Shuru
Apke Nagar Ki App…
दयाल गारमेंट्स परिवार ने कराया चार कन्याओं का सामूहिक विवाह उरई, जालौन। दयाल गारमेंट्स परिवार ने मंगलवार को शंकर बैंक्वेट हाल में चार कन्याओं का पूर्ण विधि-विधान से सामूहिक विवाह कर समाज में दान-दहेज रहित विवाह की मिसाल पेश की। वर यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा हुई। नवदंपतियों को गृहस्थ जीवन शुरू करने हेतु आवश्यक घरेलू सामान और आशीर्वाद दिए गए। आयोजन ने सामूहिक विवाह और सामाजिक समरसता का प्रेरणादायी संदेश दिया।
प्रदीप महतवानी
दयाल गारमेंट्स परिवार ने कराया चार कन्याओं का सामूहिक विवाह उरई, जालौन। दयाल गारमेंट्स परिवार ने मंगलवार को शंकर बैंक्वेट हाल में चार कन्याओं का पूर्ण विधि-विधान से सामूहिक विवाह कर समाज में दान-दहेज रहित विवाह की मिसाल पेश की। वर यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा हुई। नवदंपतियों को गृहस्थ जीवन शुरू करने हेतु आवश्यक घरेलू सामान और आशीर्वाद दिए गए। आयोजन ने सामूहिक विवाह और सामाजिक समरसता का प्रेरणादायी संदेश दिया।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- उरई, जालौन। 77वें गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका परिषद उरई द्वारा टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। बच्चों व कलाकारों की देशभक्ति गीत-नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।6
- एलआईसी जालौन कार्यालय की तत्परता, मृत्यु दावा की धनराशि तत्काल मिलने पर पति के चेहरे पर खुशी जालौन। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) जालौन कार्यालय की कार्यप्रणाली सराहनीय रही। पत्नी के निधन के बाद प्रस्तुत किए गए मृत्यु दावा क्लेम को एलआईसी जालौन द्वारा तत्काल निपटाए जाने पर पीड़ित पति एवं परिजनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उरई के नया पटेल नगर निवासी सहदेव पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर ने बताया कि उनकी पत्नी स्वर्गीय अनीता देवी चौहान की जीवन बीमा पॉलिसी एलआईसी जालौन कार्यालय में थी। अनीता देवी का निधन 21 नवंबर 2025 को हो गया था। इसके उपरांत सहदेव द्वारा 22 जनवरी 2026 को एलआईसी जालौन कार्यालय में मृत्यु दावा प्रस्तुत किया गया। मृत्यु दावा प्रस्तुत होते ही एलआईसी जालौन शाखा के शाखा प्रबंधक आर.एन. गौतम, विभागाध्यक्ष बी.डी. सहित कर्मचारियों द्वारा बिना किसी देरी के सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर दावा स्वीकृत किया गया तथा तत्काल दावा की धनराशि लाभार्थी के खाते में निर्गत कर दी गई। इस त्वरित कार्रवाई से आर्थिक संकट के समय परिवार को बड़ी राहत मिली। सहदेव ने एलआईसी जालौन कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। रिपोर्टर : संजय कुमार, पत्रकार जालौन1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | जालौन सहाव मोड़ पर बोलेरो–पिकअप भिड़ंत, 5 घायल बरही मेला जा रही बोलेरो को सामने से आई पिकअप ने कट मारते हुए टक्कर मारी, जिससे बोलेरो खाई में गिर गई। हादसे में चंदन सिंह, कुलदीप कुमार, सुनील प्रधान, वीर बाबू और अन्नू कुमार घायल हुए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | जालौन बोलेरो खाई में गिरी — 3 लोग घायल, पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार जालौन क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोग घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार चंदन सिंह, कुलदीप कुमार, सुनील प्रधान (सहाव), वीर बाबू और अन्नू कुमार सहाव क्षेत्र से बरही मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अचानक कट मारते हुए निकल गयी जिससे बुलेरो नीचे उतार बोलेरो सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है।1
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कार और अज्ञात वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग महाकाल के दर्शन कर उज्जैन से नोएडा लौट रहे थे. ये हादसा एक्सप्रेसवे के चेनेज नंबर 194 के समीप हुआ, जो पापड़दा और नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.1
- जालौन जालौन में जंगल में अवैध कटान की सूचना पर वन विभाग ने की कार्रवाई, पंचनद के जंगल में अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर की कार्रवाई, वन विभाग की टीम ने लकड़ी से भरे एक संदिग्ध लोडर को पकड़ा, वन विभाग ने लोडर को कब्जे में लेकर चालक और लोडर में सवार अन्य लोगों से की पूछताछ, संतोष जनक जवाब नहीं देने पर वन विभाग की टीम ने लीडर को कब्जे में लेकर शुरू की मामले की जांच, जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के पंचनद के जंगल का मामला।2
- हमीरपुर ब्रेकिंग- *सरीला नगर पंचायत में भू माफिया का आतंक अपने चरम पर, खाद्य गड्ढा की सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण के प्रयास में जुटा भू माफिया* *आधा दर्जन नगर वासियों ने उप जिलाधिकारी सरीला को पत्र लिख दर्ज कराया अपना विरोध, भू माफिया के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही को की मांग* *हाईकोर्ट में विचाराधीन उक्त सरकारी भूमि का मुकदमा, फिर भी न्यायालय की अवमानना कर कब्जा करने की जुगत में लगा भू माफिया * *पूरा मामला सरीला नगर पंचायत के मुख्य मार्ग नेस्ले मार्केट के पास स्थित गाटा संख्या- 459 खाद गड्ढों की सरकारी भूमि पर भू माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे का*3
- उरई, जालौन। दयाल गारमेंट्स परिवार ने मंगलवार को शंकर बैंक्वेट हाल में चार कन्याओं का पूर्ण विधि-विधान से सामूहिक विवाह कर समाज में दान-दहेज रहित विवाह की मिसाल पेश की। वर यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा हुई। नवदंपतियों को गृहस्थ जीवन शुरू करने हेतु आवश्यक घरेलू सामान और आशीर्वाद दिए गए। आयोजन ने सामूहिक विवाह और सामाजिक समरसता का प्रेरणादायी संदेश दिया।5