Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtube.com/@lucky_sukhwal_1?si=_VqkbKJCiHnGFYdJ
Lucky sukhwal
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by AAP_KA_ADHIKAR2
- Post by Gaj Singh2
- गनोड़ा। गनोड़ा कस्बे में भगवान अजीत नाथ की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गनोड़ा कस्बे के नरसिंहपुरा समाज के अजीत नाथ मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का दौर चला। इसके पश्चात भगवान अजीत नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के लिए गंधकुटी को सजाया गया तथा इसमें मंत्रोच्चार कर भगवान अजीत नाथ की प्रतिमा स्थापित की गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से श्री गोड़वाड़ा, सदर बाजार, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड से होकर वापस मंदिर परिसर पर पहुंची। शोभा यात्रा में दशा हुम्मड एवं नरसिंहपुरा समाज के युवा महिलाएं बच्चे सभी सम्मिलित हुए तथा भक्ति के गीतों पर खूब नृत्य एवं गरबे खेले गए। अजीत नाथ जयंती की शोभायात्रा के पश्चात मंदिर परिसर पर पूजा अर्चना शांति धारा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा अर्चना एवं बोलियों के पश्चात दोनों ही समाज के समाज जनों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। सभी ने अजीत नाथ जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना, शोभायात्रा एवं महाप्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र घाटलिया, प्रवीण समादिया, महावीर कोरावत, सुरेश जैन,रतनपाल कोरावत, श्रीपाल जैन, लोकेश जैन, जयप्रकाश जैन, नाथूलाल जैन, हार्दिक जैन, महावीर कोरावत, जितेंद्र कोरावत, चिराग जैन, भरत घाटलिया आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने सहयोग प्रदान किया।3
- प्रदेश में SIR को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हावी हो रही है। कोटा में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुजंल ने कहा- SIR के जरिये बीजेपी सांप्रदायिक एजेंडा पूरा करना चाहती है। कलेक्टर परेशान हैं, अधिकारी परेशान हैं, ऊपर से नाम काटे जाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बुरा क्या होगा कि पालिका चेयरमैन और नेशनल अवार्डी रहे नसरूददीन का नाम काटने का फॉर्म जमा करवा दिया गया।1
- अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान झाड़ोल में यातायात व्यवस्था ठप, एंबुलेंस 30 मिनट तक फंसी आज बुधवार क़रीब दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार झाड़ोल। युवक कांग्रेस कमेटी झाड़ोल द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। आयोजन स्थल के आसपास सड़क पर करीब 30 मिनट तक आवागमन बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, जिससे आमजन के साथ-साथ आपात सेवाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात अव्यवस्था के चलते लोगों में नाराजगी देखने को मिली।1
- Post by Mayur times news1
- Post by Gaj Singh2
- Post by AAP_KA_ADHIKAR1
- बूंदी जिले के हिंडौली थाना क्षेत्र में युवक मुकेश सैनी की हत्या के 24 घंटे बाद भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है। इधर घटना के विरोध में माली समाज भी आंदोलन पर उतर गया है। माली समाज के लोग परिजनों के साथ कोटा एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी हिंडोली के तत्कालीन CI सहदेव सिंह को सस्पेंड करने, मृतक परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद व एक सदस्य को नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं।1