*जिले की शांति समन्वय समिति वं clg सदस्यौ की हुई बैठक* शनिवार सुबह करौली कलेक्ट्री परिसर में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना SP लोकेश सोनवाल निर्देश अनुसार हुईं बैठक इस दौरान ADM परिडबाल dysp करौली अनुज शुभम dysp मुनेश कुमार मीना SDM प्रेमराज मीना करौली CIआध्यात्मिक गौतम सहित समस्त प्रशासन अधिकारी, जनप्रतिनिधि गणवं करौली जिला के समन्वय समिति सदस्य व करौली के clg सदस्य पुरुष-महिलाऔ के साथ पुलिस महिला सुरक्षा सखी संयौजिका जिला समन्वय समिति सदस्य व जिला अध्यक्ष लज्जा रानी अग्रवाल, संगीता स्वामी, मोहन सिनेमा, आदि लोग शामिल हुए मीटिंग में लज्जा रानी अग्रवाल व मोहन सिनेमा ने प्रशासन को हिंडौन सिटी के बारे में अवगत कराया मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल नहीं होने से बजार में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी रहने से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही महिलाओं को मार्केट में शौचालय नहीं होने से-महिलाऐं परेशान रहती हैं। इनका सबसे बड़ा समाधान हिंडौन सिटी की सिटी डिस्पेंसरी के सामने- तांगा स्टैंड जो की नगर परिषद के अधीन में है। इस जगह पर मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल मंजूर किया जावे। साथ ही इसी जगह पर- शौचालय चालू किया जावे। जिससे कि मार्केट में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी नहीं हो सकेंगी। हिंडौन सिटी में आवारा गोवंश,व बंदरों कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। इनको रोकने का प्रयास किया जावे।
*जिले की शांति समन्वय समिति वं clg सदस्यौ की हुई बैठक* शनिवार सुबह करौली कलेक्ट्री परिसर में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना SP लोकेश सोनवाल निर्देश अनुसार हुईं बैठक इस दौरान ADM परिडबाल dysp करौली अनुज शुभम dysp मुनेश कुमार मीना SDM प्रेमराज मीना करौली CIआध्यात्मिक गौतम सहित समस्त प्रशासन अधिकारी, जनप्रतिनिधि गणवं करौली जिला के समन्वय समिति सदस्य व करौली के clg सदस्य पुरुष-महिलाऔ के साथ पुलिस महिला सुरक्षा सखी संयौजिका
जिला समन्वय समिति सदस्य व जिला अध्यक्ष लज्जा रानी अग्रवाल, संगीता स्वामी, मोहन सिनेमा, आदि लोग शामिल हुए मीटिंग में लज्जा रानी अग्रवाल व मोहन सिनेमा ने प्रशासन को हिंडौन सिटी के बारे में अवगत कराया मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल नहीं होने से बजार में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी रहने से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही महिलाओं को मार्केट में शौचालय नहीं होने से-महिलाऐं परेशान रहती
हैं। इनका सबसे बड़ा समाधान हिंडौन सिटी की सिटी डिस्पेंसरी के सामने- तांगा स्टैंड जो की नगर परिषद के अधीन में है। इस जगह पर मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल मंजूर किया जावे। साथ ही इसी जगह पर- शौचालय चालू किया जावे। जिससे कि मार्केट में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी नहीं हो सकेंगी। हिंडौन सिटी में आवारा गोवंश,व बंदरों कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। इनको रोकने का प्रयास किया जावे।
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में बच्चों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित संवाददाता: हनीस शेख कुतकपुर, सिकरोदा मीना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में आज एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 एवं 5 के लगभग 60 से 70 बच्चों को जर्सी वितरित की गई। यह आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष मैडम और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति, सिकरोदा मीना के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना रहा। जर्सी प्राप्त कर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर सकारात्मक माहौल से भर गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मगन प्रजापत, जम्मू-कश्मीर से सुरेश मीणा और अलवर से मनीष जाटव SDM ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वहीं जयपुर से कार्यक्रम से जुड़े प्रतिनिधि भी ऑनलाइन उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समूह के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें उदय जाटव (पूर्व सरपंच प्रत्याशी), मदन मोहन जाटव, लखन जाटव, रामनिवास जाटव, रमेश मीणा और चरण सिंह मीणा शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि बच्चों का भविष्य शिक्षा और समाज के सहयोग से ही मजबूत बन सकता है। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद जताई गई।1
