद्दों पर संयम, गंभीरता और उत्तरदायित्व के साथ जवाब दें। लेकिन इस मामले में सवाल के जवाब के बजाय जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, उसने न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए, बल्कि इंदौर जैसे प्रतिष्ठित शहर की छवि को भी आघात पहुँचाया। मीडिया का काम सवाल पूछना है—वह जनता की आवाज़ होता है। जनप्रतिनिधियों का दायित्व जवाब देना है, न कि सवालों से बौखलाकर मर्यादा तोड़ना। जब सत्ता में बैठे लोग आलोचना से असहज होकर भाषा की सीमाएँ लांघने लगें, तो यह संकेत देता है कि जवाबों में गंभीरता और जवाबदेही की कमी है। आज मुद्दा किसी एक बयान तक सीमित नहीं है। मुद्दा है— जिम्मेदारी का, संस्कार का और सत्ता के व्यवहार का। जनता जानना चाहती है: क्या सवाल पूछना अपराध है, या जवाब देना अब बोझ बन गया है?यह स्थिति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और व्यवस्था की विफलता की ओर इशारा करती है। ऐसे गंभीर हालात में सवाल पूछना मीडिया का अधिकार है और जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी। जनता को गाली नहीं, साफ़ पानी, स्वास्थ्य और जवाबदेही चाहिए। 1
पत्रकार के सवाल पर मंत्री की आपत्तिजनक भाषा, लोकतांत्रिक मर्यादा पर उठे सवाल खबर/टिप्पणी: इंदौर में हुई एक गंभीर घटना, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई, को लेकर जब NDTV के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी ने मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, तो जवाब में प्रयुक्त भाषा ने सभी को चौंका दिया। एक जिम्मेदार मंत्री से अपेक्षा होती है कि वह संवेदनशील मुद्दों पर संयम, गंभीरता और उत्तरदायित्व के साथ जवाब दें। लेकिन इस मामले में सवाल के जवाब के बजाय जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, उसने न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए, बल्कि इंदौर जैसे प्रतिष्ठित शहर की छवि को भी आघात पहुँचाया। मीडिया का काम सवाल पूछना है—वह जनता की आवाज़ होता है। जनप्रतिनिधियों का दायित्व जवाब देना है, न कि सवालों से बौखलाकर मर्यादा तोड़ना। जब सत्ता में बैठे लोग आलोचना से असहज होकर भाषा की सीमाएँ लांघने लगें, तो यह संकेत देता है कि जवाबों में गंभीरता और जवाबदेही की कमी है। आज मुद्दा किसी एक बयान तक सीमित नहीं है। मुद्दा है— जिम्मेदारी का, संस्कार का और सत्ता के व्यवहार का। जनता जानना चाहती है: क्या सवाल पूछना अपराध है, या जवाब देना अब बोझ बन गया है?यह स्थिति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और व्यवस्था की विफलता की ओर इशारा करती है। ऐसे गंभीर हालात में सवाल पूछना मीडिया का अधिकार है और जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी। जनता को गाली नहीं, साफ़ पानी, स्वास्थ्य और जवाबदेही चाहिए। 1
- ★ *कोतवाली सीहोर पुलिस ने 10 किलो 610 ग्राम गांजा जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया* आगामी नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में चेकिंग पोईट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, की कोई अवैध शराब या मादक पदार्थ लेकर तो नही जा रहा , ढाबो की चेकिंग आदि कार्य पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं, इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर, मादक पदार्थ जप्त कर, अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है| 30 दिसंबर 2025 को मुखबिर सूचना ग्राम पिपलिया मीरा बड़नगर रोड पर चंपालाल के खेत में एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखे हैं, सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश देकर, जहां एक व्यक्ति अपने खेत पर एक बोरी लिए बैठा हुआ था, व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर बोरी को चेक किया, जिसमें गांजा भरा हुआ था , आरोपी से लगभग 106000/-रुपए मूल्य का 10 किलो 610 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया, आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 837/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर. अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उप निरीक्षक रामबाबू राठौर, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक दीपक जाट, आर. संजय शर्मा, सैनिक कमलेश की सराहनीय भूमिका रही2
- इन्दौर में चार आदमी की दूषित पानी पीने से मौत को लेकर म,प्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का बयान1
- Jay jaban jay kisan1
- भोपाल की कोलार पुलिस ने एक अजीबोगरीब चोर को पकड़ा है। आरोपी महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता, फिर खुद पहनकर घूमता था।1
