राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में बच्चों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित संवाददाता: हनीस शेख कुतकपुर, सिकरोदा मीना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में आज एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 एवं 5 के लगभग 60 से 70 बच्चों को जर्सी वितरित की गई। यह आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष मैडम और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति, सिकरोदा मीना के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना रहा। जर्सी प्राप्त कर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर सकारात्मक माहौल से भर गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मगन प्रजापत, जम्मू-कश्मीर से सुरेश मीणा और अलवर से मनीष जाटव SDM ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वहीं जयपुर से कार्यक्रम से जुड़े प्रतिनिधि भी ऑनलाइन उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समूह के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें उदय जाटव (पूर्व सरपंच प्रत्याशी), मदन मोहन जाटव, लखन जाटव, रामनिवास जाटव, रमेश मीणा और चरण सिंह मीणा शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि बच्चों का भविष्य शिक्षा और समाज के सहयोग से ही मजबूत बन सकता है। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद जताई गई।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में बच्चों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित संवाददाता: हनीस शेख कुतकपुर, सिकरोदा मीना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में आज एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 एवं 5 के लगभग 60 से 70 बच्चों को जर्सी वितरित की गई। यह आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष मैडम और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति, सिकरोदा मीना के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना रहा। जर्सी प्राप्त कर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर सकारात्मक माहौल से भर गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मगन प्रजापत, जम्मू-कश्मीर से सुरेश मीणा और अलवर से मनीष जाटव SDM ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वहीं जयपुर से कार्यक्रम से जुड़े प्रतिनिधि भी ऑनलाइन उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समूह के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें उदय जाटव (पूर्व सरपंच प्रत्याशी), मदन मोहन जाटव, लखन जाटव, रामनिवास जाटव, रमेश मीणा और चरण सिंह मीणा शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि बच्चों का भविष्य शिक्षा और समाज के सहयोग से ही मजबूत बन सकता है। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद जताई गई।
- कीचड़ में कैद पाली गांव, सरपंच-सचिव की अनदेखी से हालात बदतर, दो साल से पानी में डूबा पाली गांव, आखिर कब जागेगा प्रशासन? कीचड़ में स्कूल जाते बच्चे, पाली गांव की बदहाली पर फूटा जनआक्रोश हिंडौन सिटी,करौली। हिंडौन उपखंड क्षेत्र के गांव पाली में सड़क पर फैले कीचड़ और जलभराव ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को रोज़ाना जान जोखिम में डालकर कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन और ग्राम पंचायत के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। ग्रामीण रामोतार शर्मा, यादराम मास्टर व श्याम तिवाड़ी ने बताया कि बरसात के समय से रास्ते में पानी भरा हुआ है, जिससे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है। आए दिन मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिर रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर प्रशासन और ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गांव के हालात इतने गंभीर हैं कि सरकारी स्कूल के छात्र भी रोज़ कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से रास्ते में पानी भरा हुआ है, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रास्ते की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।3
- गंगापुरसिटी शनि देव मंदिर पर हुआ आयोजित पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल भगवान शनि देव को पोस्ट बड़े का भोग लगाकर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ1
- यह महिला फतेहपुर सीकरी की है कुछ मुसलमान ने इसकी जमीन पर कब्जा कर लिया1
- दौसा पुलिस थाना सलेमपुर की कार्यवाही। 25 हजार रुपये के ईनामी,कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर /बदमाश अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार राजस्थान व अन्य राज्यों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अन्तरराज्यीय वाहन चोरी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया है थाना ईलका/ क्षेत्र सलेमपुर में जीप चालक पर जानलेवा हमला व डकैती/ लूट करने वाले अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 50 से अधिक प्रकरण। महानिरीक्षक पूलिस, जयपूर रैंज जयपूर, एच.जी.राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशन पर व मनोहरलाल मीना आरपीएस यृत्ताधिकारी वृत्त महवा के सुपरविजन में तथा संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर के नेतृत्व में थाना हाजा व मुकदमा नं 01/ 2026 धारा 126t2). 109(1) व 311 BNS 2023 में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर / बदमाश अपराधी मुल्जिम सुरेश पुत्र कन्हेयालाल मीना को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण- दिनांक 04,01.2026 को पर्चा बयान मजरुब श्री मोहन लाल पुत्र कमल राम उम्र 37 साल जाति मीना निवासी मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल जैर ईलाज इमरजेन्सी वार्ड नं 2 राजकीय जिला चिकित्सालय महवा दिनांक 04.01.26 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा ने पर्चा बयान पर बताया कि मैं मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) गांव का रहने वाला हूँ। मैं महवा हिण्डौन रोड पर महवा से हिण्ड्ौीन व हिण्डौन से महवा मेरी जीप नं RJ28C0968 को चलाता हूँ। आज दिनांक 4,126 को दोपहर के समय मैं महवा बस स्टैण्ड पर सवारियों के इन्तजार में खडा था उस दौरान समय करीब 12.47 पीएम व 1.49 पीएम पर मेरे मोबाईल न 8955557707 पर हमारे गांव द नरेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मोबाईल ने 8741857217 व 96876446511 से वॉटसप कॉल से कॉल आया और मुझे धमकी दी की तु तेरी जीप को महवा हिण्डौन रोड पर चलाता है तु हमे मंथली बसूली क्यों नहीं देता है हमसे महवा हिण्डौन रोड के पर लोग वाहन पूछ कर चलाते हैं। अगर तुने एक दो दिन में मंथली बसूली नहीं दी तो हम तुझे जान से मार देंगें व तुझे देख लेंगे द धमकी देकर फोन काट दिया। उसके बाद मैं मेरी जीप में सवारी भर कर हिण्डौन चला गया और हिण्डौन से सवारी भर कर वापस महवा आ रहा था तो समय करीब 4.00 पीएम पर मैं जीप लेकर जैसे ही बाडा मोड पर पहुंचा तो हमारे गांव का सुरेश व नरेश पुत्रन कन्हैयालाल मीणा उसके साथ अन्य 4-5 लोग जिन्होने मुंह के ढाटा (कपडा) बांध रखा था तीन मोटरसाईकिलों से मेरी जीप के आगे आये और जीप को रुका कर चारों तरफ से घेर लिया उक्त लोगों द्वारा जीप को घेरा उस समय सवारियां डर के कारण ईधर उधर भाग गई सुरेश व नरेश द्वारा मेरी जीप की चाबी निकाल ली और मुझासे शराब के लिये पैसे मांगे । मैने सुरेश व नरेश को शराब के पैसे देने से मना किया तो सुरेश नरेश व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया द लाठी डण्डों से मारपीट की व मेरी जेब में रखे 32000 रु व मेरा आधार कार्ड व मेरी सोने की चौन लूट कर ले गये व मुझे बेहोसी स्थिति में पटक गये कुछ देर बाद मेरे घर वाले आ गये जो मुझे ईलाज के लिये खेडला हॉस्पीटल ले गये जहां मेरा ईलाज चला और खेडला हॉस्पीटल से मुझे महवा रैफर कर दिया। सुरेश व नरेश के साथ चार, पांच लडके आपस में शीतल, शेखर, सत्यम : अंकुश नाम से बात चीत कर रहे थे जिनको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ। उतक्त लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से मारपीट की है। शराब के लिये पैसे मांगे हैं मंथली वसूली की मांग की हैं। व जान से मारने की धमकी दी हैं व मेरे जेब में रखे 32000 रु, आधार कार्डे व सोने की चौन लूटी है। व मेरे साथ मारपीट करने पर मेरे सिर व शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोट आयी है। अतः रिपटि दजे कर आवश्यक कानूनी कायेवाही करने की कृपा करे । आदि पर मुन, 01/26 ोीयान की सरगर्मी से तल तलाश की गई। आरोपी मीना थाना हाजा का ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर/ बदमाश अपराधी है जिस पर थाना हाजा व अन्य थानों पर 50 से अधिक मुकदमा पंजीबदघ हैं उक्त आरोपी थाना हाजा क्षेत्र में व्यवसायीयों, दुकानदारों, रोड पर चलने वाले सवारी वाहनों से हप्ता बसुली करता है व धमकाता : जिसने आमजन में भय व्याप्त कर रखा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । उक्त आरोपी हाल में थाना महवा, थाना सदर दौसा के मुकदमों में वांछित है। थाना हाजा के मुकदमा नं 01/2026 धारा 126(2 ),109(1) व 311 BNS 2023 में नामजद आरोपी सुरेश मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोपित है उतक्त आरोपी वाहन चोरी गैंग का मुख्य सरगना है जो दिल्ली,जयपूर, हरियाणा, एम. पी, गुजरात,तेलगांना व अन्य जगहों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके अपनी गैँग के साथियों के साथ मिलकर चोरी करता : उक्त आरोपी सुरेश मीना की तलाश हेतु थाना हाजा स्तर पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर कड़ी मेहनत व मुखबीर खास से लगातार सम्पर्क व विश्वास बनाये रख आसूचना प्राप्त कर खोर्रो मुल्ला सरसों के खेतों में सर्च अभियान चलाकर व आस पास के ईलाकों में तलाश की गई दौराने तलाश मुख्बीर खास की इत्तला पर उतक्त आरोपी सुरेश मीना को नौगांव की पहाडियों से दस्तयाब किया गया। 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर/ बदमाश अपराधी सुरेश मीना को पेश न्यायालय किया जा रहा है। उक्त आरोपी सुरेश मीना के सम्बंध में कडी मेहनत लग्न से कार्य करते हुए अपने विश्वसनीय मुखबीर मामूर कर मुखबीरों से लगातार सम्पर्क बनाये रखकर आसूचना प्राप्त कर दस्तयाब करवाने में श्री धीरज कानि नं 1130 थाना सलेमपुर काअहम/ विशेष योगदान रहा है जो सराहनीय है। उतक्त वांधछित आरोपी सुरेश मीना कुख्यात हार्डिकोर शातिर बदमाश प्रवृर्ति का है जिस पर हथियार होने व पुलिस बल पर चोट कारित करने की सम्भावना हो सकती थी जिस पर अपनी जान की परवाह किये बिना धीरज कानि नं 1130 ने हिम्मत व बहादुरी दिखाकर आरोपी सुरेश मीना को दस्तयाब करवाया । मुलजिम का नाम पताः- 1.सुरेश पुत्र कन्हैयालाल मीना जाति मीना उम्र 36 साल निवासी खोर मुल्ला (मनोहरपुर) थाना सलेमपुर जिला दौसा कार्यवाही करने वाली टीमः- 1.संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 2. धीरज सिंह कानि. नं 1130 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। (विशेष भूमिका) 3.नरेन्द्र सिंह कानि. नं 1351 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 4.गोविन्द सिंह कानि. नं 1192 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 5.उदय सिंह कानि, नं 1055 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 6.सत्यवीर सिंह कानि. नं 872 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 7.बनैसिंह कानि, नं 472 वृत्त कार्यालय महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे2
- लालसोट। लालसोट उपखंड में नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे मंदिर के सामने रखी डीपी से जुड़े अर्थिंग तार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाली में गाड़ दिए जाने से नाली अवरुद्ध हो गई। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली चौक होने से पूरा गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ फैल रहा है और फिसलन बनी रहती है। खासकर राजगीरों और श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। बदबू और गंदगी के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि नाली में गाड़े गए अर्थिंग तार को तत्काल हटाकर नाली को सुचारू कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और आवागमन सुरक्षित हो।4
- धौलपुर। जिले में घरों में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी करने वाली घटनाओं का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। निहालगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना असमान उर्फ वीडियो को गिरफ्तार किया है। अब तक इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी घरों की पहले रेकी करते थे और रात के समय ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से अब तक 2 लाख 70 हजार रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने राजाखेड़ा बाईपास, राठौर कॉलोनी, लीला विहार कॉलोनी और कैलाश विहार कॉलोनी ओंडेला रोड सहित कई क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया है। गिरोह द्वारा थाना निहालगंज, कोतवाली और अन्य क्षेत्रों में भी वारदातें करने की बात सामने आई है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज के निर्देशन एवं जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर के मार्गदर्शन में की गई। घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना निहालगंज पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी जांच जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।1
- भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली व चिनायटा कब्रिस्तानों के विकास के लिए की महत्वपूर्ण घोषणाएं शेरपुर। सामाजिक सरोकार और जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाते हुए भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली गांव पहुंचकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। भामाशाह तनुज जांगिड़ के हाडौली पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर और साफा बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली स्थित कब्रिस्तानों के लिए टीन शेड निर्माण एवं लोहे के गेट लगाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान जैसे पवित्र स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है, जिससे अंतिम संस्कार के समय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही भामाशाह तनुज जांगिड़ ने चिनायटा गांव के कब्रिस्तान के लिए साइन बोर्ड लगाए जाने की भी घोषणा की, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को कब्रिस्तान तक पहुंचने में सुविधा मिल सके। उनकी इन घोषणाओं से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह तनुज जांगिड़ के साथ जुबेर खान, अजीज खान और बलराम गुर्जर खानाका मौजूद रहे। वहीं स्थानीय स्तर पर सोनू हाडौली, इमरान अली, छोटे कल्लू पटेल, सलीम, महफूज पटेल, बाकिर अली, सोहिल अली, मोनू अली, दाउद अली, लादेन अली, गुड्डा अली, फरमान अली, बिट्टू अली, अरशद अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भामाशाह तनुज जांगिड़ की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंद स्थानों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।1
- हिण्डोन करौली रोड एस आर पंप के पास यातायात पुलिस पर नहीं रुका ट्रक ड्राइवर1
- दौसा दौसा विधायक दीनदयाल बेरवा ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और बेरोजगार मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। इस अभियान के तहत, विधायक बेरवा ने महेश्वरा खुर्द, महेश्वरा कला,जसोता, बिशनपुरा, काबलेश्वर, सैंथल बोरोदा,चोरडी सहित सैंथल उपखंड के कई गांवों में जनसंपर्क रैलियां निकालीं और ग्राम सभाएं आयोजित कीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। इसे कांग्रेस की एक बड़ी राजनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी ने सांसद, विधायक और पूर्व मंत्रियों को सीधे गांवों में उतारकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है। दौसा जिले की सभी विधानसभाओं में एक साथ यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दौसा को मनरेगा बचाओ आंदोलन का एक मजबूत केंद्र बनाना है। आने वाले दिनों में बड़े जनसमर्थन जुटाकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी है। विधायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा कमजोर हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी इस 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' के माध्यम से सीधे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ेगी। इस अभियान के तहत, सांसद, विधायकों और पूर्व मंत्रियों को विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसका लक्ष्य पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मनरेगा मजदूरों, छोटे किसानों और ग्रामीण बेरोजगारों को एकजुट करना है। यह वर्ग सरपंच से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के चुनाव परिणामों को प्रभावित करता है। कांग्रेस ने मनरेगा को एक प्रमुख मुद्दा बनाकर घर-घर पहुंचने और गांव-गांव में अपने संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई है। 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' को पंचायत राज चुनावों के लिए कांग्रेस की सियासी तैयारी का बिगुल माना जा रहा है। अभियान के दौरान, ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कम मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड संबंधी समस्याओं और काम के कम दिनों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा ,प्रधान प्रहलाद नारायण मीणा, लवाण प्रधान बिना बेरवा, सैंथल मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राजावत, प्रभु नारायण मीणा, दोसा महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे2