ट्रक चालक द्वारा ही षड्यंत्रपूर्वक अपने मालिक के कंटेनर से 14 लाख रुपये के माल की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस और ट्रक मालिक को अंत तक गुमराह करता रहा ट्रक चालक। चोरी माल व घटना में प्रयुक्त आइसर जप्त । 1. घटना का विवरण दिनांक 29.12.2025 को फरियादी सुनील चौहान द्वारा थाना आष्टा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अर्पित एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। ट्रक कंटेनर क्रमांक DD 01 R 9201 दिनांक 24.12.2025 को सूरत (गुजरात) से 188 गठान कपड़ा एवं 21 कार्टन अगरबत्ती लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था। उक्त कंटेनर का चालक मंगलेश मालवीय था। दिनांक 25.12.2025 से 27.12.2025 के मध्य कंटेनर से माल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 604/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 2. पुलिस टीम का गठन प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। 3. जांच की कार्यवाही एवं खुलासा विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म परीक्षण किया गया तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। संदेह के आधार पर वाहन चालक मंगलेश मालवीय से पूछताछ की गई, जो पूछताछ के दौरान बार-बार अपने कथन बदलता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कंपनी से माल लोड कर बिहार के लिए रवाना होने के पश्चात दिनांक 25.12.2025 को कंटेनर को कटनेर दिलीप ढाबा पर खड़ा कर दिया था। इसके पश्चात उसने अपने साथियों गुलाब, सचिन, अनिल, कपील एवं संदीप के साथ मिलकर कंटेनर में भरे माल को चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी द्वारा दिनांक 27.12.2025 को कोठरी के पास कंटेनर से माल चोरी कर उसे दूसरे आयसर वाहन में लोड कराया गया तथा चोरी किया गया माल इन्द्रा कॉलोनी, आष्टा स्थित एक दोस्त के घर छिपाया गया। पुलिस एवं ट्रक मालिक को भ्रमित करने के उद्देश्य से आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा उक्त घटना को कंजर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई चोरी के रूप में दर्शाने का प्रयास किया गया। 4. आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलेश पिता लाडसिंह मालवीय, उम्र 27 वर्ष, निवासी मानाखेड़ी, थाना आष्टा गुलाब उर्फ भावसिंह पिता मानसिंह मेवाड़ा, उम्र 32 वर्ष, निवासी उमरपुर, थाना आष्टा अनिल पिता खुशीलाल खेलवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा संदीप पिता बाबूलाल मालवीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम उमरपुर, थाना आष्टा कपील उर्फ कुलदीप पिता हुकुम सिंह पाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी टरोही बागरोद, थाना सिरोंज, जिला विदिशा सचिन पिता दुर्गाप्रसाद कुशवाह, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा 5. जप्त मशरूका 38 गठान कपड़ा एवं 3 कार्टन अगरबत्ती, अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त आयसर वाहन क्रमांक MP 09 GF 0858, अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये कुल 20 लाख 6. सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर, निरीक्षक गिरीश दुबे, प्र.आर. 729 महेन्द्र मेवाड़ा, आर. 902 शुभम मेवाड़ा, आर. 197 मेहरवान, आर. 526 अमन की सराहनीय भूमिका रही।
ट्रक चालक द्वारा ही षड्यंत्रपूर्वक अपने मालिक के कंटेनर से 14 लाख रुपये के माल की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस और ट्रक मालिक को अंत तक गुमराह करता रहा ट्रक चालक। चोरी माल व घटना में प्रयुक्त आइसर जप्त । 1. घटना का विवरण दिनांक 29.12.2025 को फरियादी सुनील चौहान द्वारा थाना आष्टा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अर्पित एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। ट्रक कंटेनर क्रमांक DD 01 R 9201 दिनांक 24.12.2025 को सूरत (गुजरात) से 188 गठान कपड़ा एवं 21 कार्टन अगरबत्ती लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था। उक्त कंटेनर का चालक मंगलेश मालवीय था। दिनांक 25.12.2025 से 27.12.2025 के मध्य कंटेनर से माल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 604/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 2. पुलिस टीम का गठन प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। 3. जांच की कार्यवाही एवं खुलासा विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म परीक्षण किया गया तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। संदेह के आधार पर वाहन चालक मंगलेश मालवीय से पूछताछ की गई, जो पूछताछ के दौरान बार-बार अपने कथन बदलता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कंपनी से माल लोड कर बिहार के लिए रवाना होने के पश्चात दिनांक 25.12.2025 को कंटेनर को कटनेर दिलीप ढाबा पर खड़ा कर दिया था। इसके पश्चात उसने अपने साथियों गुलाब, सचिन, अनिल, कपील एवं संदीप के साथ मिलकर कंटेनर में भरे माल को चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी द्वारा दिनांक 27.12.2025 को कोठरी के पास कंटेनर से माल चोरी कर उसे दूसरे आयसर वाहन में लोड कराया गया तथा चोरी किया गया माल इन्द्रा कॉलोनी, आष्टा स्थित एक दोस्त के घर छिपाया गया। पुलिस एवं ट्रक मालिक को भ्रमित करने के उद्देश्य से आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा उक्त घटना को कंजर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई चोरी के रूप में दर्शाने का प्रयास किया गया। 4. आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलेश पिता लाडसिंह मालवीय, उम्र 27 वर्ष, निवासी मानाखेड़ी, थाना आष्टा गुलाब उर्फ भावसिंह पिता मानसिंह मेवाड़ा, उम्र 32 वर्ष, निवासी उमरपुर, थाना आष्टा अनिल पिता खुशीलाल खेलवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा संदीप पिता बाबूलाल मालवीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम उमरपुर, थाना आष्टा कपील उर्फ कुलदीप पिता हुकुम सिंह पाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी टरोही बागरोद, थाना सिरोंज, जिला विदिशा सचिन पिता दुर्गाप्रसाद कुशवाह, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा 5. जप्त मशरूका 38 गठान कपड़ा एवं 3 कार्टन अगरबत्ती, अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त आयसर वाहन क्रमांक MP 09 GF 0858, अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये कुल 20 लाख 6. सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर, निरीक्षक गिरीश दुबे, प्र.आर. 729 महेन्द्र मेवाड़ा, आर. 902 शुभम मेवाड़ा, आर. 197 मेहरवान, आर. 526 अमन की सराहनीय भूमिका रही।
- इंदौर-भोपाल राजमार्ग न्यू मंडी के पास श्री योगेन्द्र सिंह जी ठाकुर (अरनियाराम) के भव्य नानाघर रिसोर्ट का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजयसिंह ने फिता काटकर कियाl कार्यक्रम में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, पूर्व नपाध्यक्ष द्वय श्री कैलाश परमार व डॉ.मीना विनीत सिंगी कॉंग्रेस नेता दशरथ सिंह मुरावर, नंदकिशोर जसाठी, सकल समाज पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव सहित सभी शुभ चिन्तकों ने सम्मलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी l1
- sunil_lahri 2025 का आखिरी दिन,पीछे मुड़कर देखें तो पाएंगे कि ये साल ट्रेजडी और हादसो से भरा था। भगवान से प्रार्थना है 2026 सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।2
- वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण नगर पंचायत कर्मचारी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन कन्नौद, नगर परिषद कन्नौद के कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने के कारण बुधवार दोप,1 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन ज्ञापन के वाचन में बताया कि माह अक्टूबर से दिसंबर तक तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जैसे बच्चों की स्कूली फीस, बिजली बिल, ऋण की किस्त, बीमारी के कारण समय पर परिवार का इलाज करवाना जैसी समस्याऐ बताई,यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो कलम बंद कर हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा2
- indersingh parmar1
- इन को सुनना जरूरी है1
- इन्दौर में चार आदमी की दूषित पानी पीने से मौत को लेकर म,प्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का बयान1
- मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री भिड़े एनडीटीवी के पत्रकार से शब्दों के चयन को लेकर1
- ★ *कोतवाली सीहोर पुलिस ने 10 किलो 610 ग्राम गांजा जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया* आगामी नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में चेकिंग पोईट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, की कोई अवैध शराब या मादक पदार्थ लेकर तो नही जा रहा , ढाबो की चेकिंग आदि कार्य पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं, इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर, मादक पदार्थ जप्त कर, अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है| 30 दिसंबर 2025 को मुखबिर सूचना ग्राम पिपलिया मीरा बड़नगर रोड पर चंपालाल के खेत में एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखे हैं, सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश देकर, जहां एक व्यक्ति अपने खेत पर एक बोरी लिए बैठा हुआ था, व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर बोरी को चेक किया, जिसमें गांजा भरा हुआ था , आरोपी से लगभग 106000/-रुपए मूल्य का 10 किलो 610 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया, आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 837/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर. अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उप निरीक्षक रामबाबू राठौर, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक दीपक जाट, आर. संजय शर्मा, सैनिक कमलेश की सराहनीय भूमिका रही2