Shuru
Apke Nagar Ki App…
इन को सुनना जरूरी है
Naved khan
इन को सुनना जरूरी है
More news from Bhopal and nearby areas
- इन को सुनना जरूरी है1
- इन्दौर में चार आदमी की दूषित पानी पीने से मौत को लेकर म,प्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का बयान1
- indersingh parmar1
- इंदौर-भोपाल राजमार्ग न्यू मंडी के पास श्री योगेन्द्र सिंह जी ठाकुर (अरनियाराम) के भव्य नानाघर रिसोर्ट का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजयसिंह ने फिता काटकर कियाl कार्यक्रम में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, पूर्व नपाध्यक्ष द्वय श्री कैलाश परमार व डॉ.मीना विनीत सिंगी कॉंग्रेस नेता दशरथ सिंह मुरावर, नंदकिशोर जसाठी, सकल समाज पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव सहित सभी शुभ चिन्तकों ने सम्मलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी l1
- sunil_lahri 2025 का आखिरी दिन,पीछे मुड़कर देखें तो पाएंगे कि ये साल ट्रेजडी और हादसो से भरा था। भगवान से प्रार्थना है 2026 सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।2
- यह वीडियो कांग्रेस पार्टी ने अपने मध्य प्रदेश के fb सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है पहले जिम्मेदारी नहीं निभाई, मीडिया ने सवाल किया तो जवाब में गाली दे दी! #इंदौर ऐसे गालीबाज नेताओं के कारण शर्मसार है!1
- नए साल के जश्न से पहले पचमढ़ी गुलजार राजेंद्र गिरी में उमड़ी भीड़ पर्यटकों ने देखा साल का आखिरी सूर्यास्त मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में नए साल के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी हैं 31 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्यास्त देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक राजेंद्र गिरी पहुंचे साल के अंतिम दिन पर्यटकों का सबसे अधिक जमावड़ा राजेंद्र गिरी व्यू प्वाइंट पर देखा गया बुधवार को शाम 6:00 बजे धूपगढ़ क्षेत्र में आधे दिन की छुट्टी होने के कारण कई पर्यटक सूर्य अस्त देखने के लिए राजेंद्र गिरी पहुंचे यहां से सूर्य अस्त को सूर्य उदय दोनों का मनमोहक नजारा दिखाई देता है शाम होते ही राजेंद्र गिरी जाने वाले रास्ते पर जिप्सी की लंबी कतार लग गई पर्यटकों ने पहाड़ों के बीच डूबते सूरज का दृश्य कैमरे में कैद किया और नए साल से पहले यादगार पल बिताए पर्यटकों ने राजेंद्र गिरी के अलावा पचमढ़ी के पार्क झरने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क पांडव गुफा और झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया पर्यटकों ने बताया कि वह नए साल के पहले दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य उदय देखने की तैयारी कर चुके हैं पचमढ़ी में नए साल को लेकर उत्साह और रौनक बनी हुई है1
- ★ *कोतवाली सीहोर पुलिस ने 10 किलो 610 ग्राम गांजा जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया* आगामी नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में चेकिंग पोईट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, की कोई अवैध शराब या मादक पदार्थ लेकर तो नही जा रहा , ढाबो की चेकिंग आदि कार्य पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं, इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर, मादक पदार्थ जप्त कर, अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है| 30 दिसंबर 2025 को मुखबिर सूचना ग्राम पिपलिया मीरा बड़नगर रोड पर चंपालाल के खेत में एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखे हैं, सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश देकर, जहां एक व्यक्ति अपने खेत पर एक बोरी लिए बैठा हुआ था, व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर बोरी को चेक किया, जिसमें गांजा भरा हुआ था , आरोपी से लगभग 106000/-रुपए मूल्य का 10 किलो 610 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया, आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 837/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर. अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उप निरीक्षक रामबाबू राठौर, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक चेतन चौहान, आरक्षक दीपक जाट, आर. संजय शर्मा, सैनिक कमलेश की सराहनीय भूमिका रही2