logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

इन्दौर में चार आदमी की दूषित पानी पीने से मौत को लेकर म,प्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का बयान

13 hrs ago
user_अटल प्रदेश न्यूज़
अटल प्रदेश न्यूज़
Huzur, Bhopal•
13 hrs ago

इन्दौर में चार आदमी की दूषित पानी पीने से मौत को लेकर म,प्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का बयान

More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
  • ट्रक चालक द्वारा ही षड्यंत्रपूर्वक अपने मालिक के कंटेनर से 14 लाख रुपये के माल की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस और ट्रक मालिक को अंत तक गुमराह करता रहा ट्रक चालक। चोरी माल व घटना में प्रयुक्त आइसर जप्त । 1. घटना का विवरण दिनांक 29.12.2025 को फरियादी सुनील चौहान द्वारा थाना आष्टा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अर्पित एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। ट्रक कंटेनर क्रमांक DD 01 R 9201 दिनांक 24.12.2025 को सूरत (गुजरात) से 188 गठान कपड़ा एवं 21 कार्टन अगरबत्ती लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था। उक्त कंटेनर का चालक मंगलेश मालवीय था। दिनांक 25.12.2025 से 27.12.2025 के मध्य कंटेनर से माल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 604/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 2. पुलिस टीम का गठन प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। 3. जांच की कार्यवाही एवं खुलासा विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म परीक्षण किया गया तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। संदेह के आधार पर वाहन चालक मंगलेश मालवीय से पूछताछ की गई, जो पूछताछ के दौरान बार-बार अपने कथन बदलता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कंपनी से माल लोड कर बिहार के लिए रवाना होने के पश्चात दिनांक 25.12.2025 को कंटेनर को कटनेर दिलीप ढाबा पर खड़ा कर दिया था। इसके पश्चात उसने अपने साथियों गुलाब, सचिन, अनिल, कपील एवं संदीप के साथ मिलकर कंटेनर में भरे माल को चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी द्वारा दिनांक 27.12.2025 को कोठरी के पास कंटेनर से माल चोरी कर उसे दूसरे आयसर वाहन में लोड कराया गया तथा चोरी किया गया माल इन्द्रा कॉलोनी, आष्टा स्थित एक दोस्त के घर छिपाया गया। पुलिस एवं ट्रक मालिक को भ्रमित करने के उद्देश्य से आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा उक्त घटना को कंजर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई चोरी के रूप में दर्शाने का प्रयास किया गया। 4. आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलेश पिता लाडसिंह मालवीय, उम्र 27 वर्ष, निवासी मानाखेड़ी, थाना आष्टा गुलाब उर्फ भावसिंह पिता मानसिंह मेवाड़ा, उम्र 32 वर्ष, निवासी उमरपुर, थाना आष्टा अनिल पिता खुशीलाल खेलवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा संदीप पिता बाबूलाल मालवीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम उमरपुर, थाना आष्टा कपील उर्फ कुलदीप पिता हुकुम सिंह पाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी टरोही बागरोद, थाना सिरोंज, जिला विदिशा सचिन पिता दुर्गाप्रसाद कुशवाह, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा 5. जप्त मशरूका 38 गठान कपड़ा एवं 3 कार्टन अगरबत्ती, अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त आयसर वाहन क्रमांक MP 09 GF 0858, अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये कुल 20 लाख 6. सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर, निरीक्षक गिरीश दुबे, प्र.आर. 729 महेन्द्र मेवाड़ा, आर. 902 शुभम मेवाड़ा, आर. 197 मेहरवान, आर. 526 अमन की सराहनीय भूमिका रही।
    1
    ट्रक चालक द्वारा ही षड्यंत्रपूर्वक अपने मालिक के कंटेनर से 14 लाख रुपये के माल की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस और ट्रक मालिक को अंत तक गुमराह करता रहा  ट्रक चालक। चोरी माल व घटना में प्रयुक्त आइसर जप्त ।