- गंगापुरसिटी शनि देव मंदिर पर हुआ आयोजित पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल भगवान शनि देव को पोस्ट बड़े का भोग लगाकर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- यह महिला फतेहपुर सीकरी की है कुछ मुसलमान ने इसकी जमीन पर कब्जा कर लिया1
- वार्ड नं. 30 राजौली परचूनी की दुकान से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना । लालसोट उपखंड के वार्ड नंबर 30 रजौली रोड स्थित गौरव किराना स्टोर पर सुबह 9:15 बजे एक युवक द्वारा पारले जी का रखा हुआ कार्टून चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन दुकानदार की सजकता व जागरूकता के कारण युवक चोरी की घटना को अंजाम ने नहीं दे पाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह जानकारी दुकान मालिक रामजीलाल गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई ।1
- धौलपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव द्वारा वॉटर वॉक्स चौराहे के पास स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया तथा वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनो से रूबरू होकर समस्याओं का जायजा लिया एवं वृद्धजनों को प्राथमिक उपचार किट एवं मैनू अनुसार समय पर भोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया। सचिव द्वारा पिछले कुछ निरीक्षणों के दौरान वृद्धाश्रम की जर्जर बिल्डिंग में मिली खामियों को दूर करते हुए एवं बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखते हुए बुजुर्गों के लिए अन्यंत्र जगह स्थानान्तरण के निर्देश दिए गए थे ।इसी क्रम में वृद्धाश्रम इंचार्ज द्वारा सभी वृद्धजनों को वाटरवॉक्स चौराहा नारायण हॉस्पीटल के पास स्थित नई बिल्डिंग में वृद्धाश्रम का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है एवं वृद्धाश्रम के प्रबंधन ने बताया कि वृद्धाश्रम को नई जगह पर स्थानान्तरित कर दिया गया है नई जगह स्थानान्तरण का सचिव द्वारा निरीक्षण किया जिसमें इंचार्ज ने बताया कि भूतल पर पुरुष वृद्धजनों के लिए कमरे हैं एवं महिला वृद्धजनों के लिए प्रथम मंजिल पर कमरे है एवं सभी वृद्धजनों के लिए भूतल पर ही रसोई घर है सचिव ने कमरो, रसोईघर, बाथरूम एवं टॉयलेटों का भी निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान सभी कमरों को व्यवस्थित एवं साफ-सफाई कराने के भी वृद्धाश्रम इंचार्ज को निर्देश दिए। सचिव ने संबंधित इंचार्ज एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वृद्धजनों के साथ सम्मानजनक एवं संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा उनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं चिकित्सकीय सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर सचिव रेखा यादव के अलावा वृद्धाश्रम इंचार्ज बृजेश मुखरिया एवं विधिक सेवा प्राधिकरण स्टेनो राहुल डंडौतिया उपस्थित रहे।2
- हिण्डोन करौली रोड एस आर पंप के पास यातायात पुलिस पर नहीं रुका ट्रक ड्राइवर1
- रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर हिंडौन। शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव और सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल शनिवार को रवाना हुआ। शहर के चौपड़ सर्किल से भ्रमण दल के वाहनों को अतिथियों द्वारा विधिवत झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रामदुलारी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लियाकत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाएं सात दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू (SUPW) कैम्प के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही हैं। यह भ्रमण शनिवार, 17 जनवरी को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि भ्रमण दल को पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. सुनील अग्रवाल तथा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वासुदेव शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिथियों ने छात्राध्यापिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन और सीखने की भावना के साथ यात्रा पूर्ण करने का संदेश दिया। इस अवसर पर समाजसेवी मंजीत मुद्गल, डॉ. अभिजीत शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, डॉ. अभिषेक शर्मा, विनोद कुमार मीणा, विक्रम शर्मा, मुंशी खान, मंसूर खान सहित रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। सभी ने छात्राध्यापिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राध्यापिकाओं को शैक्षणिक, सामाजिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा, जो उनके भविष्य के शिक्षण कार्य में सहायक सिद्ध होगा।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1