अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ सोरांव प्रयागराज *थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद* *घटना का संक्षिप्त विवरण-* थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक-29.12.2024 को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत बनारस कानपुर हॉइवे स्थित तुलापुर अण्डरपास के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रहे 03 तीन मोटर साइकिल पर सवार 04 व्यक्तियों को रूकने का संकेत दिया गया । मोटर साइकिल सवार युवकों ने हड़बड़ाकर वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । *कृत कार्यवाही का विवरण-* श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक-29.12.2024 को अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त 1. संदीप यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी महुहरिया भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 2. विनीत पासी पुत्र जंगीलाल निवासी भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 3. मुकेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी बरातर भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत बनारस कानपुर हॉइवे स्थित तुलापुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों द्वारा आस-पास के क्षेत्रों से वाहनों को चुराकर अपने घर व भिदौरा स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पीछे झाड़ियों में ढक कर छिपा दिया जाता था । चुराये गये वाहनों के नम्बर प्लेट को कूटरचित कर नम्बर मिटाकर दूसरे वाहन का नम्बर लिख कर व मोटर साइकिल को कई पार्ट में काट कर व खोलकर बेच दिया जाता था तथा प्राप्त पैसो को आपस में बांट लिया जाता था । चोरी की मोटर साइकिलों को ग्राहको को तलाश कर बेंचने के लिये जा रहे थे । *सम्बन्धित चोरी के वाहनों का विवरण-* * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70CD7782 वाहन का वास्तविक नम्बर-UP32ML4197 के चोरी की मु0अ0सं0-373/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70CU2448 चोरी की मु0अ0सं0-215/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP 70 EX 7918 चोरी की मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP 70 EM 4750 एच0एफ0 डीलक्स के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP73H5302 स्पलेण्डर प्रो के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70CK0763 हीरो स्प्लेण्डर के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70DA0499 स्पलेण्डर प्लस के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70 EJ 883 पैशन प्रो नम्बर प्लेट अधुरा के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP 70 V 3402 स्पलेण्डर के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP72F6514 के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. संदीप यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी महुहरिया भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष । 2. विनीत पासी पुत्र जंगीलाल निवासी भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष । 3. मुकेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी बरातर भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष । *पंजीकृत अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *अभियुक्त संदीप यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-80/2024 धारा-380/411/413 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *अभियुक्त विनीत पासी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *अभियुक्त मुकेश यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 10 मोटर साइकिल । *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 ब्रजेश कुमार तिवारी, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 नवनीत प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बडगांव थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. उ0नि0 विपिन कुमार, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. उ0नि0 कुंवर भान चन्द, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. उ0नि0 आलोक सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. प्रशि0उ0नि0 प्रकाश पराशर, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 7. प्रशि0उ0नि0 रघुवीर यादव, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 8. प्रशि0उ0नि0 प्रकाश पराशर, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 9. प्रशि0म0उ0नि0 शबनम, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 10. हे0का0 मानवेन्द्र प्रसाद, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 11. का0 हर्षित पाल, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 12. का0 अर्जुन सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ सोरांव प्रयागराज *थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद* *घटना का संक्षिप्त विवरण-* थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक-29.12.2024 को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत बनारस कानपुर हॉइवे स्थित तुलापुर अण्डरपास के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रहे 03 तीन मोटर साइकिल पर सवार 04 व्यक्तियों को रूकने का संकेत दिया गया । मोटर साइकिल सवार युवकों ने हड़बड़ाकर वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । *कृत कार्यवाही का विवरण-* श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक-29.12.2024 को अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त 1. संदीप यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी महुहरिया भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 2. विनीत पासी पुत्र जंगीलाल निवासी भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज 3. मुकेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी बरातर भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत बनारस कानपुर हॉइवे स्थित तुलापुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों द्वारा आस-पास के क्षेत्रों से वाहनों को चुराकर अपने घर व भिदौरा स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पीछे झाड़ियों में ढक कर छिपा दिया जाता था । चुराये गये वाहनों के नम्बर प्लेट को कूटरचित कर नम्बर मिटाकर दूसरे वाहन का नम्बर लिख कर व मोटर साइकिल को कई पार्ट में काट कर व खोलकर बेच दिया जाता था तथा प्राप्त पैसो को आपस में बांट लिया जाता था । चोरी की मोटर साइकिलों को ग्राहको को तलाश कर बेंचने के लिये जा रहे थे । *सम्बन्धित चोरी के वाहनों का विवरण-* * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70CD7782 वाहन का वास्तविक नम्बर-UP32ML4197 के चोरी की मु0अ0सं0-373/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । * 01 मोटरसाइकिल वाहन
सं0-UP70CU2448 चोरी की मु0अ0सं0-215/24 धारा-379 भा0द0सं0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP 70 EX 7918 चोरी की मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP 70 EM 4750 एच0एफ0 डीलक्स के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP73H5302 स्पलेण्डर प्रो के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70CK0763 हीरो स्प्लेण्डर के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70DA0499 स्पलेण्डर प्लस के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP70 EJ 883 पैशन प्रो नम्बर प्लेट अधुरा के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP 70 V 3402 स्पलेण्डर के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । * 01 मोटरसाइकिल वाहन सं0-UP72F6514 के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. संदीप यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी महुहरिया भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष । 2. विनीत पासी पुत्र जंगीलाल निवासी भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष । 3. मुकेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी बरातर भिदौरा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष । *पंजीकृत अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *अभियुक्त संदीप यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-80/2024 धारा-380/411/413 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *अभियुक्त विनीत पासी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *अभियुक्त मुकेश यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0-395/24 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0-421/2024 धारा-317(2)/319(2)/318(2)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 10 मोटर साइकिल । *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 ब्रजेश कुमार तिवारी, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 नवनीत प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बडगांव थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. उ0नि0 विपिन कुमार, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. उ0नि0 कुंवर भान चन्द, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. उ0नि0 आलोक सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. प्रशि0उ0नि0 प्रकाश पराशर, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 7. प्रशि0उ0नि0 रघुवीर यादव, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 8. प्रशि0उ0नि0 प्रकाश पराशर, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 9. प्रशि0म0उ0नि0 शबनम, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 10. हे0का0 मानवेन्द्र प्रसाद, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 11. का0 हर्षित पाल, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 12. का0 अर्जुन सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- जरूरतमंद को उपहार भेंट कर थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने की नए वर्ष की शुरुआत1
- ग्राम सभा गनेशीपुर मे सुंदरीकरण के नाम पर लूट खसोट का सिलसिला जारी सैदाबाद प्रयागराज घटिया काम, घटिया बालू भी, घटिया किस्म के सामान का स्तेमाल के साथ साथ कार्यदायी संस्था मनमानी ढंग से कम कर रहा हैं सिर्फ सुंदरीकरण के नाम पर खानापूर्ति कर केवल पैसा कमाने का कार्य किया जा रहा हैं ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से ग्राम सभा गनेशीपुर के शिवाला श्री इंडेश्वर नाथ मंदिर के बगल में घटिया किस्म के बालू से काम किया जा रहा है जो कि आप लोगों को विडियो मे बालू का नमूना दिखाई पड़ रहा होगा कि किस क्वालिटी का बालू है तो श्री बाबा इंद्रेश्वर नाथ ग्राम सभा गनेशीपुर मे सुंदरीकरण में घटिया काम,घटिया माल का इस्तेमाल किया जा रहा है बालू वगैरह कितनी घटिया किस्म का स्तेमाल किया जा रहा है कि अधिकारियों को कानों कान खबर नहीं है और बाद में इस कार्य को अधिकारी देखने के लिए तो बैठे ही है बाद में इस किए हुए कार्य को अधिकारियों द्वारा अच्छा और ठीक बना दिया जाएगा तो आगे चलकर सभी अधिकारी भी कार्य को अच्छा एवं ठीक मानेंगे।1
- अनियंत्रित कार घर में घुसने से तीन युवक की मौत, एक की हालत गंभीर । मेजा प्रयागराज।जनपद प्रयागराज के,भटौती पहाड़ी स्थित, सिध्देश्वर महादेव का दर्शन कर, घर वापस लौट रहे कार सवार युवक रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना में तीन व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया। जिस घर में नए साल के जश्न की तैयारी चल रही थी, वहां अब चीखें सुनाई पड़ रही हैं। बता दें कि जनपद प्रयागराज के,मांडा व मेजा थाना क्षेत्र के चार दोस्त नये साल पर बाबा भोले के दर्शन के लिए कार से, मेजा के भटौती स्थित, पहाड़ी महादेव मन्दिर के लिए निकले थे। दर्शन पूजन के बाद घर वापसी के दौरान, जैसे ही कार सवार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के,मेजा थाना क्षेत्र के,मनु का पूरा गांव के समीप पहुंचे,तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने मकान में भिड़ गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भागकर, घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला,लेकिन तब तक मेजा थाना क्षेत्र के जेवनियां गांव निवासी अट्ठारह वर्षीय ,अभिनव पांडेय पुत्र पवन पांडेय की मौत हो चुकी थी। जबकि कार में सवार माण्डा थाना क्षेत्र के गरेथा गांव के पच्चीस वर्षीय अष्टभुजा पुत्र हरि सेठ, छब्बीस वर्षीय,अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे व बीस वर्षीय हिमांशु पांडे पुत्र कुंवर साहब पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से, पुलिस घायलों को कार से बाहर निकालकर,आनन फानन में अस्पताल भेजवाया,लेकिन रास्ते में हिमांशु पांडे और अमन चौबे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जबकि अष्टभुजा की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से युवकों के परिवार का नए साल का जश्न मातम में बदल गया है।1
- Laptop sall best condition price 3000📍 Sirsa meja prayagraj stats bank ke samne m.i.a mobile shop1
- Readme note 8. Price 6000best condition Sirsa meja prayagraj stats bank ke samne m.i.a mobile shop1
- MajadooronKaSahaara||प्रयागराज मेजा क्षेत्र में प्रभु यीशु जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया||1
- #News : मेजा प्रयागराज मे भीषण सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत!1
- Sirsa1