1. घटना का विवरण
दिनांक 29.12.2025 को फरियादी सुनील चौहान द्वारा थाना आष्टा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अर्पित एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। ट्रक कंटेनर क्रमांक DD 01 R 9201 दिनांक 24.12.2025 को सूरत (गुजरात) से 188 गठान कपड़ा एवं 21 कार्टन अगरबत्ती लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था। उक्त कंटेनर का चालक मंगलेश मालवीय था।
दिनांक 25.12.2025 से 27.12.2025 के मध्य कंटेनर से माल चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 604/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
2. पुलिस टीम का गठन
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
3. जांच की कार्यवाही एवं खुलासा
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म परीक्षण किया गया तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। संदेह के आधार पर वाहन चालक मंगलेश मालवीय से पूछताछ की गई, जो पूछताछ के दौरान बार-बार अपने कथन बदलता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कंपनी से माल लोड कर बिहार के लिए रवाना होने के पश्चात दिनांक 25.12.2025 को कंटेनर को कटनेर दिलीप ढाबा पर खड़ा कर दिया था। इसके पश्चात उसने अपने साथियों गुलाब, सचिन, अनिल, कपील एवं संदीप के साथ मिलकर कंटेनर में भरे माल को चोरी करने की योजना बनाई।
आरोपी द्वारा दिनांक 27.12.2025 को कोठरी के पास कंटेनर से माल चोरी कर उसे दूसरे आयसर वाहन में लोड कराया गया तथा चोरी किया गया माल इन्द्रा कॉलोनी, आष्टा स्थित एक दोस्त के घर छिपाया गया। पुलिस एवं ट्रक मालिक को भ्रमित करने के उद्देश्य से आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा उक्त घटना को कंजर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई चोरी के रूप में दर्शाने का प्रयास किया गया।
4. आरोपियों की गिरफ्तारी
मंगलेश पिता लाडसिंह मालवीय, उम्र 27 वर्ष, निवासी मानाखेड़ी, थाना आष्टा
गुलाब उर्फ भावसिंह पिता मानसिंह मेवाड़ा, उम्र 32 वर्ष, निवासी उमरपुर, थाना आष्टा
अनिल पिता खुशीलाल खेलवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा
संदीप पिता बाबूलाल मालवीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम उमरपुर, थाना आष्टा
कपील उर्फ कुलदीप पिता हुकुम सिंह पाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी टरोही बागरोद, थाना सिरोंज, जिला विदिशा
सचिन पिता दुर्गाप्रसाद कुशवाह, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेंधवखेड़ी, थाना आष्टा
5. जप्त मशरूका
38 गठान कपड़ा एवं 3 कार्टन अगरबत्ती, अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये
घटना में प्रयुक्त आयसर वाहन क्रमांक MP 09 GF 0858, अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये
कुल 20 लाख
6. सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर, निरीक्षक गिरीश दुबे, प्र.आर. 729 महेन्द्र मेवाड़ा, आर. 902 शुभम मेवाड़ा, आर. 197 मेहरवान, आर. 526 अमन की सराहनीय भूमिका रही।
    user_Deepak Kumar bairagi Reportar
    Deepak Kumar bairagi Reportar
    Local News Reporter आष्टा, सीहोर, मध्य प्रदेश•
    7 hrs ago
  • नर्मदापुरम शहर के सतरास्ते पर लापरवाही पूर्वक एक कर चालक ने एक युवक को कुचल दिया वहीं दो अन्य युवकों को भी लापरवाही पूर्वक कर चलते हुए टक्कर मारते हुए भाग गया सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद
    1
    नर्मदापुरम शहर के सतरास्ते पर लापरवाही पूर्वक एक कर चालक ने एक युवक को कुचल दिया वहीं दो अन्य युवकों को भी लापरवाही पूर्वक कर चलते हुए टक्कर मारते हुए भाग गया सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद
    user_Raj malviya
    Raj malviya
    Journalism Hoshangabad Nagar, Narmadapuram•
    6 hrs ago
  • वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण नगर पंचायत कर्मचारी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन कन्नौद, नगर परिषद कन्नौद के कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने के कारण बुधवार दोप,1 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन ज्ञापन के वाचन में बताया कि माह अक्टूबर से दिसंबर तक तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जैसे बच्चों की स्कूली फीस, बिजली बिल, ऋण की किस्त, बीमारी के कारण समय पर परिवार का इलाज करवाना जैसी समस्याऐ बताई,यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो कलम बंद कर हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा
    2
    वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण नगर पंचायत कर्मचारी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन 
कन्नौद, नगर परिषद कन्नौद के कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने के कारण बुधवार दोप,1 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंजली गुप्ता को सोपा ज्ञापन 
ज्ञापन के वाचन में बताया कि माह अक्टूबर से दिसंबर तक तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जैसे बच्चों की स्कूली फीस, बिजली बिल, ऋण की किस्त, बीमारी के कारण समय पर परिवार का इलाज करवाना जैसी समस्याऐ बताई,यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो कलम बंद कर हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा
    user_Rajendra shreevas
    Rajendra shreevas
    Journalist Kannod, Dewas•
    5 hrs ago
  • Post by पंडित नीतेश कुमार मिश्रा साधना न्यूज़ संवाददाता
    1
    Post by पंडित नीतेश कुमार मिश्रा साधना न्यूज़ संवाददाता
    user_पंडित नीतेश कुमार मिश्रा साधना न्यूज़ संवाददाता
    पंडित नीतेश कुमार मिश्रा साधना न्यूज़ संवाददाता
    Journalist सोहागपुर, नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश•
    15 hrs ago
  • ग्राम करनपुर में स्टेट हाईवे पर 64 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतरा, हेल्पर और ड्राइवर मौके से हुए रफ़ूचक्कर। सोहागपुर // ग्राम करनपुर के पास स्टेट हाईवे पर अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ट्रक के अंदर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसे दूसरी गाड़ी में रखकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। लेकिन ट्रक से ना तो ड्राइवर और हेल्पर मिले हैं, दोनों ही मौके से फरार हो गए थे। यह पूरा मामला अवैध शराब से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट हुई है। फिलहाल शराब अवैध है या अवैध इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा शराब को अवैध मानते हुए कार्यवाही की जा रही है। ट्रक के अंदर लगभग 64 लाख रुपए की शराब होने की संभावना बताई जा रही है। इस पूरे मामले में एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि शराब से भरा ट्रक कहां से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क से नीचे उतरने की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद लग गई हो या वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था, लेकिन अभी तक ना तो ड्राइवर और ना ही उनका कोई साथी हमारे पास आया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। शराब अवैध है या वैध इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता। दिनभर बी जाने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इसके मालिकाना हक को लेकर नहीं आया है। ट्रक से 750 पेटी के लगभग शराब जप्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 64 लख रुपए के लगभग है एवं ट्रक की कीमत 40 लख रुपए को जप्त किया गया है। जप्त शराब को अवैध मानते हुए आईपीसी की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि नए वर्ष पर भारी मात्रा में शराब का उपयोग किया जाता है। हो सकता है कि यह शराब भी अवैध रूप से खपाने के लिए ले जाए जा रही हो और इसी दौरान ग्राम करनपुर के पास यह हादसा हो गया जिससे इतनी बड़ी मात्रा में शराब पुलिस के हाथ लग गई।
