बिजलीविभाग की लापरवाही उजागर, नाली में अर्थिंग कर नाली को किया अवरुद्धलोग परेशान लालसोट। लालसोट उपखंड में नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे मंदिर के सामने रखी डीपी से जुड़े अर्थिंग तार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाली में गाड़ दिए जाने से नाली अवरुद्ध हो गई। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली चौक होने से पूरा गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ फैल रहा है और फिसलन बनी रहती है। खासकर राजगीरों और श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। बदबू और गंदगी के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि नाली में गाड़े गए अर्थिंग तार को तत्काल हटाकर नाली को सुचारू कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और आवागमन सुरक्षित हो।
बिजलीविभाग की लापरवाही उजागर, नाली में अर्थिंग कर नाली को किया अवरुद्धलोग परेशान लालसोट। लालसोट उपखंड में नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे मंदिर के सामने रखी डीपी से जुड़े अर्थिंग तार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाली में गाड़ दिए जाने से नाली
अवरुद्ध हो गई। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है
कि नाली चौक होने से पूरा गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ फैल रहा है और फिसलन बनी रहती है। खासकर राजगीरों और श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। बदबू और गंदगी के कारण
आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि नाली में गाड़े गए अर्थिंग तार को तत्काल हटाकर नाली को सुचारू कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और आवागमन सुरक्षित हो।
- Prakash saini reporterDausa, Rajasthan🙏10 hrs ago
- वार्ड नं. 30 राजौली परचूनी की दुकान से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना । लालसोट उपखंड के वार्ड नंबर 30 रजौली रोड स्थित गौरव किराना स्टोर पर सुबह 9:15 बजे एक युवक द्वारा पारले जी का रखा हुआ कार्टून चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन दुकानदार की सजकता व जागरूकता के कारण युवक चोरी की घटना को अंजाम ने नहीं दे पाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह जानकारी दुकान मालिक रामजीलाल गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई ।1
- दौसा सैंथल उपखंड मुख्यालय के बिशनपुरा रोड के समीप 1 ईकको वैन में आग लग गई जिसमें आग लगने से गाडी में रखे 54000 रुपये नगदी एवं गाड़ी जल गई| जानकारी अनुसार जय राम गोस्वामी अपनी वैन गाड़ी से कपड़े खरीदने के लिए सैंथल आ रहे थे जिसमें अचानक आग लगने से ड्राईवर अपनी जान बचाकर भाग निकला एवं हल्ला होने पर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए | ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर एएसआई उमराव सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे एवं आसपास इकट्ठी भीड़ को दूर हटाए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया2
- बस्सी क्षेत्र के बांसखोह फाटक पर अगर ओवर ब्रिज बन जाएगा तो काफी सुविधा मिलेगी ग्रामीणों ने जानकारी दी1
- वन विभाग राजगढ़ (अलवर) के बड़े ही चौंकाने वाला विडियोज सोशल मीडिया को वायरल हो रहा था जी लेकिन हम तो इसकी पुष्टि नहीं करते हैं* एक वन्य जीव जरख को किसी शिकारी द्वारा शिकार कर मार दिया जाता है और सबंधित जिम्मेदार उच्चाधिकारी शिकारी से मोटी रिश्वत लेकर मामले को रफे dafe कर देना बताया जा रहा है जी इस वायरल विडियोज में ,,, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं *इसकी पुष्टि तो अलवर वन विभाग के आला अधिकारी ही कर सकते हैं जी कि आखिरकार ये वन विभाग राजगढ़ (अलवर) का विडियोज कैसे हुआ है और क्यों हुआ है जी और आखिरकार शिकारी से वन विभाग के आला अधिकारी इस तरह से समझौता क्यों करते हैं यह विडियोज (अलवर के राजगढ़ रेंजर) केंद्रीय कैबिनेट वन मंत्री भूपेन्द्र जी यादव साहब के संसदीय क्षेत्र और राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय जी शर्मा के गृह जिले का बताया जा रहा है जी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं जी जबकि लोकेशन की GPS फोटो भी वायरल हो रही है।4
- मैच से पहले पहुंचे महाकाल के दर्शन के लिए क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप1
- धौलपुर में प्रधानाचार्य के तबादले के विरोध में धरने पर बैठीं छात्राओं को शिक्षा विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर शांतिपूर्वक समझाने का प्रयास किया। अधिकारी ने छात्राओं से बातचीत कर उन्हें पढ़ाई और भविष्य पर ध्यान देने की सलाह दी। हालांकि, कुछ लोगों को उनका अंदाज़ सख़्त लगा, जिस पर अब बहस चल रही है।1
- चांदमकाला | 16 जनवरी 2026 पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर जी मीणा के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदमकाला में सर्दी के वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के 217 छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में भांकरोटा से गिरिराज जी शर्मा, भाजपा नेता सूरज जी व्यास, पीपला डायरेक्टर दशरथ सिंह जी, महेश बॉक्सर सहित पंचायत के सभी वार्ड पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजन विद्यालय प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमलेश जी मीणा ने इस जनहितकारी पहल के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर जी मीणा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया। इस पुनीत कार्य के लिए विधायक राम अवतार बेरवा एवं पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष व भाजपा नेता कैलाश जी शर्मा (चाकसू) ने भी आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।1
- लालसोट। लालसोट उपखंड में नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे मंदिर के सामने रखी डीपी से जुड़े अर्थिंग तार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाली में गाड़ दिए जाने से नाली अवरुद्ध हो गई। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली चौक होने से पूरा गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ फैल रहा है और फिसलन बनी रहती है। खासकर राजगीरों और श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। बदबू और गंदगी के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि नाली में गाड़े गए अर्थिंग तार को तत्काल हटाकर नाली को सुचारू कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और आवागमन सुरक्षित हो।4