- इंदौर पूर्व विधायक एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने प्रभावितों से की मुलाकात इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में घटित घटना ने न केवल शहर बल्कि देश-विदेश तक चिंता और आक्रोश की स्थिति उत्पन्न कर दी है। कभी चूहों की वजह से, कभी सिरप कांड से और अब नर्मदा जल में ड्रेनेज का दूषित एवं केमिकल युक्त पानी मिलने के कारण सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर पूर्व विधायक एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव श्री सत्यनारायण पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया। बुधवार को वे इंदौर के परदेशीपुरा स्थित वर्मा अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इस घटना से प्रभावित मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। श्री पटेल ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया तथा चिकित्सकों से मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति एवं उपचार से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण पटेल ने कहा कि यह घटना केवल एक स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और जनता की सुरक्षा के प्रति घोर उपेक्षा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से नागरिक विभिन्न स्तरों पर दूषित पानी की शिकायतें दर्ज करा रहे थे, इसके बावजूद भाजपा सरकार एवं संबंधित प्रशासन ने न तो इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और न ही समय रहते कोई ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई की। श्री पटेल ने कहा कि यह घटना प्रशासनिक उपेक्षा और जनता के प्रति गैर-जिम्मेदार रवैये की स्पष्ट पहचान है। अब समय आ गया है कि जिम्मेदार अधिकारी जवाबदेही तय करें और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर में 9 के 9 विधायक, सांसद तथा नगर निगम भाजपा के ही प्रतिनिधि हैं, इसके बावजूद इस प्रकार की गंभीर लापरवाही होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अक्षम्य है। इससे पूर्व भी इंदौर में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिन्हें केवल लीपापोती कर दबा दिया गया। अंत में श्री पटेल ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए तथा जनता को सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, शहर कांग्रेस इंदौर श्री अमन बजाज भी उपस्थित रहे।1
- देशभर में स्वच्छता का सिरमौर और Water Plus का तमगा हासिल इंदौर अपने रहवासियों को पीने का साफ-सुथरा पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। लापरवाही का आलम यह है कि 26 दिसंबर को पहली मौत हुई,1
- ट्रक चालक द्वारा ही षड्यंत्रपूर्वक अपने मालिक के कंटेनर से 14 लाख रुपये के माल की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस और ट्रक मालिक को अंत तक गुमराह करता रहा ट्रक चालक। चोरी माल व घटना में प्रयुक्त आइसर जप्त । 1. घटना का विवरण दिनांक 29.12.2025 को फरियादी सुनील चौहान द्वारा थाना आष्टा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अर्पित एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। ट्रक कंटेनर क्रमांक DD 01 R 9201 दिनांक 24.12.2025 को सूरत (गुजरात) से 188 गठान कपड़ा एवं 21 कार्टन अगरबत्ती लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था। उक्त कंटेनर का चालक मंगलेश मालवीय था। दिनांक 25.12.2025 से 27.12.2025 के मध्य कंटेनर से माल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 604/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 2. पुलिस टीम का गठन प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। 3. जांच की कार्यवाही एवं खुलासा विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म परीक्षण किया गया तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। संदेह के आधार पर वाहन चालक मंगलेश मालवीय से पूछताछ की गई, जो पूछताछ के दौरान बार-बार अपने कथन बदलता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कंपनी से माल लोड कर बिहार के लिए रवाना होने के पश्चात दिनांक 25.12.2025 को कंटेनर को कटनेर दिलीप ढाबा पर खड़ा कर दिया था। इसके पश्चात उसने अपने साथियों गुलाब, सचिन, अनिल, कपील एवं संदीप के साथ मिलकर कंटेनर में भरे माल को चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी द्वारा दिनांक 27.12.2025 को कोठरी के पास कंटेनर से माल चोरी कर उसे दूसरे आयसर वाहन में लोड कराया गया तथा चोरी किया गया माल इन्द्रा कॉलोनी, आष्टा स्थित एक दोस्त के घर छिपाया गया। पुलिस एवं ट्रक मालिक को भ्रमित करने के उद्देश्य से आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा उक्त घटना को कंजर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई चोरी के रूप में दर्शाने का प्रयास किया गया। 4. आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलेश पिता लाडसिंह मालवीय, उम्र 27 वर्ष, निवासी मानाखेड़ी, थाना आष्टा गुलाब उर्फ भावसिंह पिता मानसिंह मेवाड़ा, उम्र 32 वर्ष, निवासी उमरपुर, थाना आष्टा अनिल पिता खुशीलाल खेलवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा संदीप पिता बाबूलाल मालवीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम उमरपुर, थाना आष्टा कपील उर्फ कुलदीप पिता हुकुम सिंह पाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी टरोही बागरोद, थाना सिरोंज, जिला विदिशा सचिन पिता दुर्गाप्रसाद कुशवाह, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा 5. जप्त मशरूका 38 गठान कपड़ा एवं 3 कार्टन अगरबत्ती, अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त आयसर वाहन क्रमांक MP 09 GF 0858, अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये कुल 20 लाख 6. सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर, निरीक्षक गिरीश दुबे, प्र.आर. 729 महेन्द्र मेवाड़ा, आर. 902 शुभम मेवाड़ा, आर. 197 मेहरवान, आर. 526 अमन की सराहनीय भूमिका रही।1
- इंदौर में गंदे पानी का कहर! दूषित पानी पीने से 7 लोगों की मौत, 100 से अधिक बीमार, अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़1
- मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री भिड़े एनडीटीवी के पत्रकार से शब्दों के चयन को लेकर1