logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

रीट मेंस परीक्षा: निशुल्क रोडवेज सुविधा बनी छात्रों की परेशानी का कारण, हिंडौन बस स्टैंड पर हालात बिगड़े संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर हिंडौन। रीट मेंस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले छात्र बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। लेकिन हिंडौन शहर में यह व्यवस्था कई परीक्षार्थियों के लिए राहत के बजाय परेशानी का कारण बनती नजर आई। रीट मेंस की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को हिंडौन बस स्टैंड पर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। स्थिति यह रही कि बस स्टैंड पर टिकट विंडो करीब ढाई घंटे तक बंद रही, जिससे छात्रों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थियों को मजबूरी में निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। छात्रों का कहना है कि निजी वाहन चालक इस मौके पर मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। रोडवेज बसों के अभाव में जयपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों की ओर जाने वाले परीक्षार्थी बस स्टैंड पर परेशान होते नजर आए। खासकर हिंडौन क्षेत्र के बझेडा, कांचरौली, कटकड़, टोडूपुरा, सिंघान, झारेड़ा सहित आसपास के गांवों से आए छात्र-छात्राओं को समय पर साधन नहीं मिलने से तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पर मौजूद कई छात्रों ने बताया कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह की अव्यवस्था से मानसिक दबाव बढ़ जाता है और परीक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है। छात्रों ने मांग की कि परीक्षा के दिनों में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई जाए और टिकट काउंटर समय पर संचालित किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी परीक्षार्थी को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। फिलहाल, रीट मेंस परीक्षा के दौरान हिंडौन बस स्टैंड पर रोडवेज व्यवस्था को लेकर छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है और प्रशासन से जल्द सुधार की उम्मीद की जा रही है।

2 hrs ago
user_Hanis Sheikh
Hanis Sheikh
हिंडौन, करौली, राजस्थान•
2 hrs ago

रीट मेंस परीक्षा: निशुल्क रोडवेज सुविधा बनी छात्रों की परेशानी का कारण, हिंडौन बस स्टैंड पर हालात बिगड़े संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर हिंडौन। रीट मेंस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले छात्र बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। लेकिन हिंडौन शहर में यह व्यवस्था कई परीक्षार्थियों के लिए राहत के बजाय परेशानी का कारण बनती नजर आई। रीट मेंस की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को हिंडौन बस स्टैंड पर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। स्थिति यह रही कि बस स्टैंड पर टिकट विंडो करीब ढाई घंटे तक बंद रही, जिससे छात्रों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण कई परीक्षार्थियों को मजबूरी में निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। छात्रों का कहना है कि निजी वाहन चालक इस मौके पर मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। रोडवेज बसों के अभाव में जयपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों की ओर जाने वाले परीक्षार्थी बस स्टैंड पर परेशान होते नजर आए। खासकर हिंडौन क्षेत्र के बझेडा, कांचरौली, कटकड़, टोडूपुरा, सिंघान, झारेड़ा सहित आसपास के गांवों से आए छात्र-छात्राओं को समय पर साधन नहीं मिलने से तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड पर मौजूद कई छात्रों ने बताया कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह की अव्यवस्था से मानसिक दबाव बढ़ जाता है और परीक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है। छात्रों ने मांग की कि परीक्षा के दिनों में रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई जाए और टिकट काउंटर समय पर संचालित किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी परीक्षार्थी को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। फिलहाल, रीट मेंस परीक्षा के दौरान हिंडौन बस स्टैंड पर रोडवेज व्यवस्था को लेकर छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है और प्रशासन से जल्द सुधार की उम्मीद की जा रही है।

More news from Rajasthan and nearby areas
  • कीचड़ में कैद पाली गांव, सरपंच-सचिव की अनदेखी से हालात बदतर, दो साल से पानी में डूबा पाली गांव, आखिर कब जागेगा प्रशासन? कीचड़ में स्कूल जाते बच्चे, पाली गांव की बदहाली पर फूटा जनआक्रोश हिंडौन सिटी,करौली। हिंडौन उपखंड क्षेत्र के गांव पाली में सड़क पर फैले कीचड़ और जलभराव ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को रोज़ाना जान जोखिम में डालकर कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन और ग्राम पंचायत के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। ग्रामीण रामोतार शर्मा, यादराम मास्टर व श्याम तिवाड़ी ने बताया कि बरसात के समय से रास्ते में पानी भरा हुआ है, जिससे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है। आए दिन मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिर रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर प्रशासन और ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गांव के हालात इतने गंभीर हैं कि सरकारी स्कूल के छात्र भी रोज़ कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से रास्ते में पानी भरा हुआ है, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रास्ते की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
    3
    कीचड़ में कैद पाली गांव, सरपंच-सचिव की अनदेखी से हालात बदतर,
दो साल से पानी में डूबा पाली गांव, 
आखिर कब जागेगा प्रशासन?
कीचड़ में स्कूल जाते बच्चे, पाली गांव की बदहाली पर फूटा जनआक्रोश
हिंडौन सिटी,करौली।
हिंडौन उपखंड क्षेत्र के गांव पाली में सड़क पर फैले कीचड़ और जलभराव ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को रोज़ाना जान जोखिम में डालकर कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन और ग्राम पंचायत के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।
ग्रामीण रामोतार शर्मा, यादराम मास्टर व श्याम तिवाड़ी ने बताया कि बरसात के समय से रास्ते में पानी भरा हुआ है, जिससे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है। आए दिन मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिर रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर प्रशासन और ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गांव के हालात इतने गंभीर हैं कि सरकारी स्कूल के छात्र भी रोज़ कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से रास्ते में पानी भरा हुआ है, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रास्ते की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
    user_मनोज तिवाड़ी
    मनोज तिवाड़ी
    Journalist Karauli, Rajasthan•
    4 hrs ago
  • गंगापुरसिटी शनि देव मंदिर पर हुआ आयोजित पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल भगवान शनि देव को पोस्ट बड़े का भोग लगाकर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
    1
    गंगापुरसिटी शनि देव मंदिर पर हुआ आयोजित पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल भगवान शनि देव को पोस्ट बड़े का भोग लगाकर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
    user_Anil Kumar journalist
    Anil Kumar journalist
    Rajasthan TV news buro chief Gangapur, Sawai Madhopur•
    6 hrs ago
  • दौसा पुलिस थाना सलेमपुर की कार्यवाही। 25 हजार रुपये के ईनामी,कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर /बदमाश अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार राजस्थान व अन्य राज्यों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अन्तरराज्यीय वाहन चोरी सुरेश मीना को गिरफ्तार किया है थाना ईलका/ क्षेत्र सलेमपुर में जीप चालक पर जानलेवा हमला व डकैती/ लूट करने वाले अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 50 से अधिक प्रकरण। महानिरीक्षक पूलिस, जयपूर रैंज जयपूर, एच.जी.राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक दौसा हेमन्त कलाल आईपीएस के निर्देशन पर व मनोहरलाल मीना आरपीएस यृत्ताधिकारी वृत्त महवा के सुपरविजन में तथा संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर के नेतृत्व में थाना हाजा व मुकदमा नं 01/ 2026 धारा 126t2). 109(1) व 311 BNS 2023 में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर / बदमाश अपराधी मुल्जिम सुरेश पुत्र कन्हेयालाल मीना को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण- दिनांक 04,01.2026 को पर्चा बयान मजरुब श्री मोहन लाल पुत्र कमल राम उम्र 37 साल जाति मीना निवासी मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल जैर ईलाज इमरजेन्सी वार्ड नं 2 राजकीय जिला चिकित्सालय महवा दिनांक 04.01.26 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा ने पर्चा बयान पर बताया कि मैं मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) गांव का रहने वाला हूँ। मैं महवा हिण्डौन रोड पर महवा से हिण्ड्ौीन व हिण्डौन से महवा मेरी जीप नं RJ28C0968 को चलाता हूँ। आज दिनांक 4,126 को दोपहर के समय मैं महवा बस स्टैण्ड पर सवारियों के इन्तजार में खडा था उस दौरान समय करीब 12.47 पीएम व 1.49 पीएम पर मेरे मोबाईल न 8955557707 पर हमारे गांव द नरेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मोबाईल ने 8741857217 व 96876446511 से वॉटसप कॉल से कॉल आया और मुझे धमकी दी की तु तेरी जीप को महवा हिण्डौन रोड पर चलाता है तु हमे मंथली बसूली क्यों नहीं देता है हमसे महवा हिण्डौन रोड के पर लोग वाहन पूछ कर चलाते हैं। अगर तुने एक दो दिन में मंथली बसूली नहीं दी तो हम तुझे जान से मार देंगें व तुझे देख लेंगे द धमकी देकर फोन काट दिया। उसके बाद मैं मेरी जीप में सवारी भर कर हिण्डौन चला गया और हिण्डौन से सवारी भर कर वापस महवा आ रहा था तो समय करीब 4.00 पीएम पर मैं जीप लेकर जैसे ही बाडा मोड पर पहुंचा तो हमारे गांव का सुरेश व नरेश पुत्रन कन्हैयालाल मीणा उसके साथ अन्य 4-5 लोग जिन्होने मुंह के ढाटा (कपडा) बांध रखा था तीन मोटरसाईकिलों से मेरी जीप के आगे आये और जीप को रुका कर चारों तरफ से घेर लिया उक्त लोगों द्वारा जीप को घेरा उस समय सवारियां डर के कारण ईधर उधर भाग गई सुरेश व नरेश द्वारा मेरी जीप की चाबी निकाल ली और मुझासे शराब के लिये पैसे मांगे । मैने सुरेश व नरेश को शराब के पैसे देने से मना किया तो सुरेश नरेश व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया द लाठी डण्डों से मारपीट की व मेरी जेब में रखे 32000 रु व मेरा आधार कार्ड व मेरी सोने की चौन लूट कर ले गये व मुझे बेहोसी स्थिति में पटक गये कुछ देर बाद मेरे घर वाले आ गये जो मुझे ईलाज के लिये खेडला हॉस्पीटल ले गये जहां मेरा ईलाज चला और खेडला हॉस्पीटल से मुझे महवा रैफर कर दिया। सुरेश व नरेश के साथ चार, पांच लडके आपस में शीतल, शेखर, सत्यम : अंकुश नाम से बात चीत कर रहे थे जिनको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ। उतक्त लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से मारपीट की है। शराब के लिये पैसे मांगे हैं मंथली वसूली की मांग की हैं। व जान से मारने की धमकी दी हैं व मेरे जेब में रखे 32000 रु, आधार कार्डे व सोने की चौन लूटी है। व मेरे साथ मारपीट करने पर मेरे सिर व शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोट आयी है। अतः रिपटि दजे कर आवश्यक कानूनी कायेवाही करने की कृपा करे । आदि पर मुन, 01/26 ोीयान की सरगर्मी से तल तलाश की गई। आरोपी मीना थाना हाजा का ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर/ बदमाश अपराधी है जिस पर थाना हाजा व अन्य थानों पर 50 से अधिक मुकदमा पंजीबदघ हैं उक्त आरोपी थाना हाजा क्षेत्र में व्यवसायीयों, दुकानदारों, रोड पर चलने वाले सवारी वाहनों से हप्ता बसुली करता है व धमकाता : जिसने आमजन में भय व्याप्त कर रखा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । उक्त आरोपी हाल में थाना महवा, थाना सदर दौसा के मुकदमों में वांछित है। थाना हाजा के मुकदमा नं 01/2026 धारा 126(2 ),109(1) व 311 BNS 2023 में नामजद आरोपी सुरेश मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोपित है उतक्त आरोपी वाहन चोरी गैंग का मुख्य सरगना है जो दिल्ली,जयपूर, हरियाणा, एम. पी, गुजरात,तेलगांना व अन्य जगहों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके अपनी गैँग के साथियों के साथ मिलकर चोरी करता : उक्त आरोपी सुरेश मीना की तलाश हेतु थाना हाजा स्तर पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर कड़ी मेहनत व मुखबीर खास से लगातार सम्पर्क व विश्वास बनाये रख आसूचना प्राप्त कर खोर्रो मुल्ला सरसों के खेतों में सर्च अभियान चलाकर व आस पास के ईलाकों में तलाश की गई दौराने तलाश मुख्बीर खास की इत्तला पर उतक्त आरोपी सुरेश मीना को नौगांव की पहाडियों से दस्तयाब किया गया। 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर/ बदमाश अपराधी सुरेश मीना को पेश न्यायालय किया जा रहा है। उक्त आरोपी सुरेश मीना के सम्बंध में कडी मेहनत लग्न से कार्य करते हुए अपने विश्वसनीय मुखबीर मामूर कर मुखबीरों से लगातार सम्पर्क बनाये रखकर आसूचना प्राप्त कर दस्तयाब करवाने में श्री धीरज कानि नं 1130 थाना सलेमपुर काअहम/ विशेष योगदान रहा है जो सराहनीय है। उतक्त वांधछित आरोपी सुरेश मीना कुख्यात हार्डिकोर शातिर बदमाश प्रवृर्ति का है जिस पर हथियार होने व पुलिस बल पर चोट कारित करने की सम्भावना हो सकती थी जिस पर अपनी जान की परवाह किये बिना धीरज कानि नं 1130 ने हिम्मत व बहादुरी दिखाकर आरोपी सुरेश मीना को दस्तयाब करवाया । मुलजिम का नाम पताः- 1.सुरेश पुत्र कन्हैयालाल मीना जाति मीना उम्र 36 साल निवासी खोर मुल्ला (मनोहरपुर) थाना सलेमपुर जिला दौसा कार्यवाही करने वाली टीमः- 1.संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 2. धीरज सिंह कानि. नं 1130 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। (विशेष भूमिका) 3.नरेन्द्र सिंह कानि. नं 1351 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 4.गोविन्द सिंह कानि. नं 1192 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 5.उदय सिंह कानि, नं 1055 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 6.सत्यवीर सिंह कानि. नं 872 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। 7.बनैसिंह कानि, नं 472 वृत्त कार्यालय महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे
    2
    दौसा 
पुलिस थाना सलेमपुर की कार्यवाही।
25 हजार रुपये के ईनामी,कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर /बदमाश अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार राजस्थान व अन्य राज्यों से लग्जरी वाहन इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अन्तरराज्यीय वाहन चोरी सुरेश मीना को 
गिरफ्तार किया है 
थाना ईलका/ क्षेत्र सलेमपुर में जीप चालक पर जानलेवा हमला व डकैती/ लूट करने
वाले अपराधी सुरेश मीना को किया गिरफ्तार 
आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 50 से अधिक प्रकरण।
महानिरीक्षक पूलिस, जयपूर रैंज जयपूर, एच.जी.राघवेन्द्र सुहास आईपीएस,
जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक दौसा  हेमन्त कलाल