    4
    ग्राम करनपुर में स्टेट हाईवे पर 64 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतरा,
हेल्पर और ड्राइवर मौके से हुए रफ़ूचक्कर।
सोहागपुर // ग्राम करनपुर के पास स्टेट हाईवे पर अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ट्रक के अंदर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसे दूसरी गाड़ी में रखकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। लेकिन ट्रक से ना तो ड्राइवर और हेल्पर मिले हैं, दोनों ही मौके से फरार हो गए थे। यह पूरा मामला अवैध शराब से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट हुई है। फिलहाल शराब अवैध है या अवैध इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा शराब को अवैध मानते हुए कार्यवाही की जा रही है। ट्रक के अंदर लगभग 64 लाख रुपए की शराब होने की संभावना बताई जा रही है।
इस पूरे मामले में एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि शराब से भरा ट्रक कहां से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क से नीचे उतरने की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद लग गई हो या वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था, लेकिन अभी तक ना तो ड्राइवर और ना ही उनका कोई साथी हमारे पास आया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। शराब अवैध है या वैध इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता। दिनभर बी जाने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इसके मालिकाना हक को लेकर नहीं आया है। ट्रक से 750 पेटी के लगभग शराब जप्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 64 लख रुपए के लगभग है एवं ट्रक की कीमत 40 लख रुपए को जप्त किया गया है। जप्त शराब को अवैध मानते हुए आईपीसी की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि नए वर्ष पर भारी मात्रा में शराब का उपयोग किया जाता है। हो सकता है कि यह शराब भी अवैध रूप से खपाने के लिए ले जाए जा रही हो और इसी दौरान ग्राम करनपुर के पास यह हादसा हो गया जिससे इतनी बड़ी मात्रा में शराब पुलिस के हाथ लग गई।
    user_सोहागपुर न्यूज़
    सोहागपुर न्यूज़
    Journalist सोहागपुर, नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश•
    16 hrs ago
  • बनखेड़ी ब्लॉक में अनामक धान तुलाई का बड़ा खेल समनापुर खरीदी केंद्र में खरीदी जा रही अमानक धान बनखेड़ी ब्लॉक के चाँदोन सोसायटी में बुधवार सुबह 10 बजे अमानक धान की तुलाई को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम जब मीडियाकर्मी बनखेड़ी के खरीदी केंद्र पहुंचे तब यह मामला सामने आया वीडियो में यह साफ देखा गया है कि मयंक तोमर द्वारा सोसायटी प्रबंधन की आड़ में किसानों के नाम पर व्यापारियों का धान तौली जा रही है, जिससे शासन को भारी राजस्व हानि और वास्तविक किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। जिसे मौके पर पहुंच धान की तुलाई से लेकर भराई तक की प्रक्रिया का वीडियो कवरेज किया गया। कवरेज में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो इस पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। दो केंद्र, एक नाम — नियमों की खुलेआम अनदेखी , जानकारी के अनुसार, मयंक तोमर एक ही समय में चाँदोन सोसायटी समनापुर वेयरहाउस दोनों जगह धान उपार्जन केंद्र संचालित कर रहा है, जबकि नियमों के अनुसार यह गंभीर अनियमितता मानी जाती है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना, प्रशासनिक संरक्षण की आशंका को और गहरा करता है। तहसीलदार को जानकारी, फिर भी कार्रवाई शून्य सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा मामला बनखेड़ी तहसीलदार महोदया को अवगत कराए जाने के बाद भी न तो केंद्र सील किया गया न ही तुलाई रोकी गई और न ही किसी प्रकार की जांच सामने आई जिससे यह सवाल उठना लाजमी है क्या मयंक तोमर को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है या फिर यह पूरा खेल “पैकेज सिस्टम” के तहत चल रहा है? किसानों के हक पर डाका, व्यापारी हो रहे मालामाल स्थानीय किसानों का आरोप है कि उनके नाम पर व्यापारी धान बेच रहे हैं, किसान कतार में खड़े हैं जबकि व्यापारी अंदर से धान तुड़वा रहे हैं यह न केवल उपार्जन नीति का उल्लंघन है, बल्कि गरीब किसानों के हक पर सीधा डाका भी है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा? क्या मयंक तोमर पर कार्रवाई होगी या मामला ठंडे बस्ते में जाएगा? क्या दोषी अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी
    1
    बनखेड़ी ब्लॉक में अनामक धान तुलाई का बड़ा खेल समनापुर खरीदी केंद्र में खरीदी जा रही अमानक धान
बनखेड़ी ब्लॉक के चाँदोन सोसायटी में बुधवार सुबह 10 बजे अमानक धान की तुलाई को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम जब मीडियाकर्मी बनखेड़ी के खरीदी केंद्र पहुंचे तब यह मामला सामने आया वीडियो में यह साफ देखा गया है कि मयंक तोमर द्वारा सोसायटी प्रबंधन की आड़ में किसानों के नाम पर व्यापारियों का धान तौली जा रही है, जिससे शासन को भारी राजस्व हानि और वास्तविक किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। जिसे मौके पर पहुंच धान की तुलाई से लेकर भराई तक की प्रक्रिया का वीडियो कवरेज किया गया। कवरेज में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो इस पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
दो केंद्र, एक नाम — नियमों की खुलेआम अनदेखी ,
जानकारी के अनुसार, मयंक तोमर एक ही समय में चाँदोन सोसायटी समनापुर वेयरहाउस
दोनों जगह धान उपार्जन केंद्र संचालित कर रहा है, जबकि नियमों के अनुसार यह गंभीर अनियमितता मानी जाती है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना, प्रशासनिक संरक्षण की आशंका को और गहरा करता है।
तहसीलदार को जानकारी, फिर भी कार्रवाई शून्य
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा मामला बनखेड़ी तहसीलदार महोदया को अवगत कराए जाने के बाद भी
न तो केंद्र सील किया गया
न ही तुलाई रोकी गई
और न ही किसी प्रकार की जांच सामने आई
जिससे यह सवाल उठना लाजमी है क्या मयंक तोमर को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है
या फिर यह पूरा खेल “पैकेज सिस्टम” के तहत चल रहा है?
किसानों के हक पर डाका, व्यापारी हो रहे मालामाल
स्थानीय किसानों का आरोप है कि उनके नाम पर व्यापारी धान बेच रहे हैं,
किसान कतार में खड़े हैं
जबकि व्यापारी अंदर से धान तुड़वा रहे हैं
यह न केवल उपार्जन नीति का उल्लंघन है, बल्कि गरीब किसानों के हक पर सीधा डाका भी है।
अब सवाल यह है—
क्या प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा?
क्या मयंक तोमर पर कार्रवाई होगी या मामला ठंडे बस्ते में जाएगा?
क्या दोषी अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी
    user_Sandeep Mehra
    Sandeep Mehra
    Journalist Pipariya, Narmadapuram•
    17 hrs ago
  • महादेव की पवित्र नगरी पचमढ़ी में शिवरात्रि मेला 15 फरवरी से आयोजित होने जा रहा है। मेले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु चौरागढ़ महादेव एवं जटाशंकर के दर्शन हेतु पहुंचेंगे। श्रद्धालु नांदिया जंक्शन होते हुए चौरागढ़ पहुंचते हैं। मेले की तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अनुविभागीय अधिकारी आकिप खान एवं अन्य मेले संबंधित अधिकारियों ने आज बुधवार को शाम 4:00 बजे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिला सीईओ द्वारा श्रद्धालुओं के आवगमन को सुचारू बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई, सफाई और ब्लीचिंग के छिड़काव के लिए संबंधित अधिकारियों को सीईओ हिमांशु जैन द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में दुकानदारों को ईको फ्रेंडली बांस के डस्टबिन का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।
    1
