Shuru
Apke Nagar Ki App…
AAP_KA_ADHIKAR
More news from Udaipur and nearby areas
- आसावरा स्थित श्रीविश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला परिसर में मंगलवार शाम 7 बजे तक आयोजित एक विशाल सामाजिक सम्मेलन में जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने सामाजिक सुधार की दिशा में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं। इस सम्मेलन में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, नीमच, मन्दसौर और भीलवाड़ा जिले के समाज प्रतिनिधि और प्रबुद्ध जन शामिल हुए। नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत में न्यू जांगिड़ ब्राह्मण विकास समिति तथा श्रीहनुमान जी एवं श्रीविश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर आसावरा की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को समाजसेवी परसराम सुथार नारायणपुरा द्वारा भगवान विश्वकर्मा को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सम्मेलन में सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त दिखावे और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। यह निर्णय आसावरा चौखले में तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। अन्य चौखलों में भी इन नियमों के अनुमोदन के लिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।1
- Post by Gaj Singh2
- बाली पाचलवाड़ मे आयोजित भक्ती संध्या1
- https://youtube.com/@lucky_sukhwal_1?si=_VqkbKJCiHnGFYdJ1
- चित्तौड़गढ़। जिले की चित्तौड़गढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सावा अंतर्गत ग्राम रेल का अमराना एवं आसपास के गांवों में स्थित आदित्य अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की लाइमस्टोन माइंस में हो रही हेवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार विस्फोटों के कारण उनके घरों में दरारें आ गई हैं और दीवारों के हिस्से टूटने लगे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 20 जनवरी 2026 को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए जा रहे खनन और विस्फोट कार्यों से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन समाधान नहीं होने पर 27 जनवरी 2026 को अमराना सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण, युवा और महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। मकानों में आई दरारें, परिवार दहशत में ग्रामीणों का कहना है कि माइंस क्षेत्र में की जा रही ब्लास्टिंग इतनी तेज होती है कि उनके घर हिल जाते हैं। कई मकानों में गहरी दरारें आ चुकी हैं और कुछ घरों की छतों व दीवारों में टूट-फूट हो गई है। ग्रामीण परिवारों का आरोप है कि लगातार ब्लास्टिंग से बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल है। रोजगार का वादा भी नहीं हुआ पूरा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री स्थापना के समय स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन वर्षों बाद भी बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्लांट के अधीन स्थानीय युवाओं को समान दर पर रोजगार दिया जाए। प्रशासन से हुई मुलाकात, जांच का आश्वासन प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम से मुलाकात कर अपनी सात सूत्रीय मांगें रखीं। प्रशासन की ओर से मामले की जांच कर सात दिवस में नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। कानूनी कार्रवाई व मुआवजे की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ब्लास्टिंग पर नियंत्रण लगाया जाए, क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाया जाए और भविष्य में किसी भी जनहानि की स्थिति में फैक्ट्री प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तय समय में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।1
- गणतंत्र दिवस 2026 बिनोता स्कूल नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 26 जनवरी के पावन अवसर पर श्री सांवलिया सेठ के भक्ति गीत पर शानदार डांस प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्ति और भक्ति से भर दिया मासूमियत, संस्कार और देशप्रेम का ऐसा सुंदर संगम देखकर हर किसी का दिल गर्व से भर गया यही बच्चे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं Binota School1
- चित्तौड़ घूम रहे हैं1
- मनासा। नगर समीप ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग में नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन 28 से 31 जनवरी 2026 तक राधे कृष्ण धर्मशाला में किया जा रहा है। इस कथा का आयोजन स्व. मांगीलाल व स्व. रुकमणबाई (उमरिया वाले) के सौजन्य से कौशल्या देवी पाटीदार एवं श्यामलाल पाटीदार (रुक्मणि धर्मशाला)द्वारा किया जा रहा हैं। आज 28 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 9 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक पं. माणकजी मेनारिया फतेहनगर, जिला उदयपुर तथा महामण्डलेश्वर श्री रामप्रयदाय दासजी महाराज रामघाट बनारस (राज.) वाले का भी ग्राम वासियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। महिलाएं लाल रंग की चुनरी ओढ़ कलश कों सिर पर उठा कर यात्रा मे शामिल हुईं शोभायात्रा का नगर वासियो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया। मनासा। नगर समीप ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग में नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन 28 से 31 जनवरी 2026 तक राधे कृष्ण धर्मशाला में किया जा रहा है। इस कथा का आयोजन स्व. मांगीलाल व स्व. रुकमणबाई (उमरिया वाले) के सौजन्य से कौशल्या देवी पाटीदार एवं श्यामलाल पाटीदार (रुक्मणि धर्मशाला)द्वारा किया जा रहा हैं। आज 28 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 9 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक पं. माणकजी मेनारिया फतेहनगर, जिला उदयपुर तथा महामण्डलेश्वर श्री रामप्रयदाय दासजी महाराज रामघाट बनारस (राज.) वाले का भी ग्राम वासियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। महिलाएं लाल रंग की चुनरी ओढ़ कलश कों सिर पर उठा कर यात्रा मे शामिल हुईं शोभायात्रा का नगर वासियो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया।2
- एक सच्ची घटना है दोस्तों कहते हैं ना कि इंडियन डॉग में भैरू बाबा का वास होता है उनको छाते इंद्रेश जागृत होती है सब दिखता है वह बोलते नहीं है क्योंकि बोल जाते हैं तो फिर अपन समझ जाएंगे ना भगवान का रूप है उसमें इस वीडियो को पूरा देखिए और उनको प्यार कीजिए दोस्तों सब मिलजुल के रहिए और हो सके तो अडॉप्ट कीजिए इंडियन डॉग को कोई खर्चा नहीं आएगा तुम्हारा बिल्कुल फ्री है1