आईपीएस के निर्देशन पर व मनोहरलाल मीना आरपीएस यृत्ताधिकारी वृत्त महवा के सुपरविजन
में तथा संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर के नेतृत्व में थाना हाजा व मुकदमा नं 01/ 2026 धारा 126t2). 109(1) व 311 BNS 2023 में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी,
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर / बदमाश अपराधी मुल्जिम सुरेश पुत्र कन्हेयालाल मीना को गिरफ्तार
किया।
घटनाक्रम/ कार्यवाही विवरण-
दिनांक 04,01.2026 को पर्चा बयान मजरुब श्री मोहन लाल पुत्र कमल राम उम्र 37 साल
जाति मीना निवासी मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल जैर ईलाज इमरजेन्सी
वार्ड नं 2 राजकीय जिला चिकित्सालय महवा दिनांक 04.01.26 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा
ने पर्चा बयान पर बताया कि मैं मनोहरपुर (खोर्रा मुल्ला) गांव का रहने वाला हूँ। मैं महवा हिण्डौन
रोड पर महवा से हिण्ड्ौीन व हिण्डौन से महवा मेरी जीप नं RJ28C0968 को चलाता हूँ। आज
दिनांक 4,126 को दोपहर के समय मैं महवा बस स्टैण्ड पर सवारियों के इन्तजार में खडा था उस
दौरान समय करीब 12.47 पीएम व 1.49 पीएम पर मेरे मोबाईल न 8955557707 पर हमारे गांव द
नरेश पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मोबाईल ने 8741857217 व 96876446511 से वॉटसप कॉल से
कॉल आया और मुझे धमकी दी की तु तेरी जीप को महवा हिण्डौन रोड पर चलाता है तु हमे
मंथली बसूली क्यों नहीं देता है हमसे महवा हिण्डौन रोड के पर लोग वाहन पूछ कर चलाते हैं।
अगर तुने एक दो दिन में मंथली बसूली नहीं दी तो हम तुझे जान से मार देंगें व तुझे देख लेंगे द
धमकी देकर फोन काट दिया। उसके बाद मैं मेरी जीप में सवारी भर कर हिण्डौन चला गया और
हिण्डौन से सवारी भर कर वापस महवा आ रहा था तो समय करीब 4.00 पीएम पर मैं जीप लेकर
जैसे ही बाडा मोड पर पहुंचा तो हमारे गांव का सुरेश व नरेश पुत्रन कन्हैयालाल मीणा उसके
साथ अन्य 4-5 लोग जिन्होने मुंह के ढाटा (कपडा) बांध रखा था तीन मोटरसाईकिलों से मेरी जीप
के आगे आये और जीप को रुका कर चारों तरफ से घेर लिया उक्त लोगों द्वारा जीप को घेरा उस
समय सवारियां डर के कारण ईधर उधर भाग गई सुरेश व नरेश द्वारा मेरी जीप की चाबी निकाल
ली और मुझासे शराब के लिये पैसे मांगे । मैने सुरेश व नरेश को शराब के पैसे देने से मना किया
तो सुरेश नरेश व उसके अन्य 4-5 साथियों ने मुझे जान से मारने की नियत से लोहे के सरिया द
लाठी डण्डों से मारपीट की व मेरी जेब में रखे 32000 रु व मेरा आधार कार्ड व मेरी सोने की चौन
लूट कर ले गये व मुझे बेहोसी स्थिति में पटक गये कुछ देर बाद मेरे घर वाले आ गये जो मुझे
ईलाज के लिये खेडला हॉस्पीटल ले गये जहां मेरा ईलाज चला और खेडला हॉस्पीटल से मुझे
महवा रैफर कर दिया। सुरेश व नरेश के साथ चार, पांच लडके आपस में शीतल, शेखर, सत्यम :
अंकुश नाम से बात चीत कर रहे थे जिनको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूँ। उतक्त लोगों द्वारा
मुझे जान से मारने की नियत से मारपीट की है। शराब के लिये पैसे मांगे हैं मंथली वसूली की मांग
की हैं। व जान से मारने की धमकी दी हैं व मेरे जेब में रखे 32000 रु, आधार कार्डे व सोने की
चौन लूटी है। व मेरे साथ मारपीट करने पर मेरे सिर व शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोट आयी
है। अतः रिपटि दजे कर आवश्यक कानूनी कायेवाही करने की कृपा करे । आदि पर मुन, 01/26
ोीयान की सरगर्मी से तल
तलाश की गई। आरोपी
मीना थाना हाजा का ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर/ बदमाश अपराधी है जिस पर थाना
हाजा व अन्य थानों पर 50 से अधिक मुकदमा पंजीबदघ हैं उक्त आरोपी थाना हाजा क्षेत्र में
व्यवसायीयों, दुकानदारों, रोड पर चलने वाले सवारी वाहनों से हप्ता बसुली करता है व धमकाता :
जिसने आमजन में भय व्याप्त कर रखा है तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । उक्त आरोपी
हाल में थाना महवा, थाना सदर दौसा के मुकदमों में वांछित है। थाना हाजा के मुकदमा नं
01/2026 धारा 126(2 ),109(1) व 311 BNS 2023 में नामजद आरोपी सुरेश मीना पर जिला पुलिस
अधीक्षक दौसा द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोपित है उतक्त आरोपी वाहन चोरी गैंग का मुख्य
सरगना है जो दिल्ली,जयपूर, हरियाणा, एम. पी, गुजरात,तेलगांना व अन्य जगहों से लग्जरी वाहन
इलैक्ट्रोनिक डिवाईस से अनलॉक करके अपनी गैँग के साथियों के साथ मिलकर चोरी करता :
उक्त आरोपी सुरेश मीना की तलाश हेतु थाना हाजा स्तर पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर कड़ी मेहनत व मुखबीर खास से लगातार सम्पर्क व विश्वास बनाये रख आसूचना प्राप्त कर खोर्रो मुल्ला सरसों के खेतों में सर्च अभियान चलाकर व आस पास के ईलाकों में तलाश की गई दौराने
तलाश मुख्बीर खास की इत्तला पर उतक्त आरोपी सुरेश मीना को नौगांव की पहाडियों से दस्तयाब
किया गया। 25 हजार रुपये के ईनामी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर/ बदमाश अपराधी सुरेश
मीना को पेश न्यायालय किया जा रहा है। उक्त आरोपी सुरेश मीना के सम्बंध में कडी मेहनत लग्न से कार्य करते हुए अपने विश्वसनीय मुखबीर मामूर कर मुखबीरों से लगातार सम्पर्क बनाये
रखकर आसूचना प्राप्त कर दस्तयाब करवाने में श्री धीरज कानि नं 1130 थाना सलेमपुर काअहम/ विशेष योगदान रहा है जो सराहनीय है। उतक्त वांधछित आरोपी सुरेश मीना कुख्यात हार्डिकोर शातिर बदमाश प्रवृर्ति का है जिस पर हथियार होने व पुलिस बल पर चोट कारित करने की
सम्भावना हो सकती थी जिस पर अपनी जान की परवाह किये बिना धीरज कानि नं 1130 ने
हिम्मत व बहादुरी दिखाकर आरोपी सुरेश मीना को दस्तयाब करवाया ।
मुलजिम का नाम पताः-
1.सुरेश पुत्र कन्हैयालाल मीना जाति मीना उम्र 36 साल निवासी खोर मुल्ला (मनोहरपुर) थाना
सलेमपुर जिला दौसा
कार्यवाही करने वाली टीमः-
1.संतचरण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा।
2. धीरज सिंह कानि. नं 1130 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा। (विशेष भूमिका)
3.नरेन्द्र सिंह कानि. नं 1351 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा।
4.गोविन्द सिंह कानि. नं 1192 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा।
5.उदय सिंह कानि, नं 1055 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा।
6.सत्यवीर सिंह कानि. नं 872 पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा।
7.बनैसिंह कानि, नं 472 वृत्त कार्यालय महवा जिला दौसा आदि शामिल रहे
    user_Mukesh Saini
    Mukesh Saini
    Journalist Sainthal•
    8 hrs ago
  • लालसोट। लालसोट उपखंड में नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे मंदिर के सामने रखी डीपी से जुड़े अर्थिंग तार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाली में गाड़ दिए जाने से नाली अवरुद्ध हो गई। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली चौक होने से पूरा गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ फैल रहा है और फिसलन बनी रहती है। खासकर राजगीरों और श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। बदबू और गंदगी के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि नाली में गाड़े गए अर्थिंग तार को तत्काल हटाकर नाली को सुचारू कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और आवागमन सुरक्षित हो।
    4
    लालसोट। 
लालसोट उपखंड में नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे मंदिर के सामने रखी डीपी से जुड़े अर्थिंग तार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाली में गाड़ दिए जाने से नाली अवरुद्ध हो गई। इससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। हालात ऐसे हैं कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली चौक होने से पूरा गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ फैल रहा है और फिसलन बनी रहती है। खासकर राजगीरों और श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। बदबू और गंदगी के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है।
क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि नाली में गाड़े गए अर्थिंग तार को तत्काल हटाकर नाली को सुचारू कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके और आवागमन सुरक्षित हो।
    user_Prakash saini reporter
    Prakash saini reporter
    Journalist Dausa, Rajasthan•
    11 hrs ago
  • धौलपुर। जिले में घरों में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी करने वाली घटनाओं का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। निहालगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना असमान उर्फ वीडियो को गिरफ्तार किया है। अब तक इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी घरों की पहले रेकी करते थे और रात के समय ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से अब तक 2 लाख 70 हजार रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने राजाखेड़ा बाईपास, राठौर कॉलोनी, लीला विहार कॉलोनी और कैलाश विहार कॉलोनी ओंडेला रोड सहित कई क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया है। गिरोह द्वारा थाना निहालगंज, कोतवाली और अन्य क्षेत्रों में भी वारदातें करने की बात सामने आई है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज के निर्देशन एवं जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर के मार्गदर्शन में की गई। घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना निहालगंज पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी जांच जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
    1
    धौलपुर। जिले में घरों में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी करने वाली घटनाओं का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। निहालगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना असमान उर्फ वीडियो को गिरफ्तार किया है। अब तक इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार आरोपी घरों की पहले रेकी करते थे और रात के समय ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से अब तक 2 लाख 70 हजार रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने राजाखेड़ा बाईपास, राठौर कॉलोनी, लीला विहार कॉलोनी और कैलाश विहार कॉलोनी ओंडेला रोड सहित कई क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया है। गिरोह द्वारा थाना निहालगंज, कोतवाली और अन्य क्षेत्रों में भी वारदातें करने की बात सामने आई है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज के निर्देशन एवं जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर के मार्गदर्शन में की गई। घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना निहालगंज पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी जांच जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
    user_Deepu Verma Journalist Dholpur
    Deepu Verma Journalist Dholpur
    धौलपुर, धौलपुर, राजस्थान•
    3 hrs ago
  • धौलपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव द्वारा वॉटर वॉक्स चौराहे के पास स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया तथा वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनो से रूबरू होकर समस्याओं का जायजा लिया एवं वृद्धजनों को प्राथमिक उपचार किट एवं मैनू अनुसार समय पर भोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया। सचिव द्वारा पिछले कुछ निरीक्षणों के दौरान वृद्धाश्रम की जर्जर बिल्डिंग में मिली खामियों को दूर करते हुए एवं बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखते हुए बुजुर्गों के लिए अन्यंत्र जगह स्थानान्तरण के निर्देश दिए गए थे ।इसी क्रम में वृद्धाश्रम इंचार्ज द्वारा सभी वृद्धजनों को वाटरवॉक्स चौराहा नारायण हॉस्पीटल के पास स्थित नई बिल्डिंग में वृद्धाश्रम का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है एवं वृद्धाश्रम के प्रबंधन ने बताया कि वृद्धाश्रम को नई जगह पर स्थानान्तरित कर दिया गया है नई जगह स्थानान्तरण का सचिव द्वारा निरीक्षण किया जिसमें इंचार्ज ने बताया कि भूतल पर पुरुष वृद्धजनों के लिए कमरे हैं एवं महिला वृद्धजनों के लिए प्रथम मंजिल पर कमरे है एवं सभी वृद्धजनों के लिए भूतल पर ही रसोई घर है सचिव ने कमरो, रसोईघर, बाथरूम एवं टॉयलेटों का भी निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान सभी कमरों को व्यवस्थित एवं साफ-सफाई कराने के भी वृद्धाश्रम इंचार्ज को निर्देश दिए। सचिव ने संबंधित इंचार्ज एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वृद्धजनों के साथ सम्मानजनक एवं संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा उनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं चिकित्सकीय सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर सचिव रेखा यादव के अलावा वृद्धाश्रम इंचार्ज बृजेश मुखरिया एवं विधिक सेवा प्राधिकरण स्टेनो राहुल डंडौतिया उपस्थित रहे।
    2
    धौलपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश)  संजीव मागो के मार्गदर्शन में शनिवार को  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा यादव द्वारा वॉटर वॉक्स चौराहे के पास  स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया तथा वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनो से रूबरू होकर  समस्याओं का जायजा लिया एवं वृद्धजनों को प्राथमिक उपचार किट एवं मैनू अनुसार समय पर भोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया। सचिव द्वारा पिछले कुछ निरीक्षणों के दौरान वृद्धाश्रम की जर्जर बिल्डिंग में मिली खामियों को दूर करते हुए एवं  बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखते हुए बुजुर्गों के लिए अन्यंत्र जगह स्थानान्तरण के निर्देश दिए गए थे ।इसी क्रम में वृद्धाश्रम इंचार्ज द्वारा सभी वृद्धजनों को वाटरवॉक्स चौराहा नारायण हॉस्पीटल के पास स्थित नई बिल्डिंग में वृद्धाश्रम का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है एवं वृद्धाश्रम के प्रबंधन ने बताया कि वृद्धाश्रम को नई जगह पर स्थानान्तरित कर दिया गया है नई जगह स्थानान्तरण का सचिव द्वारा निरीक्षण किया जिसमें इंचार्ज ने बताया कि भूतल पर पुरुष वृद्धजनों के लिए कमरे हैं एवं महिला वृद्धजनों के लिए प्रथम मंजिल पर कमरे है एवं सभी वृद्धजनों के लिए भूतल पर ही रसोई घर है सचिव ने कमरो, रसोईघर, बाथरूम एवं टॉयलेटों का भी निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान सभी कमरों को व्यवस्थित एवं साफ-सफाई कराने के भी वृद्धाश्रम इंचार्ज को निर्देश दिए।  सचिव ने संबंधित इंचार्ज एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वृद्धजनों के साथ सम्मानजनक एवं संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा उनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं चिकित्सकीय सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर सचिव रेखा यादव के अलावा वृद्धाश्रम इंचार्ज बृजेश मुखरिया एवं विधिक सेवा प्राधिकरण  स्टेनो राहुल डंडौतिया उपस्थित रहे।
    user_ANURAG BAGHEL
    ANURAG BAGHEL
    Journalist धौलपुर, धौलपुर, राजस्थान•
    4 hrs ago
  • रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर हिंडौन। शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव और सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल शनिवार को रवाना हुआ। शहर के चौपड़ सर्किल से भ्रमण दल के वाहनों को अतिथियों द्वारा विधिवत झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रामदुलारी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लियाकत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाएं सात दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू (SUPW) कैम्प के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही हैं। यह भ्रमण शनिवार, 17 जनवरी को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि भ्रमण दल को पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. सुनील अग्रवाल तथा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वासुदेव शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिथियों ने छात्राध्यापिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन और सीखने की भावना के साथ यात्रा पूर्ण करने का संदेश दिया। इस अवसर पर समाजसेवी मंजीत मुद्गल, डॉ. अभिजीत शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, डॉ. अभिषेक शर्मा, विनोद कुमार मीणा, विक्रम शर्मा, मुंशी खान, मंसूर खान सहित रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। सभी ने छात्राध्यापिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राध्यापिकाओं को शैक्षणिक, सामाजिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा, जो उनके भविष्य के शिक्षण कार्य में सहायक सिद्ध होगा।
    1
    रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना
संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर
हिंडौन।
शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव और सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल शनिवार को रवाना हुआ। शहर के चौपड़ सर्किल से भ्रमण दल के वाहनों को अतिथियों द्वारा विधिवत झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रामदुलारी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लियाकत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाएं सात दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू (SUPW) कैम्प के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही हैं। यह भ्रमण शनिवार, 17 जनवरी को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ हुआ।
उन्होंने बताया कि भ्रमण दल को पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. सुनील अग्रवाल तथा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वासुदेव शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिथियों ने छात्राध्यापिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन और सीखने की भावना के साथ यात्रा पूर्ण करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी मंजीत मुद्गल, डॉ. अभिजीत शर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, डॉ. अभिषेक शर्मा, विनोद कुमार मीणा, विक्रम शर्मा, मुंशी खान, मंसूर खान सहित रामदुलारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। सभी ने छात्राध्यापिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राध्यापिकाओं को शैक्षणिक, सामाजिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा, जो उनके भविष्य के शिक्षण कार्य में सहायक सिद्ध होगा।
    user_Hanis Sheikh
    Hanis Sheikh
    हिंडौन, करौली, राजस्थान•
    8 hrs ago
  • हिण्डोन करौली रोड एस आर पंप के पास यातायात पुलिस पर नहीं रुका ट्रक ड्राइवर
    1
    हिण्डोन करौली रोड एस आर पंप के पास यातायात पुलिस पर नहीं रुका ट्रक ड्राइवर
    user_मनोज तिवाड़ी
    मनोज तिवाड़ी
    Journalist Karauli, Rajasthan•
    9 hrs ago
  • दौसा दौसा विधायक दीनदयाल बेरवा ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और बेरोजगार मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। इस अभियान के तहत, विधायक बेरवा ने महेश्वरा खुर्द, महेश्वरा कला,जसोता, बिशनपुरा, काबलेश्वर, सैंथल बोरोदा,चोरडी सहित सैंथल उपखंड के कई गांवों में जनसंपर्क रैलियां निकालीं और ग्राम सभाएं आयोजित कीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। इसे कांग्रेस की एक बड़ी राजनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी ने सांसद, विधायक और पूर्व मंत्रियों को सीधे गांवों में उतारकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है। दौसा जिले की सभी विधानसभाओं में एक साथ यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दौसा को मनरेगा बचाओ आंदोलन का एक मजबूत केंद्र बनाना है। आने वाले दिनों में बड़े जनसमर्थन जुटाकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी है। विधायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा कमजोर हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी इस 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' के माध्यम से सीधे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ेगी। इस अभियान के तहत, सांसद, विधायकों और पूर्व मंत्रियों को विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसका लक्ष्य पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मनरेगा मजदूरों, छोटे किसानों और ग्रामीण बेरोजगारों को एकजुट करना है। यह वर्ग सरपंच से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के चुनाव परिणामों को प्रभावित करता है। कांग्रेस ने मनरेगा को एक प्रमुख मुद्दा बनाकर घर-घर पहुंचने और गांव-गांव में अपने संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई है। 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' को पंचायत राज चुनावों के लिए कांग्रेस की सियासी तैयारी का बिगुल माना जा रहा है। अभियान के दौरान, ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कम मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड संबंधी समस्याओं और काम के कम दिनों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा ,प्रधान प्रहलाद नारायण मीणा, लवाण प्रधान बिना बेरवा, सैंथल मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राजावत, प्रभु नारायण मीणा, दोसा महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे
    2
    दौसा 
दौसा विधायक दीनदयाल बेरवा ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और बेरोजगार मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।
इस अभियान के तहत, विधायक बेरवा ने महेश्वरा खुर्द, महेश्वरा कला,जसोता, बिशनपुरा, काबलेश्वर, सैंथल बोरोदा,चोरडी सहित सैंथल उपखंड के कई गांवों में जनसंपर्क रैलियां निकालीं और ग्राम सभाएं आयोजित कीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला।
इसे कांग्रेस की एक बड़ी राजनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी ने सांसद, विधायक और पूर्व मंत्रियों को सीधे गांवों में उतारकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है। दौसा जिले की सभी विधानसभाओं में एक साथ यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दौसा को मनरेगा बचाओ आंदोलन का एक मजबूत केंद्र बनाना है। आने वाले दिनों में बड़े जनसमर्थन जुटाकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी है।
विधायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा कमजोर हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी इस 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' के माध्यम से सीधे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ेगी।
इस अभियान के तहत, सांसद, विधायकों और पूर्व मंत्रियों को विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसका लक्ष्य पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मनरेगा मजदूरों, छोटे किसानों और ग्रामीण बेरोजगारों को एकजुट करना है। यह वर्ग सरपंच से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के चुनाव परिणामों को प्रभावित करता है। कांग्रेस ने मनरेगा को एक प्रमुख मुद्दा बनाकर घर-घर पहुंचने और गांव-गांव में अपने संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई है। 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' को पंचायत राज चुनावों के लिए कांग्रेस की सियासी तैयारी का बिगुल माना जा रहा है।
अभियान के दौरान, ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कम मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड संबंधी समस्याओं और काम के कम दिनों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस दौरान दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा ,प्रधान प्रहलाद नारायण मीणा, लवाण प्रधान बिना बेरवा, सैंथल मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राजावत, प्रभु नारायण मीणा, दोसा महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे
    user_Mukesh Saini
    Mukesh Saini
    Journalist Sainthal•
    8 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.