    महादेव की पवित्र नगरी पचमढ़ी में शिवरात्रि मेला 15  फरवरी  से आयोजित होने जा रहा है। मेले में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु चौरागढ़ महादेव एवं जटाशंकर के दर्शन हेतु पहुंचेंगे। श्रद्धालु नांदिया जंक्शन होते हुए चौरागढ़ पहुंचते हैं। मेले की तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अनुविभागीय अधिकारी आकिप खान एवं अन्य मेले संबंधित अधिकारियों ने आज बुधवार को शाम 4:00 बजे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिला सीईओ द्वारा श्रद्धालुओं के आवगमन को सुचारू बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई, सफाई और ब्लीचिंग के छिड़काव के लिए संबंधित अधिकारियों को सीईओ हिमांशु जैन द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में दुकानदारों को ईको फ्रेंडली बांस के डस्टबिन का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।
    user_Raj malviya
    Raj malviya
    Journalism Hoshangabad Nagar, Narmadapuram•
    11 hrs ago
  • मढ़ई में नियमों को ताक रखकर नए साल का जश्न मनाने की जा रही तैयारी, हजारों की संख्या में सतपुड़ा की वादियों में पहुंचेंगे पर्यटक सोहागपुर // साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत का जश्न मनाने के लिए पूरी दुनिया में तैयारी चल रही है। ऐसे में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई कैसे पीछे रह सकता है। हर साल नए साल की स्वागत के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक मढ़ई पहुंचते हैं। यह समय होटल एवं रिसोर्ट की कमाई का एक बड़ा अवसर होता है ऐसे में शासन एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाकर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आओ भगत की जाती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिसोर्ट एवं होटल मालिकों द्वारा उनके यहां आने वाले मेहमानों को बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाएगी तो वही यहां होने वाली पार्टियों में तेज आवाज में डीजे की धुन का शोरगुल वन्यजीवों के लिए घातक हो सकता है इसकी कोई चिंता नहीं होगी। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक के आदेश मिल चुके हैं। लेकिन मढ़ई में डीजे साउंड जैसी स्थिति तो अभी से बनने लगी है। नए साल के सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों को नए साल का लुप्त होना उठाने के लिए अपनी जेब भी कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। नए साल में बड़े घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यहां की होटल एवं रिसोर्ट में बड़े स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्यटक यहां मढ़ई में टाइगर सहित अन्य वन प्राणियों व सुंदर वादियों का आनंद तो लेंगे ही लेंगे साथ ही होटल द्वारा उनके लिए विशेष भव्य पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके लिए अलग-अलग पैकेज की व्यवस्था भी रखी गई है। इन पैकेजों में कपल के लिए अलग शुल्क फैमिली के लिए अलग शुल्क का भुगतान करना होगा तो वही सिंगल युवाओं के लिए भी  व्यवस्थाएं की गई है जिसके लिए भी एक निश्चित शुल्क अदा करना होगा।  सूत्रों ने यह भी बताया कि मढ़ई क्षेत्र में मात्र 3 -4 होटल एवं रिसॉर्ट के पास आबकारी द्वारा दिए जाने वाला बार लाइसेंस है जिसमें वह अपनी होटल या रिसॉर्ट में आने वाले मेहमानों को शराब परोस सकते हैं। हालांकि मप्र आबकारी विभाग द्वारा नए साल में पार्टी करने के लिए एक दिन का लाइसेंस भी जारी किया जा रहा है अब देखना बाकी है कि क्षेत्र की किन होटल मालिकों द्वारा यह लाइसेंस लिया गया है और किन लोगों द्वारा अवैध रूप से रूप से उनके यहां आने वाले पर्यटकों को खुलेआम शराब पड़ोसी जाएगी। अब देखना यह बाकी है कि आबकारी विभाग द्वारा इस तरह से खुलेआम अवैध शराब खोरी को रोकने के लिए किस तरह की निगरानी की जाती है या पिछले वर्षों की तरह नियमों की धज्जियां उड़ती रहेगी। क्योंकि कई होटलों के पास तो फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं है। -कोर एरिया में मोबाइल पर प्रतिबंध होने से पर्यटक होंगे मायूस- मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे पर्यटक टाइगर वह अन्य वन्य जीवो की यादगार तस्वीरें नहीं ले सकेंगे न ही वह सेल्फी ले सकेंगे। यदि पर्यटकों को इन यादगार लम्हों को अपने पास सुरक्षित रखना है तो उन्हें कैमरा का उपयोग करना होगा।
    1
    मढ़ई में नियमों को ताक रखकर नए साल का जश्न मनाने की जा रही तैयारी, हजारों की संख्या में सतपुड़ा की वादियों में पहुंचेंगे पर्यटक
सोहागपुर // साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत का जश्न मनाने के लिए पूरी दुनिया में तैयारी चल रही है। ऐसे में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई कैसे पीछे रह सकता है। हर साल नए साल की स्वागत के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक मढ़ई पहुंचते हैं। यह समय होटल एवं रिसोर्ट की कमाई का एक बड़ा अवसर होता है ऐसे में शासन एवं प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाकर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आओ भगत की जाती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिसोर्ट एवं होटल मालिकों द्वारा उनके यहां आने वाले मेहमानों को बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाएगी तो वही यहां होने वाली पार्टियों में तेज आवाज में डीजे की धुन का शोरगुल वन्यजीवों के लिए घातक हो सकता है इसकी कोई चिंता नहीं होगी। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक के आदेश मिल चुके हैं। लेकिन मढ़ई में डीजे साउंड जैसी स्थिति तो अभी से बनने लगी है। नए साल के सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों को नए साल का लुप्त होना उठाने के लिए अपनी जेब भी कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है।
नए साल में बड़े घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यहां की होटल एवं रिसोर्ट में बड़े स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्यटक यहां मढ़ई में टाइगर सहित अन्य वन प्राणियों व सुंदर वादियों का आनंद तो लेंगे ही लेंगे साथ ही होटल द्वारा उनके लिए विशेष भव्य पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके लिए अलग-अलग पैकेज की व्यवस्था भी रखी गई है। इन पैकेजों में कपल के लिए अलग शुल्क फैमिली के लिए अलग शुल्क का भुगतान करना होगा तो वही सिंगल युवाओं के लिए भी  व्यवस्थाएं की गई है जिसके लिए भी एक निश्चित शुल्क अदा करना होगा। 
सूत्रों ने यह भी बताया कि मढ़ई क्षेत्र में मात्र 3 -4 होटल एवं रिसॉर्ट के पास आबकारी द्वारा दिए जाने वाला बार लाइसेंस है जिसमें वह अपनी होटल या रिसॉर्ट में आने वाले मेहमानों को शराब परोस सकते हैं। हालांकि मप्र आबकारी विभाग द्वारा नए साल में पार्टी करने के लिए एक दिन का लाइसेंस भी जारी किया जा रहा है अब देखना बाकी है कि क्षेत्र की किन होटल मालिकों द्वारा यह लाइसेंस लिया गया है और किन लोगों द्वारा अवैध रूप से रूप से उनके यहां आने वाले पर्यटकों को खुलेआम शराब पड़ोसी जाएगी। अब देखना यह बाकी है कि आबकारी विभाग द्वारा इस तरह से खुलेआम अवैध शराब खोरी को रोकने के लिए किस तरह की निगरानी की जाती है या पिछले वर्षों की तरह नियमों की धज्जियां उड़ती रहेगी। क्योंकि कई होटलों के पास तो फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं है।
-कोर एरिया में मोबाइल पर प्रतिबंध होने से पर्यटक होंगे मायूस-
मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे पर्यटक टाइगर वह अन्य वन्य जीवो की यादगार तस्वीरें नहीं ले सकेंगे न ही वह सेल्फी ले सकेंगे। यदि पर्यटकों को इन यादगार लम्हों को अपने पास सुरक्षित रखना है तो उन्हें कैमरा का उपयोग करना होगा।
    user_सोहागपुर न्यूज़
    सोहागपुर न्यूज़
    Journalist सोहागपुर, नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश•
    16 hrs ago
  • नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने मन की बात साझा की क्षेत्र वासियों से उन्होंने कहा
    1
    नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने मन की बात साझा की क्षेत्र वासियों से उन्होंने कहा
    user_प्रफुल्ल बोहरे
    प्रफुल्ल बोहरे
    Reporter Khurai, Sagar•
    1 hr ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.