भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली व चिनायटा कब्रिस्तानों के विकास के लिए की महत्वपूर्ण घोषणाएं शेरपुर। सामाजिक सरोकार और जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाते हुए भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली गांव पहुंचकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। भामाशाह तनुज जांगिड़ के हाडौली पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर और साफा बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली स्थित कब्रिस्तानों के लिए टीन शेड निर्माण एवं लोहे के गेट लगाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान जैसे पवित्र स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है, जिससे अंतिम संस्कार के समय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही भामाशाह तनुज जांगिड़ ने चिनायटा गांव के कब्रिस्तान के लिए साइन बोर्ड लगाए जाने की भी घोषणा की, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को कब्रिस्तान तक पहुंचने में सुविधा मिल सके। उनकी इन घोषणाओं से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह तनुज जांगिड़ के साथ जुबेर खान, अजीज खान और बलराम गुर्जर खानाका मौजूद रहे। वहीं स्थानीय स्तर पर सोनू हाडौली, इमरान अली, छोटे कल्लू पटेल, सलीम, महफूज पटेल, बाकिर अली, सोहिल अली, मोनू अली, दाउद अली, लादेन अली, गुड्डा अली, फरमान अली, बिट्टू अली, अरशद अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भामाशाह तनुज जांगिड़ की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंद स्थानों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली व चिनायटा कब्रिस्तानों के विकास के लिए की महत्वपूर्ण घोषणाएं शेरपुर। सामाजिक सरोकार और जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाते हुए भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली गांव पहुंचकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की। भामाशाह तनुज जांगिड़ के हाडौली पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर और साफा बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भामाशाह तनुज जांगिड़ ने हाडौली स्थित कब्रिस्तानों के लिए टीन शेड निर्माण एवं लोहे के गेट लगाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान जैसे पवित्र स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है, जिससे अंतिम संस्कार के समय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही भामाशाह तनुज जांगिड़ ने चिनायटा गांव के कब्रिस्तान के लिए साइन बोर्ड लगाए जाने की भी घोषणा की, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को कब्रिस्तान तक पहुंचने में सुविधा मिल सके। उनकी इन घोषणाओं से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह तनुज जांगिड़ के साथ जुबेर खान, अजीज खान और बलराम गुर्जर खानाका मौजूद रहे। वहीं स्थानीय स्तर पर सोनू हाडौली, इमरान अली, छोटे कल्लू पटेल, सलीम, महफूज पटेल, बाकिर अली, सोहिल अली, मोनू अली, दाउद अली, लादेन अली, गुड्डा अली, फरमान अली, बिट्टू अली, अरशद अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भामाशाह तनुज जांगिड़ की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंद स्थानों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
- रीट मेंस परीक्षा: निशुल्क रोडवेज सुविधा बनी छात्रों की परेशानी का कारण, हिंडौन बस स्टैंड पर हालात बिगड़े संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर हिंडौन। रीट मेंस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले छात्र बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। लेकिन हिंडौन शहर में यह व्यवस्था कई परीक्षार्थियों के लिए राहत के बजाय परेशानी का कारण बनती नजर आई। रीट मेंस की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को हिंडौन बस स्टैंड पर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। स्थिति यह रही कि बस स्टैंड पर टिकट विंडो करीब ढाई घंटे तक बंद रही, जिससे छात्रों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थियों को मजबूरी में निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। छात्रों का कहना है कि निजी वाहन चालक इस मौके पर मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। रोडवेज बसों के अभाव में जयपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों की ओर जाने वाले परीक्षार्थी बस स्टैंड पर परेशान होते नजर आए। खासकर हिंडौन क्षेत्र के बझेडा, कांचरौली, कटकड़, टोडूपुरा, सिंघान, झारेड़ा सहित आसपास के गांवों से आए छात्र-छात्राओं को समय पर साधन नहीं मिलने से तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पर मौजूद कई छात्रों ने बताया कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह की अव्यवस्था से मानसिक दबाव बढ़ जाता है और परीक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है। छात्रों ने मांग की कि परीक्षा के दिनों में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई जाए और टिकट काउंटर समय पर संचालित किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी परीक्षार्थी को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। फिलहाल, रीट मेंस परीक्षा के दौरान हिंडौन बस स्टैंड पर रोडवेज व्यवस्था को लेकर छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है और प्रशासन से जल्द सुधार की उम्मीद की जा रही है।1
- *जिले की शांति समन्वय समिति वं clg सदस्यौ की हुई बैठक* शनिवार सुबह करौली कलेक्ट्री परिसर में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना SP लोकेश सोनवाल निर्देश अनुसार हुईं बैठक इस दौरान ADM परिडबाल dysp करौली अनुज शुभम dysp मुनेश कुमार मीना SDM प्रेमराज मीना करौली CIआध्यात्मिक गौतम सहित समस्त प्रशासन अधिकारी, जनप्रतिनिधि गणवं करौली जिला के समन्वय समिति सदस्य व करौली के clg सदस्य पुरुष-महिलाऔ के साथ पुलिस महिला सुरक्षा सखी संयौजिका जिला समन्वय समिति सदस्य व जिला अध्यक्ष लज्जा रानी अग्रवाल, संगीता स्वामी, मोहन सिनेमा, आदि लोग शामिल हुए मीटिंग में लज्जा रानी अग्रवाल व मोहन सिनेमा ने प्रशासन को हिंडौन सिटी के बारे में अवगत कराया मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल नहीं होने से बजार में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी रहने से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही महिलाओं को मार्केट में शौचालय नहीं होने से-महिलाऐं परेशान रहती हैं। इनका सबसे बड़ा समाधान हिंडौन सिटी की सिटी डिस्पेंसरी के सामने- तांगा स्टैंड जो की नगर परिषद के अधीन में है। इस जगह पर मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल मंजूर किया जावे। साथ ही इसी जगह पर- शौचालय चालू किया जावे। जिससे कि मार्केट में दुकानों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी नहीं हो सकेंगी। हिंडौन सिटी में आवारा गोवंश,व बंदरों कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। इनको रोकने का प्रयास किया जावे।3
- #गंगापुरसिटी मैं शिवपुरीB एवं सलौदा रोड की हालत खस्ता आम जन परेशान स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी1
- yoyo , पकड़ी गई अपने बॉयफ्रेंड के साथ पति ने पुलिस के सामने पकडा1
- वन विभाग राजगढ़ (अलवर) के बड़े ही चौंकाने वाला विडियोज सोशल मीडिया को वायरल हो रहा था जी लेकिन हम तो इसकी पुष्टि नहीं करते हैं* एक वन्य जीव जरख को किसी शिकारी द्वारा शिकार कर मार दिया जाता है और सबंधित जिम्मेदार उच्चाधिकारी शिकारी से मोटी रिश्वत लेकर मामले को रफे dafe कर देना बताया जा रहा है जी इस वायरल विडियोज में ,,, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं *इसकी पुष्टि तो अलवर वन विभाग के आला अधिकारी ही कर सकते हैं जी कि आखिरकार ये वन विभाग राजगढ़ (अलवर) का विडियोज कैसे हुआ है और क्यों हुआ है जी और आखिरकार शिकारी से वन विभाग के आला अधिकारी इस तरह से समझौता क्यों करते हैं यह विडियोज (अलवर के राजगढ़ रेंजर) केंद्रीय कैबिनेट वन मंत्री भूपेन्द्र जी यादव साहब के संसदीय क्षेत्र और राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय जी शर्मा के गृह जिले का बताया जा रहा है जी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं जी जबकि लोकेशन की GPS फोटो भी वायरल हो रही है।4
- मिल्सवा गांव के हालात खराब ना तो अच्छी रोड है ना अच्छी गलियां है गलियां पूरी कीचड़ से भरी हुई है ऐसे हालात हैं गांव में मिल्सवा के1
- वार्ड नं. 30 राजौली परचूनी की दुकान से चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना । लालसोट उपखंड के वार्ड नंबर 30 रजौली रोड स्थित गौरव किराना स्टोर पर सुबह 9:15 बजे एक युवक द्वारा पारले जी का रखा हुआ कार्टून चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन दुकानदार की सजकता व जागरूकता के कारण युवक चोरी की घटना को अंजाम ने नहीं दे पाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह जानकारी दुकान मालिक रामजीलाल गुप्ता द्वारा यह जानकारी दी गई ।1
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में बच्चों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित संवाददाता: हनीस शेख कुतकपुर, सिकरोदा मीना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में आज एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 एवं 5 के लगभग 60 से 70 बच्चों को जर्सी वितरित की गई। यह आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष मैडम और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति, सिकरोदा मीना के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना रहा। जर्सी प्राप्त कर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर सकारात्मक माहौल से भर गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मगन प्रजापत, जम्मू-कश्मीर से सुरेश मीणा और अलवर से मनीष जाटव SDM ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वहीं जयपुर से कार्यक्रम से जुड़े प्रतिनिधि भी ऑनलाइन उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समूह के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें उदय जाटव (पूर्व सरपंच प्रत्याशी), मदन मोहन जाटव, लखन जाटव, रामनिवास जाटव, रमेश मीणा और चरण सिंह मीणा शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि बच्चों का भविष्य शिक्षा और समाज के सहयोग से ही मजबूत बन सकता है। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद जताई